Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser2972452788
  • 40Stories
  • 178Followers
  • 354Love
    2.3KViews

mohanti

love thought.............

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
8675e230c4b4c9045f73b837d9c29ee8

mohanti

लाख दलदल हो,
पाँव जमाए रखिये;

हाथ खाली ही सही,       
ऊपर उठाये रखिये;

कौन कहता है छलनी में,     
पानी रुक नहीं सकता;
 
बर्फ बनने तक,
हौसला बनाये रखिये!

________🌄 *शुभ-दिन* 🌄_______

©mohanti #seashore
8675e230c4b4c9045f73b837d9c29ee8

mohanti

कि जब तेरे बारे में सोचा न था ।
कि में तन्हा था मगर इतना नही था।।

तेरी तस्वीर से करता था में बातें,
कि मेरे कमरे मे आइना नही था।।

©mohanti

8675e230c4b4c9045f73b837d9c29ee8

mohanti

8675e230c4b4c9045f73b837d9c29ee8

mohanti

जब चाँद मुँह छुपाये सरे शाम आयेगा ,
मिट्टी का ये चिराग बहुत काम आयेगा !
मैं लुट चुका हूँ मेरी कहानी पे गौर कर ,
ये तजुर्बा सफर में बहुत काम आयेगा !!
मुमकिन नहीं है चाँद की किरणें तराशना ,
सौ बार भी वो जाये तो नाकाम आयेगा !!!
"अंजुम" तमाम शहर ही मेरे खिलाफ है ,
मुझ पे ही मेरे कत्ल का इल्जाम आयेगा !!!

©mohanti

8675e230c4b4c9045f73b837d9c29ee8

mohanti

चीखें भी यहाँ गौर से सुनता नहीं कोई...

किस शहरमें तुम शायरी सुनाने चले आए...

©mohanti

8675e230c4b4c9045f73b837d9c29ee8

mohanti

#RitualsSpeech
8675e230c4b4c9045f73b837d9c29ee8

mohanti

बिगड़े हुवे हालातों की तस्वीर बदल देती है ,
माँ की दुआय बेटो की तकदीर बदल देती है !

साथ छोड़ देती है दुनिया पर वो साथ चलती है 
कैसे भी हो हालात पर माँ नहीं बदलती है !

लाख छिपाता में कोई परेशानियाँ जकड़ लेती है ,
माँ माँ होती है मेरी की खामोशियाँ पढ़ लेती थी !

जब भी नींद न आय तो लोरियां सुनाती थी ,
फर्क बस इतना है वो अब ख्वाबो में आती है !

उनके दरस से एक अलग सा जूनून मिलता था ,
सारे जहाँ में माँ के गोद में सुकून मिलता था !

©mohanti #standAlone
8675e230c4b4c9045f73b837d9c29ee8

mohanti

कभी तानों में कटेगी, 
कभी तारीफों में;
ये जिंदगी है यारों, 
पल पल घटेगी !

पाने को कुछ नहीं, 
ले जाने को कुछ नहीं;
फिर भी क्यों चिंता करते हो !
इससे सिर्फ खूबसूरती घटेगी,
ये जिंदगी है यारों पल पल घटेगी !!

उड़ जाएंगे एक दिन ...,
तस्वीर से रंगों की तरह!
हम वक्त की टहनी पर...,
बेठे हैं परिंदों की तरह !!

खटखटाते रहिए दरवाजा...,
एक दूसरे के मन का;
मुलाकातें ना सही,
आहटें आती रहनी चाहिए !!

ना राज़ है... "ज़िन्दगी",
ना नाराज़ है... "ज़िन्दगी";
बस जो है, वो आज है, ज़िन्दगी | 🌺🌺🙏🙏

©mohanti #Sunrise
8675e230c4b4c9045f73b837d9c29ee8

mohanti

*भ्रम हमेशा
     रिश्तों को बिखेरता है*
 *और प्रेम से.*
अजनबी भी बंध जाते है*........

*बंदिशों से रुका नहीँ क़रतीं कश्तियाँ अरमानों की...*
*बेपनाह कुछ भी हो परवान चढ़ता जरूर है...*

©mohanti #Happy_holi
8675e230c4b4c9045f73b837d9c29ee8

mohanti

अब अपने लहजे में नरमी बहुत ज्यादा है,

नये बर्ष जंग का ईरादा है।।

कि मे अपनी लाश लिए फिर रहा हूं
कांधे पर,
यहां जमीन की कीमत बहुत ज्यादा है।।

©mohanti #RIPRahatIndori
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile