Find the Best जमाने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजमाने की सारी खुशी मिल गई है lyrics, जमाने को दिखाना है, उल्फत में जमाने की, जमाने के देखे हैं रंग हजार, जमाने के देखे हैं रंग हज़ार,
आनन्द कुमार
White खो दिया तुमने मुझे बार-बार आजमाने में, सबसे मिलता नहीं हूं मैं, ऐसे जमाने में। अब नहीं फंसेंगे किसी के नैनों के पैमाने में, बहुत दिल दुखता है, ये कम्बख़त दिल लगाने में। ---------आनन्द ©आनन्द कुमार #आनन्द_गाजियाबादी #Anand_Ghaziabadi #जमाने
#आनन्द_गाजियाबादी #Anand_Ghaziabadi #जमाने
read moreRakesh frnds4ever
White कोई कैसे जीते जालिम जमाने से कि अपने ही लगे पड़ें हैं अपनों कि लाश गिराने में कोई कैसे जिए इन बेबस दुखी नासूर अत्याचारों से कि खूनी दरिंदे बने हुए हैं अपने ही परिवारों में """"किस्मत को मंज़ूर यही था जीती बाज़ी हार गए लड़ते रहे हम तूफानों से और वो दरया पार गए"""" ,,,,,,जब किसी की इच्छा या चाह ही नहीं है ,,, तो मैं जीतकर भी ,,,,क्या करू ,,,..!!!???!!! ©Rakesh frnds4ever #कोई #कैसे जीते #जालिम #जमाने से कि अपने ही लगे पड़ें हैं अपनों कि #लाश गिराने में कोई कैसे जिए इन बेबस दुखी #नासूर अत्याचारों से कि खूनी दरिंदे बने हुए हैं अपने ही #परिवारों में
paras Dlonelystar
White यहां कोई, अपना नहीं होता, जमाने में मौका मिले तो, न चूकेंगे, आग लगाने में ये कसमे, वादे सब, बातें है बहलाने को अकेले आये थे यहां,भला हो अकेले,जाने में यहां कोई, अपना नहीं होता, जमाने में ©paras Dlonelystar #sad_dp #parasd #vibesoflife #Love #जमाने #आग #अकेले sad shayari in hindi
Rakesh frnds4ever
मुझे समझने में मुझे खुद ,,,,,,,मुझसे ,,, मुझको,,,,,, मेरे लिए मिलने में जमाने बीत चुके,,,,, पर ना जाने,,, क्या मैं कभी खुद मुझसे ,,, मुझमें,,,, मुझको,,, मिला पाऊंगा!??!?!! ढूंढ पाऊंगा!!!??!!! समझ पाऊंगा!!????!!! ©Rakesh frnds4ever #Myself #मुझे समझने में मुझे #खुद ,,,,,,,मुझसे ,,, #मुझको ,,,,,, #मेरे लिए मिलने में #जमाने बीत चुके,,,,, पर ना जाने,,,
Mukesh Poonia
मस्तक उनका भी झुकेगा अहंकार उनका भी टूटेगा तू बस शांत रहकर बढ़ता चल मंजिल की ओर आज तू तो जमाने के आगे झुका है कल तेरे आगे पूरा आसमान झुकेगा . ©Mukesh Poonia #snowpark #मस्तक उनका भी झुकेगा #अहंकार उनका भी टूटेगा तू बस #शांत रहकर बढ़ता चल #मंजिल की ओर आज तू तो #जमाने के आगे झुका है कल तेरे आगे पूरा #आसमान झुकेगा
Shubham Bhardwaj
मुझसे बेहतर मिला और उसके हो गये। यह कैसी हवा चली,जमाने में खो गये।। ©Shubham Bhardwaj #lalishq #मुझसे #बेहतर #मिला #और #उसके #होगा #जमाने #में
Poonam
दिल की हर बात जिससे की जा सके, मिलता कहां जमाने में कोई ऐसा है.. ©Poonam #जमाने #जमाने_में #दिल_की_बात
Shubham Bhardwaj
गुजरे जमाने की बात हो गये। जो पूरे न हो सके वह जज्बात हो गये।। सिमटकर खड़े हैं बीच राह पर। मोहब्बत में यह क्या हालात हो गये।। ©Shubham Bhardwaj #ChaltiHawaa #गुजर #गुजरे #जमाने #की #बात #होगा
Shubham Bhardwaj
रुख से जमाने के,कभी पर्दा उठाकर देखो। खुशियों की चाहत में,अपना बनाकर देखो।। दर्दोग़म की बातें, तुम खुद ही भूल जाओगे। किसी रोते हुए मुसाफिर को,हँसाकर देखो।। चाहत है अगर जिंदगी को खुशियों में ढालने की। पतझड़ में भी कभी बहार लाकर देखो ।। तन्हाई के आगे भी एक मंजर मिलेगा यारों । हर अजनबी को अपने माफिक बनाकर देखो।। ©Shubham Bhardwaj #lonely #रुख #से #जमाने #के #पर्दा #उठाकर #देखो