Nojoto: Largest Storytelling Platform
professorvivekpa7004
  • 10Stories
  • 51Followers
  • 47Love
    30Views

विवेक पाण्डेय

join me on instagram https://www.instagram.com/

https://www.instagram.com/

  • Popular
  • Latest
  • Video
3007c71ad5da8d0c603b4d4eedba27ae

विवेक पाण्डेय

मैं लिखना चाहता हूं,
तुम्हारे बारे में सब कुछ 
हॅ सब कुछ 
तुम्हारा आना,
हमसे मिलना,
मेरा होना ,
गालो पे पप्पी,
प्यार भरी झप्पी,
किसी का रूठना,
किसी का मानना,
तुम्हारे बारे में दिन भर सोचे जाना,
तेरी गलियों में गश्त लगाना,
जल्दी बुलाना,
देर में आना,
दिन भर बस पगली को फोन लगाना,
ज्यादा तंग करु तो 
शादी नही करूँगी ,और मेरा शांत हो जाना
सबसे आगे रहना दिन भर सतना,
लिखना चाहता हूं, सच.........सच.......
लिखना चाहता हूं कि तुम अब दूर हो,
 बात... भी नही करती
लिखना चाहता हूं,
तुम्हारे और मेरे साथ बिते पल
लिखना चाहता हूं,-२...........
विवेक पाण्डेय
जय हो #मैं #लिखना #चाहता #हूं
3007c71ad5da8d0c603b4d4eedba27ae

विवेक पाण्डेय

मैं लिखना चाहता हूं,
तुम्हारे बारे में सब कुछ 
हॅ सब कुछ 
तुम्हारा आना,
हमसे मिलना,
मेरा होना ,
गालो पे पप्पी,
प्यार भरी झप्पी,
किसी का रूठना,
किसी का मानना,
तुम्हारे बारे में दिन भर सोचे जाना,
तेरी गलियों में गश्त लगाना,
जल्दी बुलाना,
देर में आना,
दिन भर बस पगली को फोन लगाना,
ज्यादा तंग करु तो 
शादी नही करूँगी ,और मेरा शांत हो जाना
सबसे आगे रहना दिन भर सतना,
लिखना चाहता हूं, सच.........सच.......
लिखना चाहता हूं कि तुम अब दूर हो,
 बात... भी नही करती
लिखना चाहता हूं,
तुम्हारे और मेरे साथ बिते पल
लिखना चाहता हूं,-२...........
#जय हो
#विवेक पांडेय #मैं #लिखना#चाहता#हूं
#विवेक #पांडेय
3007c71ad5da8d0c603b4d4eedba27ae

विवेक पाण्डेय

असहाय होने से ज्यादा
 ख़तरनाक होता है 
उम्मीदों का मर जाना 

चोटों पर न मलहम लगाना
 यूं ही बेसुध बस मर जाना।

अपाहिज होने से ज्यादा
 ख़तरनाक होता है 
जीवित सपनों का ढह जाना
ना बनाना आशियां सड़कों पर रह जाना।

खतरनाक नहीं होता
बैशाखियों के सहारे चलना
दिए की तरह जलना।
खतरनाक तो होता है, दिये का बुझ जाना
@vivek panday
#जय हो# #बैशाखी 
सबसे खतरनाक होता है
विवेक पांडेय

#बैशाखी सबसे खतरनाक होता है विवेक पांडेय #जय #कविता

3007c71ad5da8d0c603b4d4eedba27ae

विवेक पाण्डेय

असहाय होने से ज्यादा
 ख़तरनाक होता है 
उम्मीदों का मर जाना 
चोटों पर न मलहम लगाना
 यूं ही बेसुध बस मर जाना।
#Vivekpanday #ख़तरनाक होता है
3007c71ad5da8d0c603b4d4eedba27ae

विवेक पाण्डेय

व्यक्तित्व की अपनी वाणी है जो  जीभ या कलम को छुए बिना ही व्यक्ति को स्पर्श करती है, जय हो

विवेक पांडेय #Love अपनी वाणी

#Love अपनी वाणी #बात

3007c71ad5da8d0c603b4d4eedba27ae

विवेक पाण्डेय

अदम गोंडवी साहब की गजलें

अदम गोंडवी साहब की गजलें

3007c71ad5da8d0c603b4d4eedba27ae

विवेक पाण्डेय

जिस्म क्या है, रुह तक सब कुछ खुलासा देखिए ।
आप भी इस भीड़ में घुसकर तमाशा देखिए ।

जो बदल सकती है इस दुनिया के मौसम का मिज़ाज,
उस युवा पीढ़ी के चेहरे की हताशा देखिए ।

जल रहा है देश, यह बहला रही है क़ौम को,
किस तरह अश्लील है संसद की भाषा देखिए ।

मत्स्यगंधा फिर कोई होगी किसी ऋषि का शिकार,
दूर तक फैला हुआ गहरा कुहासा देखिए । #Dreams अदम गोंडवी

#Dreams अदम गोंडवी

3007c71ad5da8d0c603b4d4eedba27ae

विवेक पाण्डेय

कभी तो मिलने आओ,
पाबंदियां शहर में है ख्वाबों में नहीं। #मिलने आओ
3007c71ad5da8d0c603b4d4eedba27ae

विवेक पाण्डेय

एक हाथ

दीवारों पर चिपके गोली के छर्रे 
और सड़कों पर बिखरे जूतों की भाषा में एक दुर्घटना लिखी गई है
 सब भाग खड़े हुए लेकिन मैं एक हाथ से 
  युद्ध करता रहा।

विवेक पांडेय #Wish  एक हाथ

Wish एक हाथ #कविता

3007c71ad5da8d0c603b4d4eedba27ae

विवेक पाण्डेय

मैं नहीं लिखता वेदना के गीत कोई,
एक विरहिणी है भीतर वह रोने लगती है मैं गा देता हूं और गीत बन जाते है।

हां मुख भी है मेरे मगर न जाने क्यों उनसे आवाज नहीं आती।

मैं नहीं कहूंगा अपने हाथों को अकेला कभी,
अपने जरूरत के सारे काम मैं एक ही हाथ से कर लेता हूं , हा नहीं कहूंगा अकेला कभी

खा सकता हूं मैं खुद से भी ,
मगर जब मां खिलाती है तो पेट भर जाता है
हां मगर लोग कहते हैं मेरे एक ही हाथ है।

अब तो मैं अनंत आकाश में खोने जा रहा हूं
मगर दोनों हाथ वालों से कहना चाहूंगा
विजयी होने पर तुम अपने विजय का प्रमाण एक ही हाथ उठाकर , मुट्ठी बांधकर देते रहोगे , देते रहोगे,  देते रहोगे । #Star विकलाँग

#Star विकलाँग

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile