Nojoto: Largest Storytelling Platform
nishang3864
  • 38Stories
  • 25Followers
  • 483Love
    8.1KViews

shaani G

Rai

https://shaaniraig.com

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
8375362978d239639f22f5e79f6fe8d6

shaani G

White पिता का उपहार📖📚🙏🏻*
एक बहुत ही बड़े उद्योगपति का पुत्र कॉलेज में अंतिम वर्ष की परीक्षा की तैयारी में लगा रहता है,
तो उसके पिता उसकी परीक्षा के विषय में पूछते है तो वो जवाब में कहता है कि हो सकता है कॉलेज में अव्वल आऊँ,
अगर मै अव्वल आया तो मुझे वो महंगी वाली कार ला कर दोगे जो मुझे बहुत पसन्द है..
तो पिता खुश होकर कहते हैं क्यों नहीं अवश्य ला दूंगा.
ये तो उनके लिए आसान था. उनके पास पैसो की कोई कमी नहीं थी।
जब पुत्र ने सुना तो वो दो गुने उत्साह से पढाई में लग गया। रोज कॉलेज आते जाते वो शो रुम में रखी कार को निहारता और मन ही मन कल्पना करता की वह अपनी मनपसंद कार चला रहा है।
दिन बीतते गए और परीक्षा खत्म हुई। परिणाम आया वो कॉलेज में अव्वल आया उसने कॉलेज से ही पिता को फोन लगाकर बताया की वे उसका इनाम कार तैयार रखे मै घर आ रहा हूं।
घर आते आते वो ख्यालो में गाडी को घर के आँगन में खड़ा देख रहा था। जैसे ही घर पंहुचा उसे वहाँ कोई कार नही दिखी.
वो बुझे मन से पिता के कमरे में दाखिल हुआ.
उसे देखते ही पिता ने गले लगाकर बधाई दी और उसके हाथ में कागज में लिपटी एक वस्तु थमाई और कहा लो यह तुम्हारा गिफ्ट।
पुत्र ने बहुत ही अनमने दिल से गिफ्ट हाथ में लिया और अपने कमरे में चला गया। मन ही मन पिता को कोसते हुए उसने कागज खोल कर देखा उसमे सोने के कवर में रामायण दिखी ये देखकर अपने पिता पर बहुत गुस्सा आया..
लेकिन उसने अपने गुस्से को संयमित कर एक चिठ्ठी अपने पिता के नाम लिखी की पिता जी आपने मेरी कार गिफ्ट न देकर ये रामायण दी शायद इसके पीछे आपका कोई अच्छा राज छिपा होगा.. लेकिन मै यह घर छोड़ कर जा रहा हु और तब तक वापस नही आऊंगा जब तक मै बहुत पैसा ना कमा लू और चिठ्ठी रामायण के साथ पिता के कमरे में रख कर घर छोड कर चला गया।
समय बीतता गया..
पुत्र होशियार था होनहार था जल्दी ही बहुत धनवान बन गया. शादी की और शान से अपना जीवन जीने लगा कभी कभी उसे अपने पिता की याद आ जाती तो उसकी चाहत पर पिता से गिफ्ट ना पाने की खीज हावी हो जाती, वो सोचता माँ के जाने के बाद मेरे सिवा उनका कौन था इतना पैसा रहने के बाद भी मेरी छोटी सी इच्छा भी पूरी नहीं की.
यह सोचकर वो पिता से मिलने से कतराता था।
एक दिन उसे अपने पिता की बहुत याद आने लगी.
उसने सोचा क्या छोटी सी बात को लेकर अपने पिता से नाराज हुआ अच्छा नहीं हुआ.
ये सोचकर उसने पिता को फोन लगाया बहुत दिनों बाद पिता से बात कर रहा हूँ .
ये सोच धड़कते दिल से रिसीवर थामे खड़ा रहा.
तभी सामने से पिता के नौकर ने फ़ोन उठाया और उसे बताया की मालिक तो दस दिन पहले स्वर्ग सिधार गए और अंत तक तुम्हे याद करते रहे और रोते हुए चल बसे.
जाते जाते कह गए की मेरे बेटे का फोन आया तो उसे कहना की आकर अपना व्यवसाय सम्भाल ले.
तुम्हारा कोई पता नही होनेे से तुम्हे सूचना नहीं दे पाये।
यह जानकर पुत्र को गहरा दुःख हुआ और दुखी मन से अपने पिता के घर रवाना हुआ.
घर पहुच कर पिता के कमरे जाकर उनकी तस्वीर के सामने रोते हुए रुंधे गले से उसने पिता का दिया हुआ गिफ्ट रामायण को उठाकर माथे पर लगाया और उसे खोलकर देखा.
पहले पन्ने पर पिता द्वारा लिखे वाक्य पढ़ा जिसमे लिखा था "मेरे प्यारे पुत्र, तुम दिन दुनी रात चौगुनी तरक्की करो और साथ ही साथ मै तुम्हे कुछ अच्छे संस्कार दे पाऊं.. ये सोचकर ये रामायण दे रहा हूँ ",
पढ़ते वक्त उस रामायण से एक लिफाफा सरक कर नीचे गिरा जिसमे उसी गाड़ी की चाबी और नगद भुगतान वाला बिल रखा हुआ था।
ये देखकर उस पुत्र को बहुत दुख हुआ और धड़ाम से जमींन पर गिर रोने लगा।
 हम हमारा मनचाहा उपहार हमारी पैकिंग में ना पाकर उसे अनजाने में खो देते है। 
 ईश्वर भी हमे अपार गिफ्ट देते है, लेकिन हम अज्ञानी हमारे मन पसन्द पैकिंग में ना देखकर, गिफ्ट पा कर भी उसे खो देते है। 
हमे अपने माता पिता के प्रेम से दिये ऐसेे अन गिनत उपहारों का प्रेम से सम्मान करना चाहिए और उनका धन्यवाद करना चाहिए।

©shaani G
  #olympic_day #FatherLove #Bappu
8375362978d239639f22f5e79f6fe8d6

shaani G

White खाना खाकर पति-पत्नी रात को सो गए रात के 12:00 बजे पत्नी की नींद खुली तो देखी उसके पति जाग रहे हैं और करवट बदल रहे हैं ...,
उसने पूछा क्या बात है अभी तक आप सोये  नही,...
पति बोला नींद नहीं आ रही है तुम सो जाओ अभी थोड़ी देर में नींद आ जाएगी 
पति की बात सुनकर पत्नी सो गई 2:00 बजे पत्नी को प्यास लगी वह पानी पीने के लिये उठी देखी तो उसके पति अभी भी जाग रहे थे  ..,,
वह सोचने लगी दिन भर फलों का ठेला लेकर कॉलोनी कॉलोनी घूमने वाला आदमी को अभी तक नींद क्यों नहीं आई जरूर कोई गंभीर बात है .

उसने पूछा क्या बात है जी कोई परेशानी है क्या ?
आप मुझे कुछ छुपा रहे हैं ?
उसका पति उठ कर बैठ गया और बोला 
नहीं नहीं टेंशन की कोई बात नहीं है बस नींद नहीं आ रही है तुम सो जाओ ..,
पत्नी ने अपने पति का हाथ अपने सिर पर रख दिया ...
खाओ मेरी कसम की टेंशन वाली कोई बात नहीं है ...जब पत्नी कसम दी तब उसने बताया कि ..
पड़ोसी साहूकार से जो पैसे हमने 1 साल के एग्रीमेंट पर लिए थे वह अब अपना पैसा मांग रहा है 

 अरे ऐसे कैसे पैसा मांग रहा है वह तो 1 साल का  एग्रीमेंट है हम इतनी जल्दी पैसा नहीं दे सकते ..अभी तो 3 महीने भी नहीं हुआ  ....
पति बोला..बोल रहा था कि पैसा नहीं दोगे तो बहुत बुरा होगा 
क्या करूं ठेला बेचकर भी पैसे का इंतजाम नहीं हो पाएगा...
पत्नी ने अपने पति का हाथ पकड़ा और घर से बाहर लेकर आई  ...
रात के 2:00 थे...
    वह बहुत जोर जोर से पैसा देने वाले पड़ोसी साहुकार का दरवाजा पीटने लगी ....
आवाज सुनकर पूरा मोहल्ला जाग गया 
और उधार देने वाला पड़ोसी भी बाहर निकाल आया ....
क्या हुआ  इतना जोरदार से मेरा दरवाजा क्यों पीट रही हैं ...

वह बोलिए सुनिए भाई साहब आपसे पैसा हम 1 साल के एग्रीमेंट पर लिए हैं 1 साल से पहले पैसा नहीं देंगे ...
आप मेरे पति को धमकी दे रहे थे ...कि पैसा नहीं दोगे तो बहुत बुरा होगा ..तो सुनिए - 

आपसे जो बन पड़ता है कर लीजिए ...
मैं भी देखती हूं...
 कानून मेरे साथ  है .....
उधार देने वाला पड़ोसी हक्का-बक्का सा उसे देख रहा था ..
वह अपने पति का हाथ पकड़ी और अपने घर चली आई ...और बोली ....
अब आप सो जाइए ...,
अब वह जागेगा .....
सुनिए जी -
कभी-कभी ना  जैसे को तैसा जवाब देना पड़ता है ...

   दोस्तों ऐसी होती है औरतें जब बात अपने पति और बच्चों की हो तो किसी से भी लड़ जाती है ....
यदि आपको यह पोस्ट पसंद है तो लाइक करें शेयर करें और कमेंट में अपने अनुभव लिखें ...,और अभी तक मेरे पेज को फॉलो नहीं की तो कृपया फॉलो करें ..

Rai Saab 
धन्यवाद

©shaani G #cg_forest #PatiPatniKaRishta #myfamily
8375362978d239639f22f5e79f6fe8d6

shaani G

#sriganganagar #ganganagarcity #mela #in #viarl #short_video
8375362978d239639f22f5e79f6fe8d6

shaani G

#sriganganagar #ganganagarcity @ganganagar #Indian #Hanumangarh#sriganganagar
8375362978d239639f22f5e79f6fe8d6

shaani G

8375362978d239639f22f5e79f6fe8d6

shaani G

8375362978d239639f22f5e79f6fe8d6

shaani G

#waheguruji🙏

waheguruji🙏 #ਗਿਆਨ

8375362978d239639f22f5e79f6fe8d6

shaani G

#waheguruji🙏 
#ikonkar

waheguruji🙏 #ikonkar #ਗਿਆਨ

8375362978d239639f22f5e79f6fe8d6

shaani G

8375362978d239639f22f5e79f6fe8d6

shaani G

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile