कैसे बताऊं मैं तुम्हें मेरे लिए तुम कौन हो कैसे बताऊं कैसे बताऊं मैं तुम धड़कनों का गीत हो जीवन का तुम संगीत हो तुम ज़िंदगी तुम बंदगी तुम रोशनी तुम ताज़गी तुम हर खुशी तुम प्यार हो तुम प्रीत हो मनमीत हो आँखों में तुम यादों में तुम साँसों में तुम आहों में तुम नींदों में तुम ख्वाबों में तुम तुम हो मेरी हर बात में तुम हो मेरे दिन रात में तुम सुबह में तुम शाम में तुम सोच में तुम काम में मेरे लिए पाना भी तुम मेरे लिए खोना भी तुम मेरे लिए हँसना भी तुम मेरे लिए रोना भी तुम और जागना सोना भी तुम जाऊं कहीं #ishq#लव