Nojoto: Largest Storytelling Platform
upanshitiwari9748
  • 15Stories
  • 24Followers
  • 75Love
    14.4KViews

Upanshi Tiwari

likhna chahu eek kahani.......

  • Popular
  • Latest
  • Video
5f9e344144d5f6cb1eedffb732d2eda6

Upanshi Tiwari

jab mai akele hoti hu ,
actually mai akele kabhii hoti hi nhii ,,lekin ha jb mujhse log baat nhii krte tb mujhse baat krne vaali. mai khud hoti hu ,,
mera pen meri dairy ye ye mujhe btate ki mere andar eek shayar ,peot aur mentor chhupa huaa hai ,
jb koi hota nhii mere passs tb mai khud ke pass hoti hu ,jb is duniaa ke bheedh se niklti hu to aisa lgtaa hai jaise ye 

chlti hawaye apne jaise tez chalne ko kah rhi ,ye subah ka suraj akele is dunia ko kaise prakashit krte ye sikha rha hai ,

©Upanshi Tiwari
5f9e344144d5f6cb1eedffb732d2eda6

Upanshi Tiwari

किसी ग़ज़ल लिखने वाले के भांति मैं तुम्हें अपनी कहानी में लिखूंगी।
उलझे हुए गणित के सवालों की तरह,
मैं तुम्हें अपने शायरी में उलझा के रखूंगी।
प्रेम में तुम मुझे स्वतंत्र रखना क्योंकि बंधन 1 एक दिन खत्म हो ही जाता है।
जिस दिन तुम्हें लगे तुम कहीं नहीं हो आकर डायरी के पन्नों को पलटना हर एक जगह खुद को ही पाओगे।
और जब सारी दुनिया कर रही होगी महबूब का जिक्र अपनी आंखों में अश्क भर के,
तब मैं बिना किसी से कुछ बोले, अपने दर्द को उतार दूंगी एक पन्ने में।
जिन्हें पढ़कर यह जमाना तालियां बजा रहा होगा।
एक मेरा गम भी होगा जो कहीं कोने में बैठ मुस्कुरा रहे होगा।

©Upanshi Tiwari
5f9e344144d5f6cb1eedffb732d2eda6

Upanshi Tiwari

कि मैं इसलिए भी नहीं मांगती तुझको खुदा से,
अगर तू मुझे मिला नहीं तो खामखा मैं रब से रूठ जाऊंगी।
कि मैं इसलिए भी नहीं करती तुझसे कोई शिकायत ,,
अगर तूने मेरी कभी सुनी नहीं तो मैं बेवजह टूट जाऊंगी।।

©Upanshi Tiwari
5f9e344144d5f6cb1eedffb732d2eda6

Upanshi Tiwari

5f9e344144d5f6cb1eedffb732d2eda6

Upanshi Tiwari

मेरी फ्रेंड कहती है अपना ही घर समझो,,

©Upanshi Tiwari
5f9e344144d5f6cb1eedffb732d2eda6

Upanshi Tiwari

कुछ ऐसा ही समय था, जब मैं स्कूल से घर आई थी।
घर में सन्नाटा था,
आज लौटने पर मां ने गोद में नहीं उठाया , ना पापा ने अपने पास बुलाया।
आज घर में किसी ने कोई कुछ पूछा नहीं मुझसे, क्या हुआ कैसे हुआ क्यों हुआ यह सवाल जवाब उस दिन करने लगी थी मैं खुद से।
पहली बार मैं बहुत डर गई थी बहुत खुद को अकेला महसूस कर रही थी समझ आ नहीं रहा था कहूं तो किससे और क्या कहूं।
लग रहा था धीरे-धीरे सब कुछ ठीक हो जाएगा शायद यह सब नाटक सरप्राइज देने वाला हो,
और सब प्राइज मिला भी
मुझे उस दिन सुनना पड़ा किसी एक का साथ,
हां बाबा मे से थामना पड़ा एक का हाथ।
सब कुछ थोड़ा-थोड़ा कर खत्म हो रहा था लेकिन मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था ।।
बस उस दिन मेरा घर का माहौल अजीब था।।।

©Upanshi Tiwari
5f9e344144d5f6cb1eedffb732d2eda6

Upanshi Tiwari

यह बात मेरी तब की, जब 15 उमर थी ,
मां की थी लाडो ,पापा की थपकी।
एक लड़का कमाल सा था, लगता बवाल सा था।
मेरे ख्याल सा था, लगता सवाल सा था।
देख के आंखें उसकी, कुछ तो हुआ था।
पहली दफा दिल मेरा वही तो छुआ था।
ख्वाबों में आता था, मेरी नींदे उड़ाता था।
पास बुलाता था, घंटों बतिया ता था।
उसे stalk मैं करती थी,  हर दिन मैं तकती थी।
धीरे-धीरे उसने दिखना था छोड़ा ,उसने एक दफा दिल मेरा था तोड़ा।

हुई जब उमर 18 , वो मुझे मिला फिर दोबारा।
इस बार मिला नंबर था फोन का, हुआ मेंरा वह friend zone था।
धीरे-धीरे होने लगी बातें, फिर होने लगी मुलाकाते।
अब मुझे अच्छा है लगता ना जाने क्यों सच्चा है लगता।
यह बात मेरी तब की जब 15 उमर थी,
 मां की थी लाडो पापा  की थपकी।।

©Upanshi Tiwari #WinterEve
5f9e344144d5f6cb1eedffb732d2eda6

Upanshi Tiwari

ये भाग्य हमारा की  भारत  भूमि में मैने  जन्म लिया,
गुरु जननी और भारत मां को सदैव ही मैंने नमन किया।
वेद पुराण और ग्रंथो का भलीभांति ये पाठ पढ़ाया,
हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई sbko इसने गले लगाया ।।
बुद्ध से यहां हुए तपस्वी, राम का यही धाम हुआ,,
भारत की संस्कृति में साधु हो या नारी सबका ही सम्मान हुआ ।।
गीता का यह ज्ञान दिया , विश्वगुरु की उपाधि भी ये पाया है,
 अनेकता में एकता भारत ने सिखाया है ।।
पुरखो से हमे मिली विरासत विश्व धरोहर में है स्थान मिला ,
किला आगरा का, अजंता की गुफाएं, ताज महल हो या गुफा एलोरा की है नाम मिला ।।
सूर्यमंदिर कोणार्क का , काजीरंगा ,सुंदरबन , मानस , नंदादेवी national park ,फतेहपुर सिकरी , सांची का बौद्ध स्तूप आदि भी इसमें  आता हैं।
भारत मेरा देश महान,ये मुझको मेरे प्राणों से ज्यादा भाता है ।।
ये भाग्य हमारा.........
गुरु जननी........ नमन किया

©Upanshi Tiwari #Past
5f9e344144d5f6cb1eedffb732d2eda6

Upanshi Tiwari

वैसे तो मै सीधा सादा खुद से ज्यादा दूसरो का खयाल रखने वाला लड़का हु,
तकलीफ कितनी भी हो खुद को लेकिन उसे छुपा के दूसरो का हाल पूछने वाला लड़का हु।
मां का लाडला आशीष, तो पापा के जीवन का चमकता सूरज हु, 
किसी के लिए जरूरी तो, किसी की मै महज एक जरूरत हु।।

वैसे तो कोई नाराज हो तो मै मना ही लेता हु,
मेरी खासियत है मै लोगो को बड़ी आसानी से हसा देता हु ।।
वैसे मै भी कभी कभी अकेला हो उदास हो जाता था ,
कुछ बाते रहती थी जो किसी को नही बता पाता था ।
फिर जिंदगी मुझे एक शख्स से मिलवाई,मुझे मेरी कुछ खूबियों से और रूबरू करवाई ।।
अब वो मेरे साथ कभी हसती है तो कभी मुझे हसाती है ,
कभी दोस्त  कभी हमसफर bn साथ निभाती है ।
dr. बनने के मेरे सपने को वो मेरे साथ मिल हकीकत बनाती है ,
हा अच्छी लगती है मुझे  भी वो क्योंकि वो मेरे तकलीफ,खुशी या घूमने का शौक सबमें मेरा साथ निभाती है ।।
मै उसे सबसे अलग सबसे अच्छा लगता हु,
इस दुनिया की भीड़ में मै उसे सबसे ज्यादा सच्चा लगता हु।।

©Upanshi Tiwari #City
5f9e344144d5f6cb1eedffb732d2eda6

Upanshi Tiwari

कि इस दौर से गुजर पाना बड़ा मुश्किल है,
कि मेरी ओर से रह गई बातें बता पाना बड़ा मुश्किल है।
कि मेरे लिए इस मुश्किल से निकल पाना भी बड़ा मुश्किल है,,
कि आजकल आलम यह है कि तेरे बिन मुस्कुरा पाना भी बड़ा मुश्किल है।।........

©Upanshi Tiwari
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile