Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best खमोशी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best खमोशी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 42 Followers
  • 48 Stories

NITISH NISAR

सुनते सुनते मौन हुए हम
उन नजरों में भी कौन हुए हम
जिन्दगी भी न जाने क्यूं 
सारे रस्ते खोल रही है
खामोशी कुछ बोल रही है....... 
कौन डगर के राही थे हम
कौन डगर आ पहुंचे हैं। 
कुछ आवाजें पूंछ रही है कि
हम अब तक कहां पहुंचे हैं
आंखों में कुछ एक रोशनी
इधर उधर ही डोल रही है
खामोशी कुछ बोल रही है...... 
नफरतें भी मिलीं बहुत
इश्क़ भी बेइंतहा मिला
हमने अपना ही माना उसको
हमको जो जहां मिला
हर इक  रिस्ते की डोर हमको 
हल्का भारी तोल रही है
खामोशी कुछ बोल रही है......

©NITISH NISAR #खमोशी

Harvinder Ahuja

#खमोशी और मै

read more
मेरे चारों ओर खामोशी है,
तो मेरे अंदर कौन शोर करता है,
जो मिला ही नहीं, जिसे देखा ही नहीं,
वो धुंधला सा मुझे क्यों अखरता है,
सोते सोते जो जाग जाते हैं,
उन सपनों की बात क्यों करता है,
ख्वाहिश है ख्वाब ख्वाब ही रहे,
उसे जिन्दगी देने को मन क्यों करता है।

©Harvinder Ahuja #खमोशी और मै

Harvinder Ahuja

“दूसरों की भावनाओं को समझिए उनके मर्म के पहचानिए क्योंकि समस्त संसार के लिए हो सकता है कि आप केवल एक इंसान हों लेकिन संभव है कि किसी एक इंसान के लिए आप समस्त संसार हों।”

©Harvinder Ahuja #खमोशी

Eklakh Ansari

ख़ामोशी  अब मैं  कुछ  नहीं  कहूँगा  उससे
 जो कहेगीं  मेरी  "खामोशी"कहेगीं

©Eklakh Ansari #खमोशी

Seema Mahapatra

अपूर्व कश्यप

कौन कहता है की समय दुबारा लौट कर नही आता,
लोग देख कर अनदेखी कर देते है

जो वक़्त पीछे छूट चुका था,
वो फिर से दोहराने चला हु 
वो गलती जो पहले की थी मैने
वो फिर से करने चला हु

अपनो की हाथ छोड़कर,फिर से
मौत से हाथ मिलाने चला हु।


तो क्या फर्क पड़ता है कि
एक दी हुई सोलत से
एक तपिस प्यास ना मिटे।

तो क्या फर्क पड़ता है कि
135 करोड़ की आबादी में
एक दोस्त ना ही रहे

कुछ देर का शोर ही तो था
जो पुनः खामोशी में ही
लिप्त हो जाएगा।

©अपूर्व कश्यप #खमोशी

अरफ़ान भोपाली

Rajni Bala Singh (muskuharat)

अरे! खामोश रहो, 
कहीं कोई सुन लेगा, 
इतनी रात को , 
मोहब्बत जताने आए हो, 
मेरी छत पर दो प्रेमियों की, 
आत्मा भटकती है...
😁😁

©Rajni Bala Singh (muskuharat) #खमोशी

Mili

...........

©Mili #खमोशी

Harvinder Ahuja

#5LinePoetry  अब तो देखी नहीं जाती अपने अज़ीज़ की खामोशी,
इन आपदाओं ने हर तरफ़ श्मशान बना रखा है,
यहां तो फीके पड़ गए हैं सब खून के रिश्ते,
इस बिमारी ने इस कद्र डरा रखा है,
किसी बेगाने कैसे समझाए कि हम हैं अपने,
इस बिमारी के डर ने कितनी दूर बिठा रखा है,
हाथ धोते धोते मिट ग‌ई हैं हाथ की लकीरें,
क्या बताएं किस्मत में क्या लिखा रखा है।

©Harvinder Ahuja #खमोशी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile