Nojoto: Largest Storytelling Platform
champchamp4863
  • 19Stories
  • 9Followers
  • 188Love
    125Views

बाघी कलम

मेरे शब्द मेरा व्यक्तित्व, कटु परन्तु गलत नहीं। ' बलिदान परमो धर्म ' भारतवासी 🇮🇳🇮🇳🇮🇳

  • Popular
  • Latest
  • Video
4983eb51c9a8bae4b295dc525af3c40e

बाघी कलम

Let'em win what may come,
I'll win and shut mouth of some,
What if i was weak when I was born
My hustle make me strong more than a Strom




                                                    #baghi #alonesoul
4983eb51c9a8bae4b295dc525af3c40e

बाघी कलम

मंदिरों को बे मूरत,
 मस्जिदों को बिना चादर के देखा है,
खुदा से मुलाकात हो जाती है,
इंसान को एक अरसे से नहीं देखा है ।
तुम लाख बातें बना लो अपनी बेगुनाही की,
मेरी आंखो ने जितना देखा है सही देखा है।


#baghi #ShiningInDark
4983eb51c9a8bae4b295dc525af3c40e

बाघी कलम

चौकसी सरहद पे उसकी भी जरूरी है,
घर बैठे ही हो रही हर ख्वाहिश पूरी है।
उसके भी हाथ राह तकते है किसी की,
कलाई में राखी की मनसा उसकी अधूरी है।


#baghi चौकसी सरहद पे उसकी भी जरूरी है,
घर बैठे ही हो रही हर ख्वाहिश पूरी है।
उसके भी हाथ राह तकते है किसी की,
कलाई में राखी की मनसा उसकी अधूरी है।
#baghi #Nojoto #nojotonews 
#rakshabandhan

चौकसी सरहद पे उसकी भी जरूरी है, घर बैठे ही हो रही हर ख्वाहिश पूरी है। उसके भी हाथ राह तकते है किसी की, कलाई में राखी की मनसा उसकी अधूरी है। #baghi #nojotonews #rakshabandhan

4983eb51c9a8bae4b295dc525af3c40e

बाघी कलम

#KargilVijayDiwas बड़ी बड़ी बातें करते हो
कभी खुद को आजमा के देखो,
उस फौजी की जगह खड़े हो
सीने पे गोली खा के देखो।
कॉफी मग हाथ में ले के
बक बक करना आसान है साहब,
जहां मौत का बसेरा हो
वहां कभी खुद जा के देखो ।


                              #baghi #kargilvijaydiwas 
#baghi #Nojoto #nojotonews 
#Talk #poem #Quote
4983eb51c9a8bae4b295dc525af3c40e

बाघी कलम

उसकी जुल्फों की छांव में सोए थे क्या,
समुंदर सी उसकी आंखो में खोए थे क्या।
क्या माजरा है आंखो सुर्ख लाल हैं तुम्हारी
सच बताओ उस बेवफा के लिए रोए थे क्या ?

ये दस्तूर है, कहीं खुशी तो कहीं गम है,
पलट के देख तो सही हंसने वालों की भी आंखे नम है,
सब कुछ तो किसी को भी हासिल नहीं,

उसकी जुल्फों की छांव में सोए थे क्या, समुंदर सी उसकी आंखो में खोए थे क्या। क्या माजरा है आंखो सुर्ख लाल हैं तुम्हारी सच बताओ उस बेवफा के लिए रोए थे क्या ? ये दस्तूर है, कहीं खुशी तो कहीं गम है, पलट के देख तो सही हंसने वालों की भी आंखे नम है, सब कुछ तो किसी को भी हासिल नहीं, #Poet #Dil #poem #Talk #nojotonews #baghi #dilbechara

4983eb51c9a8bae4b295dc525af3c40e

बाघी कलम

खुरदुरे उनके हाथों में भी
 नर्मी को महसूस किया है,
वो पिता हैं साहब
 उनकी डांट में भी दुलार महसूस किया है।


#बाघी #father 
#baghi #Love #Poet #Hindi #jazbaat #Dil
4983eb51c9a8bae4b295dc525af3c40e

बाघी कलम

शहीद भगत सिंह ए खुदा,
 हर जनम ये वतन मेरे नाम कर देना ।
मुझे तिरंगे में लिपटा देख रोना नहीं बापू,
सीना चौड़ा करना अपना और सैल्यूट कर देना।



             #baghi #Deshbhakti 
#baghi 
#India
4983eb51c9a8bae4b295dc525af3c40e

बाघी कलम

सुकून की तलाश में कुछ इस कदर खो गए हैं,
सुकून से बैठे भी ना जाने कितने बरस हो गए है।

          #baghi #peace
4983eb51c9a8bae4b295dc525af3c40e

बाघी कलम

माँ मुझे भी फौजी बनने दो
 सीना मेरा भी तनने दो
वतन को घूरती हैं जो आंखे
उनके लहू से हाथ मेरे भी सनने दो ।
             #बाघी #बाघी
4983eb51c9a8bae4b295dc525af3c40e

बाघी कलम

Impossible  दिल में भर के हौसला चल सोया भाग्य भी जागेगा,
चुनौतियों की इस दौड़ में तू सबसे तेज़ भी भागेगा।
ले के हौसला कदम तो रख के देख,
सूरज  जुगनू से रोशनी उधार  भी मांगेगा
                     #बाघी #बाघी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile