Nojoto: Largest Storytelling Platform
supriyashankar9119
  • 58Stories
  • 66Followers
  • 604Love
    2.3LacViews

Supriya Shankar

life is a struggle__

  • Popular
  • Latest
  • Video
71c5bf160a320c7bbecf2dbd12f70605

Supriya Shankar

नाम है जिनका अनंत अनादि नीलकंठ 
आशुतोष शशांक शेखर 
सोमेश्वर नाथ, रामेश्वर नाथ आदिनाथ 
काशीविश्वनाथ 12 ज्योतिर्लिंगों के राजा।
चंद्र मस्तक पर जटाओं में गंगाजल की धार 
गले में सर्पहार लिए, भवभूति का श्रृंगार करे 
पांचमुख है जो पांच दिशाओं और पांच तत्वों का
प्रतिनिधित्व करे।
त्रिनेत्र के स्वामी भूत, भविष्य, वर्तमान देखे
समुद्र मंथन के विष को पीकर नीलकंठेश्वर का नाम लिए।
फिर कैसे न मैं आपको अपने "आराध्य" लिखूं।।
शिव को शिव क्यों लिखा क्योंकि मतलब में है आप छुपे
शि -व "वह जो नहीं है"
जो ना होकर भी संसार रचे 
फिर मैं क्यूं न मैं आपको अपने आराध्य लिखूं।।
अर्धनारीश्वर का रूप लिए, शिव अधूरे बिन शक्ति के
उमापति नाथ, आदिदेव, सती के स्वामी 
सदा विराजमान रहे कैलाश में।
कैसे करूं गुणगान प्रभु, अपने नाम से समाहित 
मेरे पति "शिवशंकर "का साथ दिया।
अखंड सौभाग्य जीवनसंगिनी के रुप में 
सुप्रिया संग शिवशंकर का अचल संसार दिया
फिर कैसे न मैं आपको अपने आराध्य लिखूं।
हां हां एक मेरे आराध्य तुम्हीं हो।।
स्वरचित: सुप्रिया ✍️

©Supriya Shankar  #हर हर महादेव
#महाशिरात्रि_की_हार्दिक_शुभकामनाएं !
71c5bf160a320c7bbecf2dbd12f70605

Supriya Shankar

White ज़िंदगी में एक ऐसा दोस्त ज़रुर होना चाहिए, जिससे आप जब चाहें कॉल कर सकें, मैसेज कर सकें, अच्छी सलाह दे सके ले सकें, सुख-दुःख बाँट सकें, डांट सकें, लड़ सकें, कंधे पर सिर रख कर रो सकें, खुलकर हँस सकें, घूम सकें, जब चाहें मिल सकें, बेझिझक होकर निःसंकोच सब कुछ उसे बता सकें बिना इस बात की परवाह किये कि सामने वाला व्यक्ति क्या सोचेगा...? अगर ऐसा दोस्त आपके पास है तो वाकई आप दुनिया के सबसे खुशनसीब इंसान हैं..
हो सके तो किसी के अच्छे दोस्त बनिए, किसी को सुनने का प्रयास करिए, क्योंकि अधिकांश लोग अकेलेपन के अवसाद से ग्रसित हैं, और वो किसी से कुछ कह नहीं पाते है और आये दिन आत्महत्याएँ होती हैं, कभी सोचा है क्यों?? क्योंकि इनके पास सुनाने वाले तो बहुत हैं पर सुनने वाला कोई नहीं...! 
✍️सुप्रिया✍️

©Supriya Shankar #दोस्ती❤️से  फ्रेंडशिप कोट्स

दोस्ती❤️से फ्रेंडशिप कोट्स

71c5bf160a320c7bbecf2dbd12f70605

Supriya Shankar

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset तुम जो इतराती हो अपनी सुन्दरता पर,
मेरी शब्दों की सुंदरता से कहीं तुझे चोट न लग जाए..❤️🌸✍️
✍️सुप्रिया✍️

©Supriya Shankar #treandingsayari 
#L♥️ve
71c5bf160a320c7bbecf2dbd12f70605

Supriya Shankar

White मैय्यसर इतना ही रहो..
की
 मेरी कलम हमेशा लिखने को बेकरार रहे।
@सुप्रिया✍️✍️

©Supriya Shankar #Thinking
71c5bf160a320c7bbecf2dbd12f70605

Supriya Shankar

White सब लोग कह रहे है की आप कुंभ
 नहीं गए।
मैंने कहा की मेरे दोनो कूलों के माता पिता ही महाकुम्भ है!✍️🙏

©Supriya Shankar #महाकुंभ2025
71c5bf160a320c7bbecf2dbd12f70605

Supriya Shankar

White परेशानियों में हल ढूंढते हैं।
आने वाले कल में हंसी के पल ढूंढते हैं।
हर शाम में अंधेरे के बाद दिन के बीते क्षण ढूंढते हैं।
इक नया सवेरा में हम आने वाला कल ढूंढते हैं!!
@supriya

©Supriya Shankar #motivaition 
#nojohindi
71c5bf160a320c7bbecf2dbd12f70605

Supriya Shankar

71c5bf160a320c7bbecf2dbd12f70605

Supriya Shankar

White हाथ मेरा जब वो यार पकड़ेगा।
वक्त देख लेना कितना रफ्तार पकड़ेगा!!✍️

©Supriya Shankar #love 
#Shaayari 
#वक्त
71c5bf160a320c7bbecf2dbd12f70605

Supriya Shankar

प्रेम में प्रतीक्षा है
और
प्रतीक्षा में प्रेम
बात हर बार वही थी
जो तुमने कभी ऐसे
और
मैंने कभी वैसे कही थी ।।
#supriya😔❤

©Supriya Shankar
  #ballet
71c5bf160a320c7bbecf2dbd12f70605

Supriya Shankar

#Dosti❤️se

Dosti❤️se #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile