Nojoto: Largest Storytelling Platform
rawatvikram6554
  • 54Stories
  • 27Followers
  • 834Love
    10.8KViews

Rawat Vikram

बातें दिल की।

  • Popular
  • Latest
  • Video
5951a5d99388142a4ea1cfbfeac1b9bd

Rawat Vikram

चलते रहो कदम बढ़ाकर
बढ़ते रहो आगे ठोकरों को भी ठोकर मारकर
हर बार फिर उठते रहो तुम गिरते लड़खड़ाकर
एक दिन नई इबारत लिखोगे तुम हंसते मुस्कराकर

©Rawat Vikram
  #भरोसा #विश्वास
5951a5d99388142a4ea1cfbfeac1b9bd

Rawat Vikram

पीछे क्या छोड़ गए
जिसको कहती थी खुशी
उसको रोता छोड़ गए
जिसको कहती थी संग रहेंगे जनमों जनम
आज उसको तन्हा छोड़ गए
जिसको कहती थी तुम ज़िन्दगी
आज उसको मरता छोड़ गए

©Rawat Vikram
  #इश्क #धोखा #बेवफा
5951a5d99388142a4ea1cfbfeac1b9bd

Rawat Vikram

राज दिलों के खोल रहे थे
आज बता ही दो क्या हैं बातें
जो दिल को झकझोर रहे थे।

बोलो तुम कुछ बोल रहे थे...
कह दो अरमाँ जो मन में डोल रहे थे
मन में मेरी भी हैं कुछ बातें
क्या तुम भी वही सोच रहे थे।।

बोलो तुम कुछ बोल रहे थे...

©Rawat Vikram
  #बोलो #bolo
5951a5d99388142a4ea1cfbfeac1b9bd

Rawat Vikram

काम कुछ ऐसा करो दुनिया तुम्हारे पीछे चले।
भीड़ भरी लम्बी लाइन में क्यों लगना..
नाम कुछ ऐसा करो, जहाँ तुम खड़े हो जाओ वहीं से लाइन लगने लगे।।

©Rawat Vikram
  #काम #नाम #कामयाबी #मेहनत
5951a5d99388142a4ea1cfbfeac1b9bd

Rawat Vikram

मंजिल दूर और सफर बहुत है,

छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,

मार डालती यह दुनिया कब की हमें

लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है!

हैप्पी मदर्स डे !

©Rawat Vikram
  #MothersDay
5951a5d99388142a4ea1cfbfeac1b9bd

Rawat Vikram


मैं घुटनों के बल बैठा था
गुलाबी रंग लिए प्यार का सूरज उग रहा था
वो मेरी आंखों में और मैं उसकी आँखों में डूबा था
सांसें मद्धम थी मेरी पर दिल जोरों से धड़क रहा था
ये सब हो रहा था जब मैं उसको प्रपोज कर रहा था।।

©Rawat Vikram
  #प्रपोज़ #इश्क #प्रेम
5951a5d99388142a4ea1cfbfeac1b9bd

Rawat Vikram

कहने को तो सब कह देते हैं 
मर्द बनो सख्त बनो
लेकिन दिल उसके पास भी नर्म है
आँसू उसके भी आते हैं
चाहे तुम कितने ही सख्त बनो
भले वो दिखते नहीं हैं
लेकिन छूकर देखोगे अगर तुम तो 
आंखे उसकी भी नम हैं।।

©Rawat Vikram
  #मर्द #मर्दानगी #आंसू
5951a5d99388142a4ea1cfbfeac1b9bd

Rawat Vikram

है दिल का 
बस तेरे अंदर आने का इंतजार है
मुझे तो बेइंतहा प्यार है तुमसे क्या तुम्हें भी प्यार है?

©Rawat Vikram
  #इश्क #Purpose
5951a5d99388142a4ea1cfbfeac1b9bd

Rawat Vikram

जब उसका खत मिला
जिसमें उसने इजहार किया है
हाँ उसको भी मुझसे प्यार हुआ है
जितनी बेताब हूँ मैं उसने भी इंतजार किया है
लेकिन अब इंतजार हुआ खत्म क्योंकि उसने मुझे
शादी का प्रस्ताव दिया है।

©Rawat Vikram
  #खुशी #Happiness
5951a5d99388142a4ea1cfbfeac1b9bd

Rawat Vikram

भी इठलाते हैं
जैसे वह फूलों की रानी हो।
परियां भी उससे जलती हैं
जैसे वह सुंदरता की देवी हो।।

©Rawat Vikram
  #Beautiful #सुंदर #सुंदरता
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile