Find the Best प्रपोज़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutप्रपोज़ स्टेटस,
Rawat Vikram
मैं घुटनों के बल बैठा था गुलाबी रंग लिए प्यार का सूरज उग रहा था वो मेरी आंखों में और मैं उसकी आँखों में डूबा था सांसें मद्धम थी मेरी पर दिल जोरों से धड़क रहा था ये सब हो रहा था जब मैं उसको प्रपोज कर रहा था।। ©Rawat Vikram #प्रपोज़ #इश्क #प्रेम
Aman Kumar
शब्दों का खेल है, दिलों का मेल है, मुझे तुमसे मोहब्बत है, ये मोहब्बतों का सेल है| ©Aman Kumar प्रपोज डे स्पेसल #शायरी #प्रपोज़ Nîkîtã Guptā
Rashi
हम यूं ही इजहार नहीं करते सरे बाजार, कुछ मर्यादाएं कुछ सीमाएं होती हैं, आंखों में कुछ शर्म कुछ लिहाज़ होती हैं, समय है कुछ करने का, अपनी तपस्या पर खरे उतरने का, ये प्यार मोहब्बत तो बाद की चीज है, हम तो इनकार ही कर देते हैं, जब बात हमारे, आत्मसम्मान और संस्कार की होती है, ये हमारी संस्कृति नहीं है, जो सरे बाज़ार इज़हार और इकरार का, खेल दिखाए और अपनो को, रुसवा कर जाए. #प्रपोज़ डे ©Rashi #proposeday #Rashi #kavitayenrashmiki #anubhavrashminirmal
दीपेश
हुआ क्या हाल था मिलके प्रेम स्वर मुहसे उस सुनके रही अपलक मेरी आंखे गिरी हो टूट ज्यो पलके खड़ा स्तब्ध था जम के ये तन पाषाण सा बनके थी ऐसे लाज में सांसे छुपी भीतर की भीतर ही जैसे कोई सुंदरी लज्जा ले तकिया मुंह छुपाती हो कही न प्राण स्वागत में निकल के हो खड़े बाहर ये पुतला फिर हिला जाके उठाके ओढ़ ली पलके ©दीपेश #रिएक्शन #प्रपोज़ #Love
KUNDAN KUNJ
rose day quotes in Hindi प्रपोज़ लो मैं आज ये सपोज़ करता हूं, भड़ी महफिल में तुम्हें प्रपोज़ करता हूं।। मैं मैथ का बंदा तू है बायो की कुडी, समझ सको तो समझ ही लेना।। अब रहेगी न ये कहानी अधूरी।। जो दर्द सहे हैं मैनें रोज, आज उसे एक्सपोज़ करता हूं।। लो मैं आज ये सपोज़ करता हूं, भड़ी महफिल में तुम्हें प्रपोज़ करता हूं।। न जाने कितने रात जगे, न जाने कितने बात सहे।। हर दिन काटे हैं गिन गिन कर, हर रात गुजारे हैं रो-रो कर।। हर बार धर्म जाति का जो हौज़ करती हो, मैं भ सारी बातों को अपोज़ करता हूं।। लो मैं आज ये सपोज़ करता हूं, भड़ी महफिल में तुम्हें प्रपोज़ करता हूं।। #NojotoQuote @प्रपोज़ @ @#Plez like and comments #This is my new poem@ #Date - 14.02.2019 प्रपोज़ लो मैं आज ये सपोज़ करता हूं, भड़ी महफिल में तुम्हें प्रपोज़ करता हूं।।
AFROZ ( افروز )
आज कह रहे प्रपोज़ डे, आज कह रहे प्रपोज़ डे, कल कहेंगे मोमोज़🍜 दे, फिर कहेंगे टूथपेस्ट दे, और टूथपेस्ट में नमक दे.😀 #valentineWeek #humour #fun #FebMeLikhiYeShaayari #nojoto #nojotokhabri #nojotonews #nojotohindi #hindinama #poetry #kavishala #nojotofamily #kalakaksh
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited