Nojoto: Largest Storytelling Platform
ishanidurbapurka8030
  • 15Stories
  • 7Followers
  • 93Love
    0Views

Ishani_D_P_

Choreographer, Writer, Firm-Believer Instagram Id - @ishanidurba

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
55925c37395d0b95e66c599df13a8939

Ishani_D_P_

उसी भाव को प्यार कहते है -

अगर अप्प मुझसे पूछोगे कि क्या मुझे कभी प्यार हुआ है
तो मेरा जबाब हाँ भी होगा और न भी।
अब आप कहेंगे, "ये कैसे हो सकता है? हाँ भी होगा और न भी?"
देखिये प्यार का नाम सुनते ही है, हम हमेशा युगल प्यार के बारे में ही सोचते है
पर क्या बस वही प्यार है, नहीं ना, मुझे कभी युगल वाला प्यार तो नहीं हुआ, 
पर प्यार ज़रूर हुआ है।
अपनी माँ से, अपने बाबा से, अपने भाइयो से, अपने बहनो से, 
अपने दोस्तों से, अपने सपनो से, अपने ख्वाबों से, अपनी इच्छाओं से
मुझे प्यार है प्यार से, प्यार की हर रूपसे, प्यार के हर भाभ से, मुझे प्यार है अपने ईश्वर से। 
प्यार के रूप और रंग अनेक, पर हर रूप में भाव एक- निःस्वार्थ समर्पण का। 
जब हमे किसीसे प्यार होता है सच्चा, जब हमे किसीसे प्यार होता है सच्चा
तो हमारा ह्रदय निःस्वार्थ भाव से, हर पल उसकी ख़ुशी की बारेमे सोचता है, 
उसकी सफलता और शांति की सपने देखता है।
निःस्वार्थ रूप से उसीकी मंगल कामना करता है।
जिस भाव के कारन माता पिता  निःस्वार्थ प्रेम करते है अपने बच्चो से, 
एक सच्चे दोस्त की खुशी अपने दोस्त के भलाई में होता है जिस भाव से, 
हमेश लड़ते रहते भाई बहन को एक दूसरे का ढाल बनाता है जो भाव, 
जिस भाव के भरोसे साथ फेरों के साथ बचन में बंध जाते है दो अजनबी,
जिस भाव से भक्त अपनी भक्ति में ईश्वर को भी अपना भक्त बना लेते है, 
उसी भाव को प्यार कहते है। उसी भाव को प्यार कहते है। 
ये प्यार है बरा सक्तिमान। 
ये प्यार है बरा सक्तिमान पुरे बिश्वको काबूमें करना जानता है, 
पर उतना ही मासूम है इसके समर्पण का स्वभाव
प्रियजन की थोड़ीसी हसी काफी है, प्यार के सागर में डूब के भी पार होने के लिए। 
मासूम है, चंचल है, मानी है, अभिमानी है, मासूम है, चंचल है, मानी है, अभिमानी भी,
बुद्धि या बलसे नहीं, विनम्रता से जो कबू में आए 
जो है माता पिता के स्नेह में, जो यारो की यारी में है,
भाई की डांट में बेहेन की मार में छुपी जो बात है
अपने जीबन साथी की मुस्कानसे मिले सुकून जिस भाव से होता है उतपन
उसी भाव को प्यार कहते है। 
उसी भाव को प्यार कहते है।।

©Ishani_D_P_ #Love #lovepoetry #lovepoem 
#OneSeason
55925c37395d0b95e66c599df13a8939

Ishani_D_P_

मेरे प्रिय कान्हा - 

प्रेम का तात्पर्य जो शिखाये,
मर्यादा और बंदिश का अंतर जो बताये,
वो राधा का कृष्ण है।

शिव के आराध्य जो है,
जो शिव की आराधना करे,
हरिहर मित्रता का भव्य दर्शन जो दिखये
वही शिव के नारायण है।

नारी और पुरुष की
पबित्र मित्रता का उदाहरण देनेवाला,
अपनी कृष्णा के जीवनके हर निराशा में
आशा की किरण दिखानेवाला,
द्रौपदी का गोविंद ही तो है।

कर्म ही धर्म है और धर्म से ही मुक्ति,
दिव्य ये ज्ञान, अर्जून ने जिनसे की प्राप्ति
वोही पार्थ का सारथी माधव है।

मित्रकी सुख में सुखी और दुख में दुखी होनावाला,
उपहार का मूल्य नही, उसे देनेवाले मित्रकी
भावनाओं का सम्मान करनावाला,
वो सुदामा का गोपाल ही तो है। 

मित्रता के सम्पर्क की नई परिभाषा शिखानेवाला,
जग को मित्रताके मूल-भावसे अवगत करवानेवाला,
सखा प्रेम की पबित्रताको दर्शानेवाला,
मित्रता संतुष्टि है, बंधन नही, जग को ये समझानेवाला,
वही मेरे प्रिय कान्हा है।।

- Ishani_D_P_ #Krishna #Krishnalove #KrishnaJanmashtami
55925c37395d0b95e66c599df13a8939

Ishani_D_P_

"I need to earn more so that I can give her anything she wants."
                                          - HIS INTENTION




                            "Wish we could spend some
                                time together, I want him
                                  nothing else.
  
                                                    - HER WISH                                                          


                                                   - Ishani_D_P_ #Communication #Trust 
#Love
55925c37395d0b95e66c599df13a8939

Ishani_D_P_

She waited for
her special one,
while everyone made
fun of her wait.
Now also they laugh,
because her special one
is rich, not by money
but by heart.

- Ishani_D_P_ #Love #RESPECT #Marriage #Emotions
55925c37395d0b95e66c599df13a8939

Ishani_D_P_

NIGHT TO END -

As I wait for the night to end,
my conscious take me back
to my beautiful days,
where fear for future
was not constant,
uncertainty of life
was not a matter of concern.
Life meant waiting for
the tiffin break, to share the food
& rush back home to have
my parents' care and warmth.

- by Ishani_D_P_ #Hope #Nostalgia #Life 
#DryTree
55925c37395d0b95e66c599df13a8939

Ishani_D_P_

Birds whisper -
"Freedom feels good."
Karma replied -
"don't worry,
the humans are still in cage."

- by Ishani_D_P_ #Freedom #Nature 
#lovebirds
55925c37395d0b95e66c599df13a8939

Ishani_D_P_

FEW SECONDS OF PEACE -

I'm loaded with work, I know that. 
I'm loaded with responsibilities, I know that too. 
I don't have the time to laugh, I know, I know. 
But just give me few seconds for myself, 
Oh! Don't worry I will not forget my duties. 
I just, want few seconds of peace. 

- by Ishani_D_P_ #responsibility #peace #duties #Smile #Time #Life
55925c37395d0b95e66c599df13a8939

Ishani_D_P_

When your body gives up, your WILLPOWER
becomes your strength.

- by Ishani_D_P_ #LightsInHand #willpower
55925c37395d0b95e66c599df13a8939

Ishani_D_P_

Co-Existence -

To change our lives for good, 
we needs to accept that
everyone has their
own sets of believe,
which should be respected
& have to co-exist. 

 - by Ishani_D_P_ #Coexistence #RESPECT
55925c37395d0b95e66c599df13a8939

Ishani_D_P_

Dear Society, 

Why clothes are perameter
for character? 
Why gender dominates justice? 
When kindness & sympathy
are the root of Dharma, 
then why you allow
so much viciousness? 
Why people have to suffer,
why you are still quite? 
So much chaos is there,
you have to make a change,
didn't the right time come? 
Speak up, before the last bit
of humanity is destroyed, 
save your dignity,
change your attitude.
It's time for you to
change your outlook, 
For the world to witness,
a new revolution awaits. 

                                       Yours
                                       Ever determined
                                       Ishani_D_P_ #Society #taboo #socialissues #HUmanity
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile