Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best खमोशी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best खमोशी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 40 Followers
  • 47 Stories

NITISH NISAR

सुनते सुनते मौन हुए हम
उन नजरों में भी कौन हुए हम
जिन्दगी भी न जाने क्यूं 
सारे रस्ते खोल रही है
खामोशी कुछ बोल रही है....... 
कौन डगर के राही थे हम
कौन डगर आ पहुंचे हैं। 
कुछ आवाजें पूंछ रही है कि
हम अब तक कहां पहुंचे हैं
आंखों में कुछ एक रोशनी
इधर उधर ही डोल रही है
खामोशी कुछ बोल रही है...... 
नफरतें भी मिलीं बहुत
इश्क़ भी बेइंतहा मिला
हमने अपना ही माना उसको
हमको जो जहां मिला
हर इक  रिस्ते की डोर हमको 
हल्का भारी तोल रही है
खामोशी कुछ बोल रही है......

©NITISH NISAR #खमोशी

Harvinder Ahuja

मेरे चारों ओर खामोशी है,
तो मेरे अंदर कौन शोर करता है,
जो मिला ही नहीं, जिसे देखा ही नहीं,
वो धुंधला सा मुझे क्यों अखरता है,
सोते सोते जो जाग जाते हैं,
उन सपनों की बात क्यों करता है,
ख्वाहिश है ख्वाब ख्वाब ही रहे,
उसे जिन्दगी देने को मन क्यों करता है।

©Harvinder Ahuja #खमोशी और मै

Harvinder Ahuja

“दूसरों की भावनाओं को समझिए उनके मर्म के पहचानिए क्योंकि समस्त संसार के लिए हो सकता है कि आप केवल एक इंसान हों लेकिन संभव है कि किसी एक इंसान के लिए आप समस्त संसार हों।”

©Harvinder Ahuja #खमोशी

Shalu Dhiman

Eklakh Ansari

ख़ामोशी  अब मैं  कुछ  नहीं  कहूँगा  उससे
 जो कहेगीं  मेरी  "खामोशी"कहेगीं

©Eklakh Ansari #खमोशी

Seema Mahapatra

shailesh jha( सांझ_शैलेश)

नहीं चाहता कि 'खमोशी' मेरी,
तुम्हारी आंखों का 'अश्क' बनें
'सांझ'
इसलिए बेवजह बोलता बहुत हूं 'मैं'
 #सांझ_शैलेश #बेवजह #मैं #खमोशी #अश्क #yqhindi #yqlove

shailesh jha( सांझ_शैलेश)

खामोश हूं,
इसलिए नहीं कि तुम्हें सुन सकूं,
इसलिए कि तुम समझ सको मुझे... #खमोश #खमोशी #yqhindi #yqdidi

shailesh jha( सांझ_शैलेश)

एक अर्से से कुछ लिखा नहीं,
फिर भी बहुत कुछ कहा मैंने,
लगता है तुमने सुना नहीं।
अरे तुम तो खामोशी पढ़ने का हुनर 
जानते थे न,
लगता है खामोशी ने भी चुना नहीं #सुनातुमने #खमोशी #yqhindi #yqdidi

shailesh jha( सांझ_शैलेश)

क्यो कलम तुम्हारी खामोश है अब?
क्या खामोशी मेरी समझते नहीं अब?
 #खमोशी #उदासी #yqbaba #yqhindi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile