Nojoto: Largest Storytelling Platform
sonalisingh0659
  • 417Stories
  • 6.4KFollowers
  • 10.9KLove
    44.1KViews

Avyaana

दुनिया की रिवायतों से चूर हूँ,पर आज भी, खुद में मुकम्मल खुद का गुरुर हूँ।।"

https://instagram.com/avya_ana?igshid=ZDdkNTZiNTM=

  • Popular
  • Latest
  • Video
553850150d0b182a9102cad5cf90fec7

Avyaana

रेत सी फिसल रही है....जिंदगी मेरे हाथों से
डरने लगी हूं मैं अपने ही जज्बातों से
सन्नाटों में सुकून की तलाश कर रही हूं
अब मैं अपने आस्तित्व पर ही सवाल कर रही हूं.....

©Avyaana
  #Path #Nojoto
553850150d0b182a9102cad5cf90fec7

Avyaana

कभी कभी मुझे खुद के साथ बैठने को दिल करता है
कभी कभी मुझे खुद को समझने को दिल करता है
ये दुनिया मुझे न करे स्वीकार शायद,
मगर मुझे खुद को गले लगाने का दिल करता है
मुझे दुनिया की भीड़ में खो जाने का दिल करता है
मुझे मुझको ही पाने का दिल करता हैं
मुश्किल बहुत है ,खुद को समझ पाना
मगर अब इस मुश्किल को सुलझाने का दिल करता है
सुना है मैने,बोलती हैं आंखें
मुझे मेरी ही आंखों से कहानी सुनने का दिल करता है
थक गई हूं मैं ,अपने विचारों की दौड़ से
मुझे अब इन्हें लोरी सुनाकर सुलाने का दिल करता है

©Avyaana
  #outofsight #nojofamily #Nojoto
553850150d0b182a9102cad5cf90fec7

Avyaana

कैसी हो?

     ठीक हूं.......
(न जाने कितने अनकहे जज़्बात इस एक लाइन में ही दफन हो जाते है)

©Avyaana
  #Nojoto #jajbat #alone
553850150d0b182a9102cad5cf90fec7

Avyaana

तुम मेरे पास न होकर भी ,
मेरे ही पास हो
 जरा सोचो!
तुम मेरे लिए कितने खास हो❤️

©Avyaana
  #Love #mohabbat #ख्याल #Nojoto #nojoto❤
553850150d0b182a9102cad5cf90fec7

Avyaana

आसमानों का खालीपन ,अगर किसी के दिल में उतर जाए तो क्या बात हो
कोई मुझे भी मुझसा चाहे तो क्या बात हो
सूरज को गुरुड़ है ,अपनी तपिश पर
अगर उसे चांद सी शीतलता मिल जाए तो क्या बात हो

©Avyaana
  #Love #Care 
#Life #Nojoto #जिंदगी #mohabbat  spicy_emotions (shubham shah) Deep Shikha ✍️w_vishwakarma Vineet Kumar Puja Verma

Love #Care Life #जिंदगी #mohabbat spicy_emotions (shubham shah) Deep Shikha ✍️w_vishwakarma Vineet Kumar Puja Verma

553850150d0b182a9102cad5cf90fec7

Avyaana

जब अपने घरों से दूर,एक छोटे से कमरे को ,
तुम अपना घर बना लेते हो,
दोस्तों से थोड़ी कम बातें
और किताबों से घंटो बतियाना सीख जाते हो
जब तुम्हे अपने सपने से इश्क हो जाता है
और जब घंटो किताबों में सर खफाना ,
तेरी मजबूरी नहीं,बल्कि जुनून बन जाता है 
तब तू हर पल अपने सपनों के  करीब होता जाता है
मगर,.....मगर जब तुझे अपनों की याद आती है
आंखों के आसूं से किताबों के पन्ने जब भींग जाती है
और तब,,तब तू जैसे खुद को समझाता है
बस कुछ पल की बात है,
ये दिलासा जब तू खुद को खुद से ही दे जाता है
तब तुझे मालूम भी नही पड़ता ,,
कि तू कितना सबल होता जाता है
मगर,जब तुझे याद आए अपनों की
जब तू बाते करना चाहे,अपनों से अपने सपनो की
तो थोड़ा उनसे जरूर बतियाना
माना कि आसमान तेरा होगा,
मगर अपनी जमीं से दिल लगाना न भूल जाना
ये जिंदगी है,कभी राहें पथरीली,तो कभी आसान भी मिलेंगे
मगर मेहनत कर,,,,
 देखना तेरी मेहनत से,बंजर जमीं में भी फूल खिलेंगे
 थोड़ी परेशानी है ,थोड़ा है अंधियारा
 कल सब सही होगा,आएगा एक नया सबेरा
 हिम्मत रख एक दिन सब सही होगा
 मेहनत करता जा....
 देखना जो तू चाहता है ,एक दिन वही होगा

©Sonali Singh #Student #Study #studentlife #Nojoto
553850150d0b182a9102cad5cf90fec7

Avyaana

तुम मुझे छोड़ क्यों नही देते 
जब मैं खुश हूं तेरे बिना ही
तो मेरी खुशी में तुम भी खुश क्यों नहीं हो जाते
तुम मुझे छोड़ क्यों नहीं देते

©Sonali Singh
553850150d0b182a9102cad5cf90fec7

Avyaana

आसूं सिर्फ मर्द ही नही,औरतें भी छुपाती है
रोती किसी और वजह से है
और अपने बच्चों को वजह वो , मामूली सा बताती है
आंसू सिर्फ मर्द ही नही, औरतें भी छुपाती है
घर की लाडली,न जाने कब इतनी बड़ी हो जाती है
भरी सी आवाज में,
कुछ नही मां बस थोड़ी सर्दी है
कहकर अपने ही ससुराल का मान बचाती है
किसी की न सुनने वाली,न जाने कितने तानें सह जाती है
अपने आसुओं को भी,न जाने कैसे पी जाती है
आंसू सिर्फ मर्द ही नहीं,औरते भी छुपाती है
मर्द तो गुस्सा दिखा सकते है,
मगर औरत सहनशीलता की देवी बनाई जाती है
एक सांचे में ढलने को,
न जाने उसकी वास्तविकता क्यों छीन ली जाती है
उसके आंसू को भी,न जाने क्यों कमतर आंका जाता है
मर्द रोए तो हाय तौबा,
और औरतों को तो आदत है छोटी बातों पर रोने की ,ये न जाने क्यों सिखाया जाता है
औरतों के हाथों में चूड़ियों को पहनाकर,
उन्हें कुछ यूं सजाया जाता है
जाओ जाके चूड़ियां पहन लो,
मर्दों के लिए ये गाली बनाया जाता है
हमने औरतों को सहनशीलता की प्रतिमूर्ति बनाया है
तो, मर्दों को अपने एहसासों को दबाना क्यों सिखाया है
हमने किसी को सिर्फ मुस्कुराना ,
तो किसी को खिलखिलाना सीखाकर,
हसीं में भी ये फर्क क्यों बनाया है,
क्यों हमने मर्द और औरत को ,
एक सांचे में ढाल दिया है
क्यों हमने मर्द में औरत और ,
औरत में मर्द को अपनाने से इंकार किया है
क्या कभी आपने खुद से ये सवाल किया है
तो अब ,सबको अपने एहसासों को जीने का हक देते है
अपनी दकियानूसी सोच को,अब बस
किसी पुराने संदूक में रख देते है
एक ऐसा जहां बनाते है, जहां औरतें भी मर्दो के आंसू पोछे
और मर्द औरत के कंधे पर सर रख रोने में तनिक न सोचे
क्युकी औरतों के कंधे भी मजबूत हो सकते है
और एक दूजे को संभालना ,
एक सच्चे रिश्ते के सुबूत हो सकते है।।

©Sonali Singh #Love #Care #equality #आंसू #प्यार #रिश्ते #Nojoto
553850150d0b182a9102cad5cf90fec7

Avyaana

कभी कभी इंसान बेवजह हसता है,
और ये हंसी उसके आसुओं को छुपाने का जरिया होती है,कभी कभी इंसान हार जाता है, अपनों से,सपनों से ,रिश्तों से ......कभी कभी तो खुद से भी,
बहुत अकेला होता है वो शख्स,
जो भीड़ में भी रहकर तन्हा रहता हो 
जो खिल खिलाकर हंसते हंसते अचानक खामोश हो जाता हो,जिसकी सुजी आंखे तो दुनिया ने देखी हो,
मगर जिसके आसुओं की गवाह वो सिर्फ खुद हो
एक ऐसा शख्स जिसके हंसने की वजह सिर्फ खुशियां बिखेरना हो,और गम की वजह किसी को पता न हो
एक ऐसा शख्स ,जो हर दिन टूटकर खुद को जोड़ता हो
और फिर किसी अपने के हाथों ही टूट सा जाता हो
एक ऐसा शख्स जिसकी छलावे की मुस्कान सबको दिखती हो,
मगर उसके आंसुओ का कोई हमराज न हो
तो ,
अगर आप किसी ऐसे शख्स को जानते हो 
तो ख्याल रखो उनका
क्युकी 
जरूरत है इस दुनिया को ऐसे इंसानों की
जो किसी के मुस्कुराहट की वजह बन पाए।।

©Sonali Singh #fakesmile
553850150d0b182a9102cad5cf90fec7

Avyaana

ये  इश्क आखिर क्या है...
किसी के लिए दोस्ती है
किसी के लिए सबसे प्यारा रिश्ता
तो किसी के लिए,
जिंदगी भर का मलाल है
ये इश्क आखिर क्या है
किसी के लिए,सुकून है
तो किसी के लिए बेचैनी
किसी के हर सवाल का जवाब है
तो किसी के लिए ,
जिंदगी का सबसे बड़ा सवाल है
ये इश्क आखिर क्या है
किसी के लिए मंजिल है 
तो किसी के लिए,
 बस एक पड़ाव है
ये इश्क आखिर क्या है
किसी के लिए ख्वाब है
तो किसी के लिए हकीकत है
किसी के लिए जिंदगी है
तो किसी के लिए मौत से बद्तर है
ये इश्क आखिर क्या है

ये इश्क एक अनसुलझी पहेली है
जिसे सुलझाने में लाखों की जिंदगी उलझी है
 

ये इश्क एक मेला हैं
कुछ के साथ है कुछ शख्स
और कुछ बेहद अकेला है।।

©Sonali Singh #इश्क #Nojoto #जुनून #मोहब्बत #पहेली #जिंदगी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile