Nojoto: Largest Storytelling Platform
renukumari6377
  • 127Stories
  • 32Followers
  • 1.7KLove
    9.7KViews

Renu Kumari

मुझे कविता लिखना पसंद है..!😊

  • Popular
  • Latest
  • Video
46b672b3f3271cb06ca7de5e266992c4

Renu Kumari

खुला आसमां 
मैं और तुम
और प्यार बेशुमार
बदले न कभी ए इश्क-ए-दास्तां।

©Renu Kumari
  #atthetop
46b672b3f3271cb06ca7de5e266992c4

Renu Kumari

तुझे मूङकर देखा था मैने,
तुम ने तो देखा भी नहीं,
जाने कहां की जल्दी थी तुम्हे
और मैं तबतक देखती रही..
जबतक तुम नजरों से ओझल न हुए। 
रेनू कुमारी-✍️

©Renu Kumari
  #snowmountain
46b672b3f3271cb06ca7de5e266992c4

Renu Kumari

46b672b3f3271cb06ca7de5e266992c4

Renu Kumari


तुम्हारी बांहौं में हूं
ये लम्हा ख्त्म न हो..
बहुत तड़प कर ,रह गये थे हम
नाराज़गी की उमर  लंबी क्यों रही
रोज मरकर, जिंदा होने की सबुत देते रहे हम
अब पास होकर, दूर मत जाना..
इस बार जुदा हुए, तो..
मेरे साथ ही  ख़त्म होगा ये फसाना।!
तुमहारी.बांहों में हूं..
ये लम्हा ख़त्म नहो...!!
रेनू कुमारी-✍️

©Renu Kumari
  #yaadein
46b672b3f3271cb06ca7de5e266992c4

Renu Kumari

हे कृष्णा तुम आओ इस धरती पर
बिचलित हैं सब नारी
जब पांच पति के रहते 
असहाय रही द्रोपदी बेचारी!
तुम ही आन लाज बचाए
एक भ्राता से आषा न्यारी।
हे कृष्ण तुम आओ धरती पर
बिचलित हैं सब नारी
कैसे तुम्हे संदेस भेजे,
कैसे जाएगी बीपदा भारी
नारी की काया को कामूक निगाहे घुरे,
आंखे उसकी अंधी करो
दण्ड दो उसे 
हे दण्डाधीकारी।!
हे कृष्ण तुम.आओ इस धरती पर!
बिचलित हैं सब नारी।
रेनू कुमारी✍️

©Renu Kumari
  #janmashtami
46b672b3f3271cb06ca7de5e266992c4

Renu Kumari

हे कृष्ण ,आज हम तेरी शरण आए 
अब तुम ही मेरा करो सहाय।

©Renu Kumari
46b672b3f3271cb06ca7de5e266992c4

Renu Kumari

हे गुरु मुझे ज्ञान देना
मेरे जीवन से अंधेरा दूर कर,
गुरु होने का अर्थ साकार करना।
हे गुरु मुझे ज्ञान देना
मैं मूढ़ हूं,मूढता मेरी दूर करना
बुद्धि, विवेक,संयम
इन का भी अध्ययन कराना
कोई बिषय न रह जाए  बाकी
मुझे सम्मत ज्ञान देना
जब मैं सिक्षीत हो जाउं..
तो मुझसे उचित गुरुदक्षिणा लेना।

©Renu Kumari
46b672b3f3271cb06ca7de5e266992c4

Renu Kumari

मैं कहां रहा पहले जैसा,
आए ,चाहे मौसम कैसा,
अब तन्हा ही जिना है ताउम्र 
अब किसी की आने की उम्मीद नहीं।
और न मैं कहीं जा रहा
मुझे मेरे हालात पर छोड़ दो
मैने खुद को बंजर बनाया है
गद्दारों की भीड़ से निकल,
मैने तन्हा जीवन को ही अपनाया है।
रेनू कुमारी-✍️

©Renu Kumari
  #Sukha
46b672b3f3271cb06ca7de5e266992c4

Renu Kumari

मैं वो शाख बन गया हूं..
जिसपे कभी बहार न आए।
तुम क्या गए..जिंदगी से,
मुझे पता नहीं चलता,
कब पतझङ आया,कब बसंत आए। 

रेनू कुमारी✍️

©Renu Kumari
  #Sukha
46b672b3f3271cb06ca7de5e266992c4

Renu Kumari

अब उपरवाले  पे छोड़ दिया जिंदगी के फैसले
जितना गम दे ,जितनी खुशी दे..
अपना लूंगी..मन ही मन।

रेनू कुमारी-✍️

©Renu Kumari
  #Chhavi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile