Nojoto: Largest Storytelling Platform
shankargambhir1681
  • 36Stories
  • 108Followers
  • 472Love
    619Views

Shankar Gambhir

Writer, Lyricist, Actor & Director

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
343b07e30e526663e242ed9192db5edf

Shankar Gambhir

मेरे बारे में कोई राय ना कायम करना,
मेरा वक्त बदलेगा,तुम्हारी राय बदलेगी,

©Shankar Gambhir
  #SAD #Love #Poetry #Shayari

#SAD Love Poetry #Shayari

343b07e30e526663e242ed9192db5edf

Shankar Gambhir

उसके पास नमक था,मेरे पास जख्म गंभीर,
मैं उस तक न पहुंच पाया,वो मुझको न छू सकी

©Shankar Gambhir
  #Nightlight #SAD #Love #Dard
343b07e30e526663e242ed9192db5edf

Shankar Gambhir

वो हंसीं थी या रात भर एक चांद का साया रहा,
उसकी पलकों का उजाला मेरी पलकों पर छाया रहा,
अधरो ने अधरो सा साथ न छोड़ा,
वो मुझ पे छाया रहा,मैं उसमे समय रहा

©Shankar Gambhir
  #चांद #लव #Romance #
343b07e30e526663e242ed9192db5edf

Shankar Gambhir

शंकर गंभीर

©Shankar Gambhir
  #शायरी #Poetry #SAD #लव
343b07e30e526663e242ed9192db5edf

Shankar Gambhir

कहने को कितनी बातें है,
पर लब यूं खामोश है,
ये प्यार है या है पागलपन,
हरसू तेरी आगोश है,
तेरी मदहोश निगाहें गंभीर,
दिल शराबी है मदहोश है

©Shankar Gambhir
  #शायरी #Poetey #लव
343b07e30e526663e242ed9192db5edf

Shankar Gambhir

मेरेसीने में एक बात अटकी थी,
क्योंआज होंठो पे आने लगी है,
तू बेवफा है, मुझे पहले से पता था,
तू अपना असली रंग दिखाने लगी है,
कोई दुख नहीं, अफसोस नही, गम नही,
ये क्या बात है, जो मुझे रुलाने लगी है

©Shankar Gambhir
  @Sad#alone#दर्द #tears

@Sadaloneदर्द #tears

343b07e30e526663e242ed9192db5edf

Shankar Gambhir

जीना तेरे बिना जीना, ऐसे लगे है जीना,
जैसे हम प्यासे हो,और पड़े समुंदर पीना,

"शंकर गंभीर" #तन्हाई #जुदाई #SAD #alone 

#lostinthoughts
343b07e30e526663e242ed9192db5edf

Shankar Gambhir

अब रहेगा तेरा अक्स मेरी आंखो में,
सदा रहेगा हमारा प्यार ज़िंदा बातों में,
किसी फूल की मुझे जरूरत नहीं "गंभीर",
तू महकती है सदा जान मेरी सांसों में, #sad_shayari #Love #Shayari
343b07e30e526663e242ed9192db5edf

Shankar Gambhir

आमने-सामने वो गुलज़ार है, मै गंभीर हूं, 
मैंने आज फैसला किया,
शायरी की कमर तोड़ दो,
दर्द को शब्दों में छुपा दो, 
चलो, आज कुछ लिखकर,
कलम को थका दो, 
कल रात एक सपना देखा,
कौन था जिसको अपना देखा, 
वो साथ मेरे पास थी, 
जाने क्यों फिर भी उदास थी,
जब  तक साथ रहे, साथ हंसे,
हम साथ मै रोते भी थे,
वो चादर जो प्यार की निशानी थी,
साथ में अश्कों से भिगोते भी थे,
कभी तेरा रूठ जाना,
 कभी मेरा रूठ जाना,
कभी प्यार से मुस्कुराना,
ये क्या था, अगर प्यार नहीं था,
हम क्यों साथ थे, अगर एतवार नहीं था,
साथ जीने की कसमें,साथ मरने के वादे,
वो कसमें झूठी थी, या झूठे थे इरादे,
कहानी ये बहुत सिलसिलेवार है,
दुनिया मशरूफ है, गमख्वार है,
चलो चंद शब्दों में निपटाते है,
आओ हम फिर से करीब आते है,
तुम जान हो मेरी, तुम मेरा जीवन,
मेरी आंखे है आज भी  तेरा दर्पण,
तुम मेरी खुशी, तुम मेरी तकदीर हो,
हां स्वीकार है, तुम जान - ए गंभीर हो,

     "शंकर गंभीर" #love#aamnesamne
343b07e30e526663e242ed9192db5edf

Shankar Gambhir

बहुत दिन बाद इस दिल में एक तमन्ना जागी, 
बहुत दिन बाद दिल के कोने में शायरी ने करवट ली, 
चलो, आज की रात झगड़ा करते है, लड़ाई करो,
मै गुस्से में मुंह फेरकर सोता हूं, तुम दीवार को देखो,
बीच में तकिए की दीवार बनाओ, हम झगड़े में है
दुनिया को दिखाओ, बोलचाल बन्द है , झगड़ा है,
घर पे दुश्मन आ गया, तुमने जांच की, तुम लड़ने लगी,
तुमने दुश्मन भगा दिया, लेकिन, कुछ मत बोलो, 
हमारा झगड़ा है, तुम नाराज हो, मै नाराज हूं, 
सब सो गए, सब सपने में है, तुम्हारे सामने दीवार है,
पलटकर देखो, तुमने किससे मुंह फेरा था , देखो,
तुम्हारे पीछे तुम्हारा पति मुस्करा रहा है, प्यार से,
आंखो में आंसू लिए, बाहें फैलाए, तुम्हें देख रहा है,
मेरी जान जिद्द मत करो सीने से लग जाओ, 
आलिंगन दो, चुम्बन करो, इतराओ, इठालाओ,
लेकिन, मान जाओ, क्योंकि, हम झगड़े मै है,,,,

                       "शंकर गंभीर" #Worldhabitatday
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile