Nojoto: Largest Storytelling Platform
rajugujarati4971
  • 59Stories
  • 199Followers
  • 869Love
    11.3LacViews

Raju Gujarati

"हजारों आशियानों का दरिया, हजारों दिलों का संगम"

  • Popular
  • Latest
  • Video
614a6113e5c360561698a0db4927dfe8

Raju Gujarati

White "हर महफ़िल के फरिश्ते कहते हैं,
बदनसीब हूं मैं,
 तू आ कभी बैठ मेरे करीब, 

 मैं भी आज़मा लु अपनी किस्मत।।"

©Raju Gujarati
  #Romantic
614a6113e5c360561698a0db4927dfe8

Raju Gujarati

White सफल हो ना हो जिंदगानी में,

 पर कोशिशें हो हर जवानी में।।

©Raju Gujarati
  #SAD कोशिश 🔥💯

#SAD कोशिश 🔥💯 #मोटिवेशनल

614a6113e5c360561698a0db4927dfe8

Raju Gujarati

आओ कभी तो दस्तक दो मेरी दहलीज पर,
 उम्र भर की दौलत लुटा दूं, तेरे हुस्न–ए–शबाब पर।।

©Raju Gujarati
  #GateLight
614a6113e5c360561698a0db4927dfe8

Raju Gujarati

छुपा के तुझे खुदा की नजरों से परे,
 ताउम्र चुरा लूं तुझे, हसीन ए हुस्न से भरे।।

©Raju Gujarati
  #loversday
614a6113e5c360561698a0db4927dfe8

Raju Gujarati

”सफ़र की दास्तां“

न मिले मंजिल तू हताश न होना,
 सपनों के इस जहां में कभी निराश न होना,
 सफर में मिलेंगे लाखों हंसी,
 मगर औरों के कथनों से तू विचलित न होना,
 टूटा है तेरी हर उम्मीदो का पलड़ा,
 मगर खुद को तू न बिखरने देना,
 तूने खोया हे हर शख्स को इस दौड़ में,
 मगर किरदार को अपने मंजिल से तू न मुकरने देना,
 सफर बड़ा है तेरा तू बस चलते-चलते जाना,
 धीरे-धीरे ही सही मगर रास्तों से अपने सीख जरूर जाना,
 रिश्तों की आहुति देना,
 संयम का इम्तिहान होगा,
 बार-बार गिरने का घात,
 मनोबल पर प्रहार होगा,
विध्न भरी राही की मंजिल,
 बाधाओ से हर मोड़ न सुना होगा,
 दृढ़ संकल्पित से पुरित,
 हर वार तेरा ख़ाली न होगा,
हर वार तेरा ख़ाली न होगा!!

©Raju Singh Gujarati
  सफर की दास्तां

सफर की दास्तां #कविता

614a6113e5c360561698a0db4927dfe8

Raju Gujarati

 ओ मेरे प्रियतम,,
मैंने तलाशा तुझे हर इक किरदार में,
पहचान की हर सुबह नए मिजाज में,
आके यूं कुछ दफा तेरी दहलीज पर,
मैं अपना क़िरदार भूल गया,
 यूं तेरे इश्क के एतबार में,

©Raju gujarati
  #khoj
614a6113e5c360561698a0db4927dfe8

Raju Gujarati

ए जिंदगी एक एहसान जता दे,
 गुजरे वक्त का ख्याल करा दें,
 बेखबर है मुसाफिर तेरी हर एक राह से,
कभी तो सफ़र का एहसास दिला दो,,,

©Raju gujarati
  #Raftaar
614a6113e5c360561698a0db4927dfe8

Raju Gujarati

‘मैं तेरा कर्जदार’

बड़ी मशक्कत से पनाह ले रहा हूं
 जमी पर खुदा मिले वह दुआ ले रहा हूं,

एक छोटी सी उम्मीद को लिए जमाने से विदाई ले रहा हूं
 मैं चंद सपनों के खातिर अपनी मां से जुदाई ले रहा है,

उसके दिल की ख्वाहिशें हकीकत में तब्दील हो जाए 
उसकी आंखों की उम्मीद जमाने में मशहूर हो जाए,

उसकी वाणी का जीवन पर्यंत ऋणी हूं
 अब उससे कुछ मशवरा हो जाए,
 वहां शब्द बना रहा हूं
 मैं अपने लिए नहीं वरन,
 उसके लिए खुदा से कुछ वक्त ले रहा हूं,

अच्छा वक्त नहीं, अच्छे वक्त की तसल्ली ही सही
 मंजिल ना हो दरमिया, उसकी उम्मीद ही सही,
मैं मां के खूबसूरत आशियाने के लिए,
 जिंदगी से बेशुमार दर्द ले रहा हूं,

हर महफिल में अपने शौक पर काबू पा रहा हूं
 महंगे जहान में रहकर में सस्ते मुकाम पा रहा हूं,
 अमीरों के साजो सामान से परे,
 मै उसके छन्नऐ हुए पल्लू की आड़ में रहकर,
 हर रोज जिंदगी के नए-नए आयाम पा रहा हूं,

 हां मैं हरदफा उसके साए से नई जिंदगी ले रहा हूं 
मैं बड़ी मशक्कत से पनाह ले रहा हूं,

©Raju gujarati
614a6113e5c360561698a0db4927dfe8

Raju Gujarati

जमाने की अंदरूनी शिकायतों से, घबराया नहीं हूं मैं,
जारी है सफर मेरा अभी,
 बेअसर गुजर जाऊं, इन इरादों से आया नहीं हूं मैं,

©Raju gujarati
614a6113e5c360561698a0db4927dfe8

Raju Gujarati

 ये गुलाब, ये चांद.. 
मुझे हर चीज बेकार लगती है,
जब मेरे करीब मेरा यार होता है..

©Raju gujarati
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile