Nojoto: Largest Storytelling Platform
ashutoshtyagi5812
  • 31Stories
  • 16Followers
  • 252Love
    137Views

आशुतोष त्यागी

#OneSidedLover

  • Popular
  • Latest
  • Video
82d795519987be7da14018e42f48b3ee

आशुतोष त्यागी

White Likh dunga maut kismat m ek din
Khuda na kuchh accha likha nhi
Zindagi ne aksar bewafai kari h
Mujhe maut se saccha koi mila nahi

©आशुतोष त्यागी #sad_quotes
82d795519987be7da14018e42f48b3ee

आशुतोष त्यागी

वो ज़िक्र करें किसी और का, और हम जलते रहे
कभी हमारा ज़िक्र हो उनकी ज़बां पर, इसी आस में मरते रहे
शायद देर लगा दी उनकी नज़रों के दरमियान आने में हमने
वो अपनी महफ़िल में खुश थे, हम अपने वीराने में उनका इंतजार
 करते रहे

©आशुतोष त्यागी #feelingsad
82d795519987be7da14018e42f48b3ee

आशुतोष त्यागी

अश्क सूख गए इतना रुलाया उसने
एक दीदार के लिए कितना तरसाया उसने
एक वक्त होगा अश्क उसकी आँखों से बरसेंगे
हम कफन में होंगे वो हमें देखने को तरसेंगे।

©आशुतोष त्यागी #uskebina #akelapan #andhera #mojudgi
82d795519987be7da14018e42f48b3ee

आशुतोष त्यागी

जिस्म की नुमाइश के इस दौर में, मैं इश्क़ बेचने निकल था
कितना नासमझ था मैं उस बेवफा की वफ़ा देखने निकल था
इश्क़ होता उसे हम जैसा अगर तो बिछड़ने का दर्द पता चलता
हमारी जगाह होते वो तो ज़िंदा रहकर मरने का दर्द पता चलता

©आशुतोष त्यागी
  #intezaar #ektarfapyaar #singlelove
82d795519987be7da14018e42f48b3ee

आशुतोष त्यागी

रोशनी से वास्ता नही रखता, अंधेरे से यारी अच्छी हो गयी
कहता था इश्क़ का रोग ना हो किसी को, यार हमें ही ये बीमारी अच्छी हो गयी
वाकिफ़ है वो हमारे इश्क़ से फिर भी अनजान बना बैठा है
नही दिखाई देता उसे दर्द हमारा इस कदर नादान बना बैठा है
और जो महफ़िल सजाई थी हमने उसके लीये
कम्बख़्त उसी में मेहमान बना बैठा है

©आशुतोष त्यागी #loveagain #getoverit #Love #lost
82d795519987be7da14018e42f48b3ee

आशुतोष त्यागी

मेरे ज़हन में क्या है कैसे बताऊं तुम्हे
बस यूं समझो सारी रात गुज़ार दी यही सोचते हुए
किस्मत ने मिलाया उससे लेकिन उसे पा ना सका
बस एक उम्र निकाल दी किस्मत को कोसते हुए

©आशुतोष त्यागी #street #उम्र #कहानी
82d795519987be7da14018e42f48b3ee

आशुतोष त्यागी

किसी को खोकर तनहा हुए थे हम
अब तनहा होकर भी सारी महफ़िल अपनी है
लगता है लोग साज़िश करने लगे हैं हमारे खिलाफ 
और ज़िंदगी भी इस साज़िश में शामिल लगती है

©आशुतोष त्यागी
  #solo
82d795519987be7da14018e42f48b3ee

आशुतोष त्यागी

अग्यानी सा प्राणि मैं मुझे शरण में अपनी लेलो ना 
मुक्ति को मैं भटक रहा मुझे दर्शन अपने देदो ना
 कैसे कहूं हूँभगत तेरा मुझे पाप पुण्य का ज्ञान नहीं
 केसे जीवन व्यतीत करूं मेरे संग में मेरे श्याम नहीं
राम वही घनश्याम वह मेरा खाटू वाला श्याम वही
 त्रेता द्वापर अवतार लिए करा अधर्म का नाश प्रभु
अधर्म बढ़ा अब कलयुग में आजाओ बनके आस प्रभु
तेरे पद चिन्हो को खोज रहा तू देख मेरी नादानी को
मुक्ति को मैं भटक रहा दर्शन दो अज्ञानी को
त्रेता में हनुमान मिले द्वापर अर्जुन का साथ दिया
परशुराम बनकर तुमने क्षत्रियो का नाश किया
पढ़ा चरित्र श्री राम का मैंने नारायण अवतार पढ़े
नहीं मिला कोई ऐसा जो एक पग में धरती नाप सके

©आशुतोष त्यागी #jai_shree_ram #Hindu #dharm #sanatandharm
82d795519987be7da14018e42f48b3ee

आशुतोष त्यागी

वो शख्स क्यों सामने आजाता है
जो है नही ज़िन्दगी में
क्यों अपने होने का अहसास दिलाता है
समझता क्यो नही बोहोत घाव मिल चुके हमें
फिर भी सामने आकर घाव हरे कर जाता है

©आशुतोष त्यागी #SAD #Past #Love #Hate
82d795519987be7da14018e42f48b3ee

आशुतोष त्यागी

चाये मेरी तरफ से होगी, तुम बस वक़्त ले आना
घंटो बातें करनी है तुमसे, तुम रातें सर्द ले आना
ओढ़कर तेरी बाहों को मैं रात गुज़ार दूँगा
लगे कमी अगर इश्क़ की, तुम अहसास ले आना

©आशुतोष त्यागी #DarkCity #darklove
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile