Nojoto: Largest Storytelling Platform
think6688716489799
  • 18Stories
  • 36Followers
  • 76Love
    0Views

आवारा ✍️Think

Think randomly, Think different

  • Popular
  • Latest
  • Video
7bb762aec2556d2d637a78b697799daa

आवारा ✍️Think

#कहानी

लौटा मायूस था उस शाम में
हाथ में निराशा और परेशान में
कुछ खोया कीमती उस शाम को था
ढूंढा बहुत था,
हाथो से फिसला किसी का नाम था
हर मोहल्ले की गलियां छानी
नहीं मिलेगा, हार कर ये बात मानी
धीरे धीरे दिन ढला, रात आयी
खोए उस कीमती की बहुत याद सताई
अगली सुबह सुहानी थी
मानो शुरू कुछ हुई नई कहानी थी
नई सुबह थी शायद, इसलिए नई उम्मीद जगी
वो खोया हुआ मिल जाए, इसकी आस लगी
मायूस मन में फिर घर से निकला
फिर उसी महल्लो की गलियों का मुआयना किया
किसी कोने में चुप चाप पड़ी,
वो मुझे निहार रही थी
मानो वो मेरी ही आस में पूरी रात जाग रही थी
देख कर उसे जान में जान आयी
मानो सूरज की मुस्कान आज मेरे ही चेहरे पे छाई
 उठा के उसे में साथ में चल दिया
नई सुबह का मैंने शुभ आरम्भ कर दिया।। #Art #story #kahani #Life #poem #poetry #hindi #Beautiful
7bb762aec2556d2d637a78b697799daa

आवारा ✍️Think

वो तेरा धर्म नहीं
तेरा कर्म देखेगा।। #गणेश #ganpati #hindi
7bb762aec2556d2d637a78b697799daa

आवारा ✍️Think

इस झूठी - मुठी दुनिया से,
मां तू कितनी जुदा है।
ये भगवान अल्ला बहुत है इस दुनिया में,
पर सिर्फ तू ही मेरी खुदा है।। #मां #mumma #mom #hindi
7bb762aec2556d2d637a78b697799daa

आवारा ✍️Think

ये जो मेरा दिल है ना,❤️
ना किसी पे छूटा है।
💔ना कभी टूटा है।
फिर भी न जाने क्यों, 🤔
कई दिनों से, 
🥺मुझ से ये रूठा है।। #रूठा #दिल #हिंदी
7bb762aec2556d2d637a78b697799daa

आवारा ✍️Think

हे गणेश गणपति गजानन मेरी पूजा तुझको अर्पण खुशियां मिले सब को 
बप्पा, मेरी बस इतनी सी अर्जी।
थोड़ा कम, थोड़ा ज्यादा
देने वाला तू सब को
बाकी सब तेरी मर्ज़ी।। #ganpati #bappa #aarzi #marzi #hindi
7bb762aec2556d2d637a78b697799daa

आवारा ✍️Think

अल्फाज़ हैं मगर, जाने क्यों,अब वो जज़्बात नहीं है।
तुमसे बातें करनी तो बहुत थी,
मगर, अब तुझमें ही वो वाली बात नहीं है।
कहने को हम बदल गए हैं,
मगर तुम भी कोई गिरगिट सी शांत नहीं ही। 
किसी अनजान मोड़ पे हम टकरा तो सकते है
मगर तुझसे मेरी बात हो जाए
अब ऐसी तेरी औकात नहीं है। #alfaz #bebafa #heartbteak #jazbaat #adhurikhwahish
7bb762aec2556d2d637a78b697799daa

आवारा ✍️Think

सपने वो नहीं है जो, बदला जा सके।
सपने वो है जो,
तुम्हे बदल दे। #apjabdulkalam #sapne
7bb762aec2556d2d637a78b697799daa

आवारा ✍️Think

वो युद्ध न जाने कितना महान होगा ।
जब जीता था हमने ये सारा जहान होगा ।
सच्ची खुशियां तो उनके चेहरे पे आई होगी
जिहोने तिरंगे के लिए दिया अपना बलिदान होगा ।। #army #indianarmy #proud #shaid #India #amarjawan #shahiddiwas
7bb762aec2556d2d637a78b697799daa

आवारा ✍️Think

#OpenPoetry काश जूता मेरा बोल पाता, 
तो शायद मुझे हर ठोकर से बचाता।
रोज मुझे मेरी बेढंगी चाल पे सुनाता।
अनजानी गलियों से मेरा तालुकात कराता।
जब भी कभी कोई मैं राह भटकता,
तब सड़क में खड़े लोगों से पूछ,
मुझे सही राह बताता ।
अगर जूता मेरा बोल पाता,
तो वो मेरा सबसे अच्छा दोस्त बन जाता। #OpenPoetry #kaash #joota #fun #friend
7bb762aec2556d2d637a78b697799daa

आवारा ✍️Think

#OpenPoetry उलझन तो उस दिन भी क्लच और ब्रेक में बहुत आयी थी,
पेडल की जगह गेयर ने ली थी,
फिर मैंने चाबी घुमाई थी।
उस समय मानो दिमाग के दो हिस्से थे,
इक में जोश भरा तो दूसरे में डर की गहराई थी।
हाथ काप रहा था और पैर जमीं को नाप रहे थे,
मानो मेरी खुद से ही लड़ाई थी।
बैठ कर डरने से अच्छा,
जाने कहा से मुझमें कुछ करने की हिम्मत अाई थी।
फिर मैंने कलच दवाया,
मोटर साइकिल को सेल्फ स्टार्ट दिया।
एक्सीलेटर घुमाया और धीरे धीरे क्लच को भी आराम दिया।
भागी फिर मोटर साइकिल मेरी,
पहली बार कितनी ही लड़खड़ाई थी।
थोड़ी आड़ी, थोड़ी तिरछी,
मैंने ऐसे पहली बार मोटर साइकिल चालाई थी।। #OpenPoetry #motorcycle #himmat #story
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile