Nojoto: Largest Storytelling Platform
anandkumar3152
  • 298Stories
  • 48Followers
  • 3.1KLove
    2.6KViews

आनन्द कुमार

#Mechanical_Materials_Engineer #Lawyer#Poet#Archer

  • Popular
  • Latest
  • Video
8f8b5083e51752a63ed423962a04e59d

आनन्द कुमार

मैं हसरत, वो समुंदर मेरा, मै भटकता पक्षी, वो मेरा डेरा।
मैं कभी ना खत्म होने वाली रात, और वो मेरा चंचल सवेरा।

इश्क है उनसे, तो जज़्बात भी होंगे,
पता था नहीं मिलूंगा अब उनसे कभी, ऐसे हालात भी होंगे।

कितनी बार कहां मैंने उससे अपने ज़ेहन में,
कि अब तो छोड़ दें मुझे मेरे बदकिस्मत हाल पर।
                                                -----------आनन्द

©आनन्द कुमार #आनन्द_गाजियाबादी 
#Anand_Ghaziabadi 
#A_K
8f8b5083e51752a63ed423962a04e59d

आनन्द कुमार

एहसास है वो मेरे अतीत का,
सुर है वो मेरे प्रेमगीत का।

बिछड़ कर आज भी वो याद आतीं हैं,
हर लम्हा वो मुझे अपने पास खींच कर ले जाती है।

पता है मुझे उससे अब कभी नहीं मिलना है,
जिंदगी का सफर अब उसके बिना ही चलना है।
                                         ---------आनन्द

©आनन्द कुमार #आनन्द_गाजियाबादी 
#Anand_Ghaziabadi 
#A_K
8f8b5083e51752a63ed423962a04e59d

आनन्द कुमार

White वो आज भी मेरे जेहन में कौतूहल मचाती है,
छूट गया है साथ उससे, वो मुझे हर रोज रूलाती है।

मैं कहता हूं हर रात, क्यों नहीं छोड़ती तेरी यादे मेरा पीछा?
वो बड़ी कुटिल सी मुस्कान में ,रोज मुस्कुरा कर चली जाती है।

मैंने कहां था उनको मेरी हो जा या छोड़ दें मुझे अकेला,
उसकी यादें आज भी उसके वजूद की मुझे याद दिलातीं है।

खोया हूं उसमें ऐसा, कि अब तक उबरा नहीं हूं,
मैं था मोहब्बत में इतना ढीठ , मैं आज भी सुधरा नहीं हूं।
                                                 -----------आनन्द

©आनन्द कुमार #आनन्द_गाजियाबादी 
#Anand_Ghaziabadi
8f8b5083e51752a63ed423962a04e59d

आनन्द कुमार

हमारी कौन सुनता है, हमें कौन मानता है,
चलों अपने में ही चुप रह लेते हैं।
दर्द है कुछ, खुद से ही कह लेते हैं,
समझदार है शायद,
इसलिए चलो अकेले में रो लेते हैं।
                               ----------आनन्द

©आनन्द कुमार #आनन्द_गाजियाबादी 
#Anand_Ghaziabadi 
#लडके
8f8b5083e51752a63ed423962a04e59d

आनन्द कुमार

रोज खुद में मरते हैं,
रोज अपनों के लिए मरते हैं।
अब थोड़ा सुकून से रह लेने दे, 
अब तो यारों कम से कम अकेले में रो लेने दें।

कभी अपने मुसीबत में अकेला छोड़ गये,
कभी कुछ लोग बीच राह में दिल तोड़ गये।
मगर हम फिर भी अपने में खुश रह लेते हैं,
लड़के हैं, चलो हम अकेले में रो लेते हैं।
                                      ------आनन्द

©आनन्द कुमार #आनन्द_गाजियाबादी 
#Anand_Ghaziabadi 
#लडके
8f8b5083e51752a63ed423962a04e59d

आनन्द कुमार

आज अपने आज से लड़ रहे हैं,
कल अपने कल से भी लड़ना है।
हमारी दुनिया ऐसी ही है,
हमें ऐसे ही आगे बढ़ना है।

कभी दिल टूट गये, 
कभी ख्वाब रूठ गये,
कभी अपने कहीं छूट गये।
मगर क्या करें, 
लड़के हैं चलो अकेले में रो लेते हैं।
                             ----------आनन्द

©आनन्द कुमार #आनन्द_गाजियाबादी 
#Anand_Ghaziabadi 
#लडके
8f8b5083e51752a63ed423962a04e59d

आनन्द कुमार

लड़के हैं, चलो अकेले में रो लेते हैं,
बहुत दिल दुखाया है दुनिया ने,
चलो आज फिर मुंह धो लेते हैं।

कुछ दर्द छुपे हैं इस सीने में,
चलो उन्हें अपने में ही पी लेते हैं 
बहुत कुछ कहती है दुनिया रोज़, 
चलो हंस कर सह लेते हैं।
                   ----------आनन्द

©आनन्द कुमार #Anand_Ghaziabadi 
#आनन्द_गाजियाबादी 
#लडके
8f8b5083e51752a63ed423962a04e59d

आनन्द कुमार

तिल-तिल मर रहा हूं तेरी यादों में,
तुम बिन जिंदगी जीतें जाना, मुझे पसंद नहीं।

टुकडे-टुकडे जी रहा हूं तेरे बिना,
कोई और ख्बाव , मुझे पसंद नहीं।

डूबा हूं कुछ इस तरह तुझ में,
कि किसी और के अल्फाज़, मुझे पसंद नहीं।
                                   ----------आनन्द

©आनन्द कुमार #आनन्द_गाजियाबादी 
#Anand_Ghaziabadi
8f8b5083e51752a63ed423962a04e59d

आनन्द कुमार

तिल-तिल मर रहा हूं तेरी यादों में,
तुम बिन जिंदगी जीतें जाना, मुझे पसंद नहीं।

टुकडे-टुकडे जी रहा हूं तेरे बिना,
कोई और ख्बाव , मुझे पसंद नहीं।

डूबा हूं कुछ इस तरह तुझ में,
कि किसी और के अल्फाज़, मुझे पसंद नहीं।

                               ----------आनन्द

©आनन्द कुमार #आनन्द_गाजियाबादी 
#Anand_Ghaziabadi
8f8b5083e51752a63ed423962a04e59d

आनन्द कुमार

#Anand_Ghaziabadi 
#आनन्द_गाजियाबादी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile