Nojoto: Largest Storytelling Platform
pragyakarn3743
  • 14Stories
  • 3Followers
  • 108Love
    321Views

Pragya Karn

  • Popular
  • Latest
  • Video
3ffa3cacf5e4e1e19dbda67b441ee5c9

Pragya Karn

भीड़ में एक अजनबी का सामना अच्छा लगा ,
चुपके से उसका एक झलक देखना अच्छा लगा ,
उसके होठों पे एक हंसी का आना अच्छा लगा ,
उसे देख आँखो में एक चमक का आना अच्छा लगा ,
किसी से बात करते करते उसका जिक्र होना अच्छा लगा ,
कहते कहते कुछ किसी का सोचना अच्छा लगा , 
भीड़ में एक अजनबी का सामना अच्छा लगा ......

©Pragya Karn #tereliye #nojoto❤ #poem✍🧡🧡💛 #love❤️

#tereliye nojoto❤ poem✍🧡🧡💛 #Love❤️ #love❤️

3ffa3cacf5e4e1e19dbda67b441ee5c9

Pragya Karn

White 

मां क्या कैसे क्यूं रखूं तुम पर छंद तुमने रचा, 
गढ़ा मुझको, हूं मैं तुम्हारी ही निबंध ,,

जन्नत का हर लम्हा दीदार किया  ,
गोद मे उठाकर जब मॉ तुने प्यार किया ,

मां तेरी ममता का दरिया इतना गहरा कि कोई थाह नहीं, 
होते हैं दिल में हजारों चोट मगर, मुंह में ईक आह नहीं ,,

मां क्या कैसे क्यूं रखूं तुम पर छंद तुमने रचा, 
गढ़ा मुझको, हूं मैं तुम्हारी ही निबंध .....

©Pragya Karn
  #mothers_day #Nojoto # Poem #Poetry
3ffa3cacf5e4e1e19dbda67b441ee5c9

Pragya Karn

बिछ चुकी  है बिसाते फिर से ,
फिर नया अब एक खेल होगा,
 कुर्सी बदलेगी या बदला कोई चेहरा होगा ,
फिर नया अब एक खेल होगा ....
सब के आगे अब हाथ जुड़ेंगे ,
गर्दन शीश भी अब डट के झुकेंगे ,
मुख से केवल अब फूल की बरसाते होंगी ,
वादों के फिर से नए मेले लगेगे,
फिर नया अब एक खेल होगा .....
आंखों में नई आशाएँ होगी ,
नित नई अभिलाषाएं होगी ,
फिर नया अब एक खेल होगा ....
आगे पीछे नारों की जयकार होगी ,
चमचों के सहारे होंगे ,
सबको अब ये एहसास होगा ,
हर व्यक्ति अब ख़ास होगा ,
फिर नया अब एक खेल होगा ...
फिर आएगी परिणाम की घड़ी ,
फिर सबके बहाने होंगे ,
जनता फिर मुनहार करेगी ,
नेताओ के द्वार पड़ेगी ,
नेता जी के होंगे जब सबके सामने ,
जाने कितने उनके बहाने होंगे ,,
फिर हमको मत का महत्व समझ आएगा ,
फिर नया अब एक खेल होगा .....
फिर नया अब एक खेल होगा ...

©Pragya Karn #nojotapp # chunav#poem #poetry

#nojotapp # chunavpoem #Poetry

3ffa3cacf5e4e1e19dbda67b441ee5c9

Pragya Karn

एक और लड़की पराई हो चली ,
एक और घर सुना हो चला ,
वो बुलबुल अब पंख फैला उड़ चली है,
मां बाप के घर को सुना कर चली है,
ये जग की जाने कौन सी रीत है ,
जाने क्यों ऐसा होता है ,
जिस घर से घर को समझा ,
जिस घर में बचपन बीता,
उस घर ही जाने को ,जाने क्यों सबसे पूछना पड़ता है, 
जाने ,उस घर को क्यों छोड़ना पड़ता है ..... 
जाने ,उस घर को क्यों  छोड़ना पड़ता  है .....

©Pragya Karn
  #nojohindi #Girlslife #poem✍🧡🧡💛 #poetry❤

#nojohindi #Girlslife poem✍🧡🧡💛 #Poetry#poetry❤

3ffa3cacf5e4e1e19dbda67b441ee5c9

Pragya Karn

सुनो, दो पल करीब बैठो ज़रा तुम मेरे ,
तुमसे कुछ गुफ्तगू करनी है,, 
सुकुन है तुमसे हर दिन, तुमसे हर शाम मेरी सुहानी है .....
है तो तुझसे सात जन्मों का रिश्ता लेकिन,
मिले तू अगले जन्म में भी यही है रब से मांगा,,
मेरी हर एक दुआ में तू शामिल है ,
तुम मेरी जिन्दगी हो बस तूझे ये बताना है ,,
सुकुन है तुमसे हर दिन, तुमसे हर शाम मेरी सुहानी है ........

©Pragya Karn
  #romanticstory #nojoto#poem #poetry #poetry

#romanticstory nojoto#poem poetry poetry

3ffa3cacf5e4e1e19dbda67b441ee5c9

Pragya Karn

आज चाँद को छू कर हमने ये संदेश दिया है ,,
मंगल पर तो पहले पहुंचे थे, 
अब चांद पे विजय भी कर लिया ,
आज उम्मीद हो गई पूरी,
चांद की जमीं पर जब उतरा चंद्रयान,
इसरो ने  जो था प्रण लिया वो  कर दिखाया है ,,
चंद्रयान-3 की लैंडिंग कराकर
चांद पर भारत का झंडा लहराया है ,,
चांद पर उतरा भारत ,
अब दुनिया में चमकेगा हिंदुस्तान का सूरज ,
अब दुनिया में चमकेगा हिंदुस्तान का सूरज .......

©Pragya Karn
  #chandrayaan3 #Poetry #quotes # #Proud_Moment #india🇮🇳 #india❤

#chandrayaan3 #Poetry #Quotes # #Proud_Moment india🇮🇳 india❤

3ffa3cacf5e4e1e19dbda67b441ee5c9

Pragya Karn

मुझसे किया, हर एक वादा निभाओवोगे ना? 
मैं ना बुलाऊं तुम्हें, फिर भी मेरे पास आओगे ना? 
जब जब तुम रूठोगे, मैं हंस कर मना लुंगी,
 यदि मैं रूठ गई एकदफा तुमसे, तो मुझे सीने से लगाओगे ना? 
हा, मानती हूं थोड़ी नादान हूं मैं ,
पर तुम मुझे प्यार से समझाओगे ना?
मुझे तुमसे महंगे तोहफे की ख्वाइश नही ,, बस 
तोहफे में थोड़ा सा वक्त लाओगे ना ? 
जो थक जाऊं दुनियां की बातो से,
दो पल के लिए गले लगाओगे ना ?
लोग कहते है प्यार हमेशा साथ  नहीं देता,
सुनो, लोगों की ये बातें झुटलाओगे ना ? 
ताउम्र का साथ न सही,
जबतक हो साथ निभाओगे ना ? 
मुझसे किया, हर एक वादा निभाओवोगे ना?

©Pragya Karn
  #ranveerdeepika #poerty #nojoto❤ #love❤

#ranveerdeepika #poerty nojoto❤ love❤ #Poetry

3ffa3cacf5e4e1e19dbda67b441ee5c9

Pragya Karn

गुस्सा हम भी बहुत करते हैं ,,
किन्तु  मुझे तेरे चेहरे पे मायूसी पसंद नहीं,,
ऐसा नहीं है मुझे नाराज़ होना नहीं आता,, 
नाराज होना मुझे भी आता है,, 
पर, क्या करे तुझसे  बात किए बगैर रह  भी नहीं सकते,, 
चाहे तो तुम ,,,,
इसे  मेरी कमजोरी समझ लो, या मेरी लापरवाही कह लो,, 
किंतु ये भी सच है की ,,
लापरवाह मैं लाख सही पर,
तुझे तकलीफ में मैं देख नहीं सकती ,,
अगर तेरी खुशी मुझसे दूर रहने में है ,,
 तो तेरे लिए ये भी कर सकती हूं मैं ,,,
क्योंकि एक सच ये भी हैं की 
दूर चाहे कितना भी रहूं मैं तुझ्से,, 
मगर तुझे  प्यार किये बगैर रह नहीं सकते .........

©Pragya Karn
  #Nojoto #poem #Poetry #shyari #Mood #mayusi #Happiness #Quote
3ffa3cacf5e4e1e19dbda67b441ee5c9

Pragya Karn

मैंने औरों की तरह कोई व्रत  नहीं रखा तेरे लिए,,
हां माना ,,मैंने औरों की तरह कोई व्रत नहीं रखा तेरे लिए  ,,
किंतु ,,,
मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते वक़्त,,
मन ही मन तेरे लिए शिद्दत से दुआएं पढ़ते वक़्त,,
 मंदिर की चारों ओर परिक्रमा करते वक्त ,,
उम्मीदें भरी आँखों से हाथ जोड़ भगवन को तकते वक़्त,, 
मन्नत का धागा हाथ में लिए,,
 बाँध सुकूँ तुझे ये मन हीं मन सोचकर मंदिर से लौटते वक़्त,,
 रब को अपनी अरदास सुना मंदिर से गुजरते वक्त ,,
चांदनी रात में चांद को एकटक देखते वक्त,,
तेरे लंबी उम्र की दुआ के साथ साथ,,
 तेरे होठों की मुस्कान की दुआ की है मैने .....
तेरे होठों की मुस्कान की दुआ की है मैने .......

©Pragya Karn  #nojohindi #poetry🖤 #quotes #MANNAT❤

#nojohindi #Poetry🖤 #Quotes MANNAT❤

3ffa3cacf5e4e1e19dbda67b441ee5c9

Pragya Karn

बेशक घनेरी रात में, अन्धेरों की मनमानी है,,
 पर दीयों ने भी तो, अंधेरा चीरने की ठानी है.....

रात भर का जो भी, जलते दीयों का संघर्ष है ,,
घोर निराशाओं के ऊपर, आशाओं का स्पर्श है,...

त्रिदेवी ने अपने लोक से भेजे 1-1 सदस्य हैं,, 
गणपति, लक्ष्मी व सरस्वती जी का सामंजस्य है....

बुद्धि दाता गणेश जी आये शिव शंकर के धाम से,, 
ब्रह्मलोक से सरस्वती आई, लक्ष्मी बैकुंठ धाम से.....

ज्ञान, बुद्धि, धन मिलकर जब एकत्र हो जाते हैं,, 
सद्भाव, सद्बुधि से धन कमाकर सत् पुरुष बन जाते हैं....

जो भी बाँटे ज्ञान वैभव, उसी का जगत में वन्दन है,,

दीपपर्व पर आप सभी का खूब खूब अभिनंदन है.....🪔🪔🪔

©Pragya Karn #Diwali #nojohindi #dipotsav #Happiness #Festival #festivevibes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile