Nojoto: Largest Storytelling Platform
gurusuthar3999
  • 37Stories
  • 12Followers
  • 335Love
    246Views

Guru Suthar

तुम नहीं तो याद ही सही कहानी तो गुरू की है वही

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
87c65f15ac2d600801f0585e81624911

Guru Suthar

#jaani #sad #poem #gurusuthar #music #write #Life #Love 
#leftalone
87c65f15ac2d600801f0585e81624911

Guru Suthar

बैठे है हम बस एक तेरी झलक पाने के लिए 
तेरी भीगी जुलफें बदन पर तेरती देखने के लिए

तेरी आखों में एक लतीफ़ सी शरारत हैं जानाँ 
मैंने शराब भी छोड़ दी तेरी आखों से मचलने के लिए 

तेरे मुख के चमन को दैख मदहोश हुआ जा रहा हूँ 
 मुख को थोड़ा फेर लो ना जानाँ मेरे सँभलने के लिए 

सबाहत देख कर तेरी हर दिल मचल रहा है यहाँ 
में पर्दा करना चांहू तुम्हे निगह-ए-बद बचाने के लिए 

जो नूर तुम लिए बैठे हो जानाँ वो कहा ख़ुर्शीद में 
शर्मिंदा हैं अब ख़ुर्शीद अपनी लाज बचाने के लिए 

दम-ए-नजारा पाने के लिए लड़ते हैं गुरू आशिक उसके
खुदा से रोज फरियाद करते हैं बस तेरा होने के लिए 

BEIMÀÀN Guru Suthar

©Guru Suthar #jaani #gurusuthar #ishq #poem #love #kiss #erotic #Song  #Music 
#HumTum

jaani gurusuthar ishq poem love kiss erotic Song Music HumTum

87c65f15ac2d600801f0585e81624911

Guru Suthar

मेरा इश्क थोड़ा अलग हैं  मुझसे तुम संभल के चलना
में पागलों सा बर्ताव करूँगा मुझसे थोड़ा कम ही  मिलना

Beimààn Guru Suthar

©Guru Suthar #jaani #sad #poem #gurusuthar #music #happy #writer #poet 

#alonesoul
87c65f15ac2d600801f0585e81624911

Guru Suthar

आपके चेहरे पर सदा ये प्यारी मुस्कुराहट बनी रहें 
class में हर student से आपकी ये चाहत बनी रहें

इतनी जल्दी ये सफर खत्म हो जायेगा कभी सोचा ना था
आशु भाई कामयाबी के शिखर को छुओ ये इबादत बनी रहें 

शमा ये जो रिश्ते की जली है कभी भी  बुझने ना देना 
यूँ ही नहीं दिल में बसे आप,आपकी शरारतों की हसरत बनी रहें 

BEIMÀÀN GURU SUTHAR #jaani #sad #poem #gurusuthar #music #happy #writer #Shayar 

#raindrops
87c65f15ac2d600801f0585e81624911

Guru Suthar

एक बात है जो हमेशा मेरे दिल में खटकती रहती है और
ये बात मुझे अंदर से हिला कर रख देती हैं 
कहते हैं की भारत देश में भिन्न भिन्न प्रकार की भाषाएँ का देश है और इसलिए प्रकृति भी हमसे इतनी ही महोब्बत करती हैं इसलिए पुरे विश्व में भारत में ही सारी ऋतु आती हैं क्योकि हम सब समानता से सबसे प्यार करते हैं 
परंतु शायद अब ये नहीं रहा ना वो समानता ना वो इंसानियत,मेरा भारत अब बदल रहा है बंट रहा है कोई कहता है हम हिन्दू है तो कोई कहता है हम ये है वो है 
हमारे जवान सीमा पर अपनी जिंदगी क़ुर्बान कर रहें है इसलिए की हम आपस मे धर्म के नाम पर लड़े और रही बात इन नेताओं की ये दिखावा करते है
अपने आप को बडा महान बताने की और अंदर छांक के दैख लिया तो रूह कांप जाये इतने कमीने है ये आज हमारे देश के अन्न दाता को जलिल कर रहें है ये नेता 
हमारे जवानों को जलिल कर रहे है वो क़ुर्बानियां देने से कभी पीछे नहीं हटते 
पर वो अंदर से बहुत रोते है जब हमारे देश की अदरीय दशा दैखते है 
हम आपस मे लड रहे हैं नेता लडा रहे है हमे बाँट रहे हैं और हम उनके इशारों 
पर नाच रहें है अभी भी वक्त है संभल जाओ इस सोने की चिड़िया को बचा लो
नहीं तो बहुत जल्द सब खत्म हो जायेगा 
अपने देश का सम्मान करो 
सबसे महोब्बत करो और 
राजनीति कम करो

--Beimààn Guru Suthar #jaani #sad #poem #gurusuthar #music #write #Hindi #India #Love 

#alonesoul
87c65f15ac2d600801f0585e81624911

Guru Suthar

सरकारें तुम कितनी गिरोगी हमे जरा बता दो
अन्नदाता क्या होता हैं ये define भी तुम कर दो
अरे हम लोगों ने कितनी आस से आपको वोट दिये
नेता लोगों तुम बस एक बार अपना फर्ज निभा दो 

--Beimààn Guru Suthar #jaani #sad #poem #gurusuthar #music #write #farmer #bjp #Dil 

#Mountains
87c65f15ac2d600801f0585e81624911

Guru Suthar

खटटर ने कहा रात है 
दुषयंत ने कहा रात है 
मिलके दोनों ने कुछ 
चमचों से कहा रात है 
ओर हरियाणा वालों 
सुननो ये सुबह सुबह 
ही हुई बात हैं 

--Beimààn Guru Suthar #jaani #sad #poem #gurusuthar #music #write #tears #Love #Yaari 
#peace
87c65f15ac2d600801f0585e81624911

Guru Suthar

दिखा दी आज इस सरकार ने अपनी ओकात 
जिसने भरा पेट आज उसी को तुम ने मारी लात

कसम खुदा की खटटर,दुषयंत बुरा होगा तुम्हारा अब हाल
किसानों की ऐसी हाय लगे की तुम्हारी पुस्ते भी हो बदहाल

तुम लोगों ने कुर्सी के लिए क्या क्या वादे किये थे 
बेशर्मों जिन्होंने तुम्हे किया था आबाद उन्ही को किया बर्बाद 

याद रखना हरियाणा वालों हमेशा के लिए ये काला दिल 
सर झुकाना हे इन नेताओं का जिन्हें है सता का शबाब

   --Beimààn Guru Suthar #jaani #sad #poem #gurusuthar #music #writer #day #Haryana #India 

#confused
87c65f15ac2d600801f0585e81624911

Guru Suthar

में किस शख्स को अपना कहूँ किस शख्स को पराया
जिस को भी गले लगाया उसने खुद को मजबूर बताया है

में बेखौफ सा उस  शख्स में बेइन्तहां डुबता ही जा रहा था 
बात जब करीब आने को हुई तो उसने अपने नये यार से मिलवाया हैं 


कभी कभार वो मुझे दैखकर भी थोड़ी मुस्करा दिया करती थी
मैं उसे चाय पर बुलाने वाला ही था फिर मुझे मेरे यार ने समझाया है 

उसकी तो आदत हैं हर किसी से हंस कर मिलने की "गुरू"
तु क्यूं रोता हैं उसने तो अपने यार ही को सीने से लगाया है

 --Beimààn Guru Suthar #jaani #sad #poem #gurusuthar #music #happy #poet #writer #love 

#CityEvening
87c65f15ac2d600801f0585e81624911

Guru Suthar

गुरू इस जहाँ वो लड़कियाँ कितनी खुबसूरत होती है ना
जो अपने मां बाप की इज्जत के लिए महोब्बत छोड़ देती हैं 
ख्वाब,जिंदगी, वादे कितना रो रो के वो जन्नत को ठुकराती हैं ना
जग की झुठी इज्जत के लिए अपना दिल अपने हाथों से तोड़ देती है

 --Beimààn Guru Suthar #jaani #sad #poem #gurusuthar #music #happy #girl #Dil #alone 

#ShiningInDark
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile