Nojoto: Largest Storytelling Platform
sunitaacharya2831
  • 91Stories
  • 11Followers
  • 1.0KLove
    3.6KViews

sunita acharya

तलाश में हूँ खुद की, अनजान हूँ दुनिया से..

  • Popular
  • Latest
  • Video
8e78a4b0475cd5b53b5b74191e41c00b

sunita acharya

green-leaves उसने मोहब्बत के धागे से मुझे सिला अपनी ओढ़नी की कोर से ।
एक एक टांके में किनारी के साथ,
उसने बांध लिया मेरा अथाह प्रेम ।
और पा लिया मुझे सर्वाधिक प्रिय होने 
का हक ।

©sunita acharya #GreenLeaves #Love #Quote #Feeling
8e78a4b0475cd5b53b5b74191e41c00b

sunita acharya

White इंसान हर चीज में कमी देख लेता है ,
फिर ‘खूबसूरत’ क्या है ?
तो यकीन मानिए खूबसूरत और खास होने जैसा किसी में कुछ नहीं होता,

खूबसूरत होती हैं वो नजरें और बेहतरीन होते हैं वो लोग जो आपको ’खास’ होने का एहसास दिलाते हैं ।
तो जब भी कोई ऐसा इंसान आपको मिले ,

कोशिश कीजिए की उसका यकीन बरकारा रहे हमेशा,
 वो आपको कभी आम नहीं होने देगा ।

©sunita acharya #Thinking #लव #Feeling  शायरी लव रोमांटिक

Thinking लव Feeling शायरी लव रोमांटिक

8e78a4b0475cd5b53b5b74191e41c00b

sunita acharya

Red sands and spectacular sandstone rock formations Dear me,
U know u r amazing person.loving ,
Caring a pure soul.
listen no one deserve you accept yourself.
I know I hurt you a lot ,even I distroy your happiness by my own hand. But now enough
I will make you happy again.
I promise💞

©sunita acharya
  #Sands
8e78a4b0475cd5b53b5b74191e41c00b

sunita acharya

अगर आप जिंदगी के ऐसे मोड़ पर हो जहां हर चीज आपकी इच्छा के विपरीत हो रही है,
आप जितना आगे बढ़ रहे हो परिस्थितियां उतना ही पीछे धकेल रहीं हैं,
कुछ समझ नही आ रहा की क्या हो रहा है ।
तो यकीन मानो आप ऊपर वाले की वाशिंग मशीन के अंदर हो ,
वो तब तक आपको पटक पटक कर धोता रहेगा  रहेगा, जब तक आपके अंदर बसी वो सारी गंदगी निकल नहीं जाती जो आपको 
सबसे बेहतरीन  बनने से रोक रही है । 
यकीन रखिए जो हो रहा है ना आपके भले के लिए हो रहा है ।

©sunita acharya #snowpark #leaf #life
8e78a4b0475cd5b53b5b74191e41c00b

sunita acharya

सुनो ,ये जो मुठ्ठी भर वक्त,रत्ती भर एहसास और चुटकी भर प्रेम मुझ पर बरसा जाते हो 
मुझे किसी की जूठन सा लगता है ।
इसलिए
ऐसा करो की इन्हें भी समेट कर ले जाओ और 
 न्यौछावर कर दो ’उस’ खुशनसीब पर,
आखिर वो भी तो जाने 
किस दिलदार से पाला पड़ा था 💔।

©sunita acharya #hibiscussabdariffa #Quote #Pain
8e78a4b0475cd5b53b5b74191e41c00b

sunita acharya

मैं उसके हर सवाल का जवाब बनूं,
वो देखे मुझे मैं ख्वाब बनूं ,
जो मुस्कुराए तो वजह मैं बनूं,
जिसे हरदम पढ़ना चाहे मैं वो किताब बनूं ।
वो कदम जहां रखे मैं वो खाक बनूं ,
जिसे वो सबसे छुपाए मैं वो राज़ बनूं।
कभी माथे की रखड़ी ,
कभी पैरों की पायल ,
जो वो ओढ़ कर घूमे मैं वो श्रृंगार बनूं।
आइना बनूं,
वो निहारे मुझे ।
मैं जुल्फ बनूं,
वो संवारे मुझे ।
मैं चांद बनूं,कभी सांझ बनूं 
कोई नाम बनूं
वो पुकारे मुझे ।
और इस बार जो हुआ सो हुआ 
ए खुदा बस इतना करम कर,
के अगले जनम,
सिर्फ मैं ही उसका हकदार बनूं।।

©sunita acharya #Apocalypse #Quote #khwahish #Love
8e78a4b0475cd5b53b5b74191e41c00b

sunita acharya

lovefingers लोग कहते हैं की सपने टूट जाते हैं लेकिन फिर भी मुझे सपने देखना पसंद हैं,
क्योंकि बस सपने ही होते हैं 
जिनमें जिंदगी का ‘काश’ और ’नामुमकिन’
 सब कुछ हासिल हो जाता है।।

©sunita acharya #lovefingers #Quote #Dream #Love
8e78a4b0475cd5b53b5b74191e41c00b

sunita acharya

Sea water ईश्वर की अदालत में प्रेम का बंटवारा अक्सर पक्षपात से होता है ,
तभी तो अक्सर प्रेम की कदर करने वालों के हिस्से का प्रेम भी ,
उन्हें बांट दिया जाता है 
जिनका प्रेम से दूर दूर तक कोई सरोकार नही होता ।

©sunita acharya #Seawater #कोट्स #Quote #love #Pain
8e78a4b0475cd5b53b5b74191e41c00b

sunita acharya

गर सुन सकते तो सुनाती,
 तुम्हें मन की बात पापा ।

 जैसे आप सुना करते थे ना ,
कोई मन की बात नहीं सुनता ।
नहीं कहता कोई तू मन की कर ,आगे बढ़,
मैं तेरे साथ हूं ।

सबको मैं मैच्योर पसंद हूं,
अब कोई मेरी नादानियों पर नहीं रीझता।

मेरी छोटी छोटी कामयाबियों के, 
कोई अब कशीदे नहीं पढ़ता ।

शो पीस सी सजी हैं मेरी सफलताओं की निशानियां अब ,
आपकी तरह कोई उन्हें 
खजाना समझ
सहेज कर नहीं रखता।

जहां भर की दौलत हासिल है मुझे ,
लेकिन चंद सिक्कों से मुझे कोई अमीर नही करता।

मैं हारती हूं तो तमाशा देखती है दुनिया,
कोई मेरी जीत की दुआएं नहीं करता ।


आपके जाने से जो खाली हुई है जो जिंदगी मेरी 
वो खालीपन कोई चाह कर भी नही भर सकता ।

और सुनो पापा ,
कभी मौका मिले तो सपने में आकर मेरा माथा सहला जाना ,
सुना है बाप कभी भी हो बेटी का दर्द बर्दाश्त नहीं करता ।

©sunita acharya #seashore #Papa #Quote #Pain
8e78a4b0475cd5b53b5b74191e41c00b

sunita acharya

और उस रात अपने हर आंसू के साथ मैंने अपना दिल खोलकर उसके सामने रख दिया ,
किसी भिखारी की तरह कह दिया की – लौट आओ मेरी जिंदगी में,मुझे तुम्हारी बहुत जरूरत है ।
और उसका जवाब आया ’आजकल किसी को किसी को जरूरत नहीं होती ’ ।
उफ्फ कितना दर्दनाक मंजर था वो 
मुझे एहसास हुआ की मैंने कितनी बड़ी गलती कर दी 
मेरा स्वाभिमान मुझे बुरी तरह धिक्कार रहा था ।
पहले मैं उसे पाने के लिए रो रहा था,अब मैं फिर से रोया ,
जी भर कर और अपने अंदर बसी उसकी सारी मोहब्बत बहा दी खारे पानी में ।
और खुद को समझा लिया की दुनिया की हर चीज 
मेहनत से हासिल की जा सकती है ,
फकत एक मोहब्बत है जो सिर्फ किस्मत से मिला करती है ।

©sunita acharya #Distant #Love #Pain #ignore
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile