Nojoto: Largest Storytelling Platform
rahulshiv6568
  • 15Stories
  • 16Followers
  • 163Love
    1.6KViews

राहुल Shiv

deep Thinker, tacit writer

  • Popular
  • Latest
  • Video
8ec2726d33e71d4748382d26b5b8c495

राहुल Shiv

के अश्कों की बारिश मजाक होती गई
मुलाकातें भी उस से इत्तेफाक होती गई
यादें जो कभी खूबसूरत हुआ करती थी
आहिस्ता - आहिस्ता दर्दनाक होती गई

©राहुल Shiv
  #Love
8ec2726d33e71d4748382d26b5b8c495

राहुल Shiv

प्रश्न ये की अगर गौतम बुद्ध किसी के प्रेम में पड़े होते तो क्या निर्वाण को प्राप्त हो पाते..?
महलों का वैभव तो त्याग दिया था.. क्या प्रेम से विरक्त हो पाते।
क्या तज पाते प्रेयसी को पत्नी की तरह ।
बंध पाते वैराग्य में प्रेम से मुक्त होकर।
कर पाते ध्यान किसी और आराध्य का ।
आँख बंद करते, वही मूरत दिखाई देती
ध्यान तो छोड़िए, सो भी नही पाते और हर दिन कोरी आंखों सवेरा होता।
जब सवार होती वेदना रूपी प्रताड़ना, तो  ज्ञान का बोध चुनते या साथी का ।

प्रेम के निम्तम रूपों मोह, आकर्षण, वासना पर  तो उन्होंने पार पा लिया था।
दूसरों से मिले प्रेम को तो उन्होंने भावनाओं का ज्वार समझ कर नकार दिया।
 लेकिन एक बार अपनी समस्त इन्द्रियों को साक्षी मानकर  उन्होंने अपने चंचल ह्रदय में अगर किसी को बसाया होता..सुना होता किसी की सांसों का संगीत..बिताये होते एकांत के कुछ पल हाथों में हाथ लेकर..तो उनके मोक्ष के मायने बदल गए होते।
अगर मन हुआ होता रक्तरंजित अपने प्रिय के इंकार से ..होता कभी जो प्रणय निवेदन अस्वीकार.. ह्रदय बिखरा होता छलनी होकर..
तो उन्हें मौन से ज्यादा मृत्यु, मुक्ति का मार्ग लगती।
हर स्मृति, हर कल्पना, हर भाव बस एक ही विंदु पर आकर सिमट जाती ..और वो केंद्र विंदु होता प्रेम ।

 ये शायद नियति ही थी कि गौतम बुद्ध के ह्रदय में प्रेम के बीज नही पड़े वर्ना विश्वास कीजिये वो सिदार्थ से गौतम 
तो हो जाते..पर शायद कभी बुद्ध नही हो पाते।

©राहुल Shiv
  #Path
8ec2726d33e71d4748382d26b5b8c495

राहुल Shiv

प्रश्न ये की अगर गौतम बुद्ध किसी के प्रेम में पड़े होते तो क्या निर्वाण को प्राप्त हो पाते..?
महलों का वैभव तो त्याग दिया था.. क्या प्रेम से विरक्त हो पाते।
क्या तज पाते प्रेयसी को पत्नी की तरह ।
बंध पाते वैराग्य में प्रेम से मुक्त होकर।
कर पाते ध्यान किसी और आराध्य का ।
आँख बंद करते, वही मूरत दिखाई देती
ध्यान तो छोड़िए, सो भी नही पाते और हर दिन कोरी आंखों सवेरा होता।
जब सवार होती वेदना रूपी प्रताड़ना, तो  ज्ञान का बोध चुनते या साथी का ।

प्रेम के निम्तम रूपों मोह, आकर्षण, वासना पर  तो उन्होंने पार पा लिया था। 
दूसरों से मिले प्रेम को तो उन्होंने भावनाओं का ज्वार समझ कर नकार दिया ।
 लेकिन एक बार अपनी समस्त इन्द्रियों को साक्षी मानकर  उन्होंने अपने चंचल ह्रदय में अगर किसी को बसाया होता..सुना होता किसी की सांसों का संगीत..बिताये होते एकांत के कुछ पल हाथों में हाथ लेकर..तो उनके मोक्ष के मायने बदल गए होते।
अगर मन हुआ होता रक्तरंजित अपने प्रिय के इंकार से ..होता कभी जो प्रणय निवेदन अस्वीकार.. ह्रदय बिखरा होता छलनी होकर..
तो उन्हें मौन से ज्यादा मृत्यु, मुक्ति का मार्ग लगती।
हर स्मृति, हर कल्पना, हर भावना बस एक ही विंदु पर आकर सिमट जाती ..और वो केंद्र विंदु होता प्रेम ।

 ये शायद नियति ही थी कि गौतम बुद्ध के ह्रदय में प्रेम के बीज नही पड़े वर्ना विश्वास कीजिये वो सिदार्थ से गौतम 
तो हो जाते..पर शायद कभी बुद्ध नही हो पाते।

©राहुल Shiv
  #Path #लव #Love #Poetry #Dard
8ec2726d33e71d4748382d26b5b8c495

राहुल Shiv

प्रश्न ये की अगर गौतम बुद्ध किसी के प्रेम में पड़े होते तो क्या निर्वाण को प्राप्त हो पाते..?
महलों का वैभव तो त्याग दिया था.. क्या प्रेम से विरक्त हो पाते।
क्या तज पाते प्रेयसी को पत्नी की तरह ।
बंध पाते वैराग्य में प्रेम से मुक्त होकर।
कर पाते ध्यान किसी और आराध्य का ।
आँख बंद करते, वही मूरत दिखाई देती
ध्यान तो छोड़िए, सो भी नही पाते और हर दिन कोरी आंखों सवेरा होता।
जब सवार होती वेदना रूपी प्रताड़ना, तो  ज्ञान का बोध चुनते या साथी का ।

प्रेम के निम्तम रूपों मोह, आकर्षण, वासना पर  तो उन्होंने पार पा लिया था. 
दूसरों से मिले प्रेम को तो उन्होंने भावनाओं का ज्वार समझ कर नकार दिया
 लेकिन एक बार अपनी समस्त इन्द्रियों को साक्षी मानकर  उन्होंने अपने चंचल ह्रदय में अगर किसी को बसाया होता..सुना होता किसी की सांसों का संगीत..बिताये होते एकांत के कुछ पल हाथों में हाथ लेकर..तो उनके मोक्ष के मायने बदल गए होते।
अगर मन हुआ होता रक्तरंजित अपने प्रिय के इंकार से ..होता कभी जो प्रणय निवेदन अस्वीकार.. ह्रदय बिखरा होता छलनी होकर..
तो उन्हें मौन से ज्यादा मृत्यु, मुक्ति का मार्ग लगती।
हर स्मृति, हर कल्पना, हर भावना बस एक ही विंदु पर आकर सिमट जाती ..और वो केंद्र विंदु होता प्रेम ।

 ये शायद नियति ही थी कि गौतम बुद्ध के ह्रदय में प्रेम के बीज नही पड़े वर्ना विश्वास कीजिये वो सिदार्थ से गौतम 
तो हो जाते..पर शायद कभी बुद्ध नही हो पाते।

©राहुल Shiv
  #Path #Love #Hindi #poem
8ec2726d33e71d4748382d26b5b8c495

राहुल Shiv

प्रश्न ये की अगर गौतम बुद्ध किसी के प्रेम में पड़े होते तो क्या निर्वाण को प्राप्त हो पाते..?
महलों का वैभव तो त्याग दिया था क्या प्रेम से विरक्त हो पाते
बंध पाते वैराग्य में प्रेम से मुक्त होकर।
कर पाते ध्यान किसी और आराध्य का ।
आँख बंद करते, वही मूरत दिखाई देती ।
ध्यान तो छोड़िए, सो भी नही पाते और हर दिन कोरी आंखों सवेरा होता।
प्रेम के निम्तम रूपों मोह, आकर्षण, वासना पर  तो उन्होंने पार पा लिया था ।
दूसरों से मिले प्रेम को तो उन्होंने भावनाओं का ज्वार समझ कर नकार दिया था।
 लेकिन एक बार अपनी समस्त इन्द्रियों को साक्षी मानकर  उन्होंने अपने चंचल ह्रदय में अगर किसी को बसाया होता..सुना होता किसी की सांसों का संगीत..बिताये होते एकांत के कुछ पल हाथों में हाथ लेकर..तो उनके मोक्ष के मायने बदल गए होते।
अगर मन हुआ होता रक्तरंजित अपने प्रिय के इंकार से ..होता कभी जो प्रणय निवेदन अस्वीकार.. ह्रदय बिखरा होता छलनी होकर..
तो उन्हें मौन से ज्यादा मृत्यु.. मुक्ति का मार्ग लगती।

 ये शायद नियति ही थी कि गौतम बुद्ध के ह्रदय में प्रेम के बीज नही पड़े वर्ना विश्वास कीजिये वो सिदार्थ से गौतम 
तो हो जाते..पर शायद कभी बुद्ध नही हो पाते।

©राहुल Shiv
  #Path #लव #Love #Life #Pain
8ec2726d33e71d4748382d26b5b8c495

राहुल Shiv

"किसी ने तसल्ली की थपकी दी तो कही से नसीहतो का पैगाम आया 
 बस एक पिता का ही कंधा था जो हर मुसीबत में मेरे काम आया "

©राहुल Shiv
  #FathersDay #father
8ec2726d33e71d4748382d26b5b8c495

राहुल Shiv

संग जीने को उस से वफ़ाएँ मांगी थी
सांसे धड़कने को थोड़ी सी अदाएं मांगी थी
  
मैंने उसे कभी दुआयों में नही मांगा 
 बस उसके लिये दुआएं मांगी थी

©काफ़िर
  #doori #Shayar #shyari #poem
8ec2726d33e71d4748382d26b5b8c495

राहुल Shiv

से अपने हिस्से का इश्क़ तो हम कर गुजरे
अब तो बस यही उम्मीद है कोई अपने हिस्से का इश्क़ हमसे कर ले

©काफ़िर
  #Remember #poem #Poet #Shayar #love #ishaq
8ec2726d33e71d4748382d26b5b8c495

राहुल Shiv

खुद को आईने मैं देखा तो याद आया
   नज़र एक शख्श बहुत बर्वाद आया
करीब होते-होते उसके लिए इतने मामूली हो गए
    कि मेरा दर्जा भी खिलौनो के बाद आया

©काफ़िर
  #lonely #Poet #Shayar #poem
8ec2726d33e71d4748382d26b5b8c495

राहुल Shiv

खुद को आईने मैं देखा तो याद आया
   नज़र एक शख्श बहुत बर्वाद आया
करीब होते-होते उसके लिए इतने मामूली हो गए
    कि मेरा दर्जा भी खिलौनो के बाद आया

©काफ़िर #lonely #Poet #Shayar #poem
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile