Nojoto: Largest Storytelling Platform
amitpandeyaksh7624
  • 11Stories
  • 27Followers
  • 65Love
    130Views

Amit Pandey Aksh

Motivational speaker, poet, energetic leader and business trainer.

www.amitpandeyakshnojoto.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
783b911e99db0e84ac1e04d464d7bf73

Amit Pandey Aksh

हर किरदार में जो खुद को करती बलिहारी है,
माँ, बहन, बेटी हर रूप लगती प्यारी है,
हर रूप में पूज्य, हर गुण में प्रवीण,
वो सर्व समर्पित, प्रेम की मूरत नारी है।।
विश्व महिला दिवस पर समस्त नारी शक्तियों को अनंतनांत शुभकामनाएं।
🙏🙏🙏

©Amit Pandey Aksh विश्व महिला दिवस पर आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं।

#womensday #power_of_words #womenempowerment #Women_Special

विश्व महिला दिवस पर आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं। #womensday #power_of_words #womenempowerment #Women_Special #विचार

783b911e99db0e84ac1e04d464d7bf73

Amit Pandey Aksh

बहुत मुश्किल नहीं उस शख्स से जिस्मानी हो जाना,
खो जाना आगोश में पल भर को रूमानी हो जाना,
कर लेना वादे झूठे, एक पल को झूठे कसमें खा लेना,
खेलना खेल झूठे प्रेम का फिर अधूरी कहानी हो जाना।
प्रेम तो वो जो तड़पे, तरसे एक पल में सौ लम्हें काटे,
समझे महबूब को थाती, मिलकर सुख दुःख सब बाँटें,
तरसना दीदार को, विरह से आँखो में पानी हो जाना,
आसान नहीं इतना नजरों में अमर कहानी हो जाना,
प्रेम अनूठा प्रेम न छूटा मानों जीवन का श्रृंगार है प्रेम,
प्रेम है बंसी कान्हा की अगणित गीता का सार है प्रेम,
देखो तड़प मीरा की वह प्रेम मगन दीवानी हो जाना,
आसान नहीं सबकी नजरों में अमर कहानी हो जाना।।

©Amit Pandey Aksh साँवरे की बंसी मीरा का प्रेम

साँवरे की बंसी मीरा का प्रेम #कविता

783b911e99db0e84ac1e04d464d7bf73

Amit Pandey Aksh

Full of Ambition and hope धधक उठी थी ज्वाला जो सत्तावन में, अब हमसे ना पाली जाएगी, 
बहुत रह लिए बँधे गुलामी में, आजादी अब और न टाली जाएगी।
आजादी के परवाने जब से, भगत, लाला, सुखदेव और आजाद हुए, 
ना जाने कितनी उजड़ी कोखें, ना जाने कितने घर बर्बाद हुए।
जख्म जो है दबा सीने में , बस अब हमसे ना संभाली जाएगी, 
बहुत रहे जकड़े इन जंजीरों में, आजादी अब और न टाली जाएगी। 
नहीं भूले हम रानी लक्ष्मी और ना भूलेंगे हम पाण्डे मंगल को, 
जिसने फूँका बिगुल और छेड़ दिया इस स्वतन्त्रता के दंगल को।
है हुँकार, मातृभूमि की ललकार, एक वार भी ना अब खाली जाएगी, 
अब पार हुई बर्दाश्त की हद, आजादी अब और ना टाली जाएगी।
क्या लिखूँ मैं गाथा उन वीरों की, उतने मुझ मूरख में लफ्ज़ नहीं हैं,
रोम रोम है कर्जदार उन शूरों का, बयाँ कर सके इतने शब्द नहीं हैं।
खयाल उनका अमर है “अमित”, स्मृति ना दिल से निकाली जाएगी,
ली शपथ थी उन दिवानों ने, आजादी अब और ना टाली जाएगी।।

©Amit Pandey Aksh 75वें स्वतन्त्रता दिवस की आप सभी देशवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएँ। 
#independenceday #aazadi #jaihind #krantikarikavi #salutetosoldiers #salamindia #fanofbhagatsingh 

#independenceday2021

75वें स्वतन्त्रता दिवस की आप सभी देशवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएँ। #IndependenceDay #aazadi #jaihind #krantikarikavi #salutetosoldiers #salamIndia #fanofbhagatsingh #independenceday2021

783b911e99db0e84ac1e04d464d7bf73

Amit Pandey Aksh

तेरे साथ जो सपने हम बुनने लगे हैं, 
मानो पंख मिले और हम उड़ने लगे हैं, 
 पानी में छिपा रहता है मोती जैसे, 
हम भी कुछ यूँ ही तुमसे जुड़ने लगे हैं
                     
                       क्या हाल बताये हम तुमको दिल का,
                      भटक रहे ऐसे जैसे तलाश मंजिल का,
                     ख्वाब अब हर बार तुमसे मिलने लगे हैं, 
                     मुर्छित फूल हो जैसे फिर से खिलने लगे हैं।

तू भिगाती बारिश का जलद हो जैसे,
कभी ना बदले रंग मीठी शहद हो ऐसे, 
तेरी मिठास में हम भी जरा घुलने लगे हैं, 
जैसे तपन हो आग-सी बर्फ-से पिघलने लगे हैं।
               
               हर रोज ही लिखते पिरोते तुमको  शब्दों में,
              जैसे शूल हो हर ओर फूल बिछाते कदमों में,
              हर बार नए नगमें हम तेरे लिए चुनने लगे हैं,
              मानो पर लगे “अक्ष” और हम उड़ने लगे हैं।।      
                    
                       ✍️ अमित पाण्डेय “अक्ष”.

©Amit Pandey Aksh #lovequote #lovefeelings #loveforever_deepfeelings #lovepoem #heartbeat #hearttouching #sweetdreams #feelingsoflove  

#OneSeason
783b911e99db0e84ac1e04d464d7bf73

Amit Pandey Aksh

अपनी नींद को उसकी आँखों में सोते देखा है, 
मेरे दर्द में उसे पलकें भिगोते देखा है, 
दो जिस्म एक जान-सा है रिश्ता हमारा,
आँखें बंद करके एक-दूजे में खोते देखा है।।

©Amit Pandey Aksh #love❤ #love_quotes #L♥️ve #tereliye 

#Love
783b911e99db0e84ac1e04d464d7bf73

Amit Pandey Aksh

हम भविष्य में क्या बनेंगे इसका निर्धारण हमारे 5 मित्र जिनके साथ हम हमेशा रहते हैं या हमारे वातावरण के अनुसार होता है ।
मनोविज्ञान के अनुसार हमारी संगति से हमारा व्यवहार बनता है, और हमारे व्यवहार से हमारा भविष्य, इसलिए आवश्यक है कि हम ऐसे व्यक्ति के संगति में रहें जो हमें हमेशा कुछ नया सीखने को प्रेरित करे और अच्छा मार्गदर्शन कर सके अगर आप ऐसे व्यक्ति के संगति में नहीं है, तो आपको जल्द से जल्द अपनी संगति को बदल लेना चाहिए या फिर अच्छे किताबों को अपना मार्गदर्शक मानकर उन्हें अच्छा मित्र बना लेना चाहिए।
 पूर्व राष्ट्रपति “डा. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम” जी कहते हैं कि किताबों से अच्छा मित्र कोई नहीं होता।

मनोविज्ञान यह भी कहता है कि हम जिन चीजों को बार-बार सुनते हैं, या जिनके संपर्क में हमेशा रहते हैं उनका असर हम पर एक न एक दिन जरूर होता है उदाहरण के लिए जैसे टेलीविजन में एक ही प्रचार बार-बार आता है। जबकि कंपनी के मालिक यह भी जानते हैं कि प्रचार आने पर हम तुरंत चैनल को हटा देते हैं फिर भी कहीं ना कहीं उन्हें यह उम्मीद भी होती है कि हम अगर लगातार एक ही प्रचार बार-बार करें तो उसका असर एक न एक दिन जरूर होगा और होता भी है।

हम जब दुकानों पर जाते हैं तो हम सामान की विशेषता के बजाय उन चीजों पर फोकस करते हैं जो हमने बार-बार सुनी होती है और खरीदते भी हैं इसलिए हम दिन भर में क्या सुनते हैं, क्या पढ़ते हैं, क्या देखते हैं और कैसे वातावरण में रहते हैं इसका भी हमारी जिंदगी पर बहुत बड़ा असर होता है, इसलिए कुछ भी करने पहले इस बात का आकलन जरूर कर लें कि क्या ये रास्ता मेरे उज्जवल भविष्य की तरफ ही ले जाएगा या नहीं। 
✍️अमित पाण्डेय “अक्ष”

©Amit Pandey Aksh #सबकजिन्दगीके #motivation_for_life #lessonoflife #successquotes #Psychological_Fact
783b911e99db0e84ac1e04d464d7bf73

Amit Pandey Aksh

जब तुमसे बात नहीं होती दिल थम-सा जाता है, 
जैसे तुम सिर्फ़ मेरा प्यार नहीं,
वो प्यास हो जो तेरे मिलने से बुझती है, 
वो आइना हो जिसे देखकर मैं सँवरता हूँ, 
वो खुबसुरत-सा पल हो जिसे मैं हरपल जीता हूँ, 
तुम वो एहसास हो जिसे मैं जिसे खोने से डरता हूँ, 
 हाँ मैं तुम्हें खुद से भी ज्यादा प्यार करता हूँ ।  
तुम ही हो जिसके लिए दिल में लाखों आरजू हैं, 
जिसके होने से हजारों ख्वाहिशें और जुस्तजू है,
तेरी एक आवाज पर फ़ना खुद को हर बार करता हूँ, 
हाँ मैं तुम्हें खुद से भी ज्यादा प्यार करता हूँ ।।  
I miss you so much dear

©Amit Pandey Aksh I miss you so much My love My Doll #Miss_you  #Feeling💞

I miss you so much My love My Doll #Miss_you Feeling💞 #लव

783b911e99db0e84ac1e04d464d7bf73

Amit Pandey Aksh

#मेरे_ख्वाब_ही_बदतमीज_हैं_दोस्त।

मेरे_ख्वाब_ही_बदतमीज_हैं_दोस्त। #Shayari

783b911e99db0e84ac1e04d464d7bf73

Amit Pandey Aksh

लोगों केे पसीने छूट जाएँगे,
तेरा नाम जब उनकी औकात बताएँगे,
वो नज़ारा भी क्या खूब होगा,
जब वे तेरी बातें सुनने टीकट लेकर आएँगे। #motivational_speaker #Motivation #Success #Madness
783b911e99db0e84ac1e04d464d7bf73

Amit Pandey Aksh

तू हौसले का जाँबाज परिन्दा है, 
आँधी नहीं तूफान का बसिन्दा है। 
तेरे जुनून को सलाम करेगी दुनिया, 
तू बस उड़ने के लिए ही जिन्दा है।। Good night with motivation By:-  #Amit_Pandey_Aksh

Good night with motivation By:- #Amit_Pandey_Aksh

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile