Nojoto: Largest Storytelling Platform
vishalsingh9067
  • 10Stories
  • 83Followers
  • 89Love
    573Views

Vishal Singh

कुछ बातें अभी छुपाना जरूरी है।

  • Popular
  • Latest
  • Video
93f406313cfdd549803028fd9139d3e7

Vishal Singh

कुछ चीखें  सुनने आयी  हैं।
आज फिर छिड़ गई  एक लड़ाई है।  
माँ  भारत  को  स्वतंत्र  करने,  
खड़ा  फिर  सरहद  पर  एक  सिपाही  है ।


माँ  भारत  के  बच्चे, 
आज  फिर  भूल  गए  हैं,  अपने  रिश्ते।
कोई  हिन्दू , तो कोई  मुस्लिम,   
तो  कोई  केह  रहा  ईसाई है।  
लेकिन माँ  भारत  को  स्वतंत्र करने, 
खड़ा  फिर  सरहद  पर  एक  सिपाही  है । 

कई  वीरों  की  कहानी  सुन  कर,
आज  फिर  रोई  मेरी  माई है । 
तो  कई  बहने, आज फिर ढूंढ रही, 
अपने भाईओं की कलाई हैं।  
भाई-भाई की गाथाएं सुनकर जा खड़ा, 
उस सरहद पर फिर बनकर एक सिपाही है। 

क्यूंकि माँ भारत को स्वतंत्र करवाना, 
यही कसम हमने खाई है। 

आज भी हमारा तिरंगा सबसे ऊपर, 
लेकिन नजाने क्यों ढक रही उसे परछाई  है, 
अपने ही देश में गद्दार भरे,
जो लूट रहे हमारी माई है, 
कोई हिन्दू, तो कोई मुस्लिम,  
तो कोई कह रहा इसाई है। 
लेकिन माँ भारत को स्वतंत्र करने, 
खड़ा फिर सरहद पर एक सिपाही है। 

आज क्यों ना फिर, एक साथ खड़े हों, 
जवाब दें उन दिरिंदों  को,
की हम ना हिन्दू , ना मुस्लिम और ना ईसाई हैं। 
हम सब भारत वासी, भारत माँ के,  
बच्चे सब भाई-भाई  हैं। 

हमारी ना कोई भाषा है,
ना हमारी कोई जात है,
हम केवल भारतीय, 
येहि हमारी पहचान है। 
भारत माँ की रक्षा, येहि हमारा कर्म,
जरूरत पड़ने पर हम सब सिपाही हैं । 
जान की परवाह ना कर आज,  
फिर खड़ा सरहद पर एक सिपाही है। 

जय  हिन्द।। #patriotic  #IndependenceDay #Indian #India #Soldier #loveforarmy #IndianArmy #indianairforce #indiannavy #defenceforces
93f406313cfdd549803028fd9139d3e7

Vishal Singh

khud ko tujhse dur krke mene khuda
ko rote dekha hai
jlte the log hmari dosti se 
kyuki humne apni dosti me 
ek dusre ko majboot hote dekha hai
meri hr khushi me tera khush hona 
mere hr dukh me tera dukhi hona dekha hai..
or kya khu tujhse  mere paas kuch alfaaz nhi mene to tera sbkuch mujhe dete dekha hai....
hr jeet me meri mene tujhe khush dekha hai ....
meri hr ek ldai me mene tujhe ldte dekha hau....
fir kese keh dun me tujhe kuch.....bhai tujhe to mene apna ayina bnte dekha hai..  kyi baar bhule mriyada lekin ek dusre ko dukhi dekh kr fir ek baar maafi mangte dekha hai
ek dusre ki taang kheenchna to khi neeche girana pr fir ek baar khud smbhlne se pehle dusre ko smbhalte dekha hai.....
bhai alfaz nhi mere paas kuch lekin teri dosti ko mene to khuda mante dekha hai.....
4 shbd me yeh koi vyan na kr payega lekin khuda ne khud ise ansu bhate hue dekha hau..
..
khud ko tujjse dur hote dekh mene to khuda ko rote dekh hain.... #Bestfriendsday
93f406313cfdd549803028fd9139d3e7

Vishal Singh

#love#family#papa#father#maa#mother#sacrifice#missing#everything
93f406313cfdd549803028fd9139d3e7

Vishal Singh

 #family
#maa
#mother'slove
#father'slove
#missing
#maa
#papa
#parivar
93f406313cfdd549803028fd9139d3e7

Vishal Singh

उड़ते ख्वाब ले चला था मैं ।
हर खिलौना अपना समझ बैठा था मै ।
सोचा था मंजिल युं ही मिल जाएगी।
पथरों को अनदेखा कर मंजिल जो देखने लग गया था मैं।।
बचपन के कुछ सपने पूरा करने निकला मैं ।
उन्हीं में रह गया था ।
सोचा था जिसपर हाथ रख दूंगा वो खिलौना अपना होगा।
जो में चाहूंगा वो सपना मेरा पूरा होगा।
लेकिन कहीं उड़ते ख्वाब ले चला था मैं।
और अंदर ही अंदर डर सा गया था।
कहीं मेरा सपना सपना ही ना रह जाए।
इसी डर में कहीं खो सा गया था मैं।
आज वो बचपना भी दूर बैठे मुझ पर हस्ता होगा।

की यह बड़ी बड़ी बातें करने वाला।
हर खिलौने को अपना समझने वाला 
आज ज़िन्दगी के खेल में कुछ कर ना पाया
जी रहा है वो भी आज आम जिन्दगी जो कभी हर खिलौने अपने समझता था
उड़ते  ख्वाब ले  चला था मैं।
हर खिलौना अपना समझ बैठा था मैं।
सोचा था मंजिल युं ही मिल जाएगी। #emotions#sapne#dreams#passion#future#life
93f406313cfdd549803028fd9139d3e7

Vishal Singh

बाप वो होता है जिसका प्यार कभी समझा नहीं जाता।
लेकिन बाप तो बाप ही होता है।जन्म मां देती है लेकिन पालता बाप है।।
खाना खिलाती मां है लेकिन लाता बाप है।।
खुशियां मां देती है लेकिन वो लाने वाला बाप होता है।
बाप कभी अपना प्यार दिखाता ही नहीं है।क्यूंकि वो भी एक मर्द होता है।।
वो मर्द जिसे बचपन में ही बता दिया जाता है 
चोट लगने पर रोना नहीं तू तो लड़का है।
अपने इमोशंस अपने पास रखना उसे बचपन से ही सीखा दिया जाता है।
उस बता दिया जाता है कि तू रो नही सकता क्योंकि तू तो एक लड़का है।
तू लड़का है तुझे दर्द नहीं हो सकता ।
लेकिन बाप तो आखिर बाप ही होता है।
आखिर कब तक कोई बाप अपना दर्द छुपा रखे ।
इसलिए बेटी की विदाई में दुनिया की बातें भूल दिल खोल के रोता है।
क्यूंकि बाप तो बाप हि होता है।हां वो कभी अपना दर्द नहीं बताता 
अपने बच्चो को रोता देख वो उनके सामने नहीं रोता।
उन्हें सिन्हे से नहीं लगाता।बच्चों की गलती पर डांठ लगाता है।
पर इन्ही सभी के बीच वो भी अंदर ही अंदर कहीं टूट सा जाता है।
इसलिए कहा जाता है कि बाप वो होता है जिसका प्यार कभी समझा नहीं जाता है।।
बाप कपड़े दिलाता है खुद काम कर अपनो से दूर रह घर के लिए कमाता है।।
उसका प्यार कभी समझा नहीं जाता है।
और फिर कहा जाता है कि तुमने आखिर हमारे लिए किया ही क्या।
इसके बाबजूद भी वो सुंदर तरीके से उतर देकर खुद को अपनों के ही सामने नीचा गिरा मुस्करा कर वहां से चला जाता है।
लेकिन बाप तो बाप ही होता है।वो हमारे लिए दुनिया से लड़ जाता है।
लेकिन अपनों के सामने हार जाता है।।हां बाप  तो बाप ही होता है ।
जिसका प्यार कभी समझ ही नहीं जाता है। #father#love#fatherslove#reality#dad#papa
93f406313cfdd549803028fd9139d3e7

Vishal Singh

आज तक तुमने कोई शिकायत नहीं की।
बचपन में मुझे गोदी में घुमाया 
तो फिर हाथ पकड़ कर चलना सिखाया।
मेरी घूमने की ज़िद्द पूरा करने के लिए 
तुमने अपने कंधो पर उठा कर मुझे संसार घुमाया
लेकिन आजतक तुमने कोई शिकायत नहीं की।
मेरी हर ज़िद्द पूरी करने के लिए तुमने 
अपनी ख्वाहिशें पूरी ना की।
तुमने पिता होने का हर एक फर्ज निभाया।
मुझे आज भी याद है मेरी एक ज़िद्द पर 
साइकिल ले आना।
मुझे आज भी याद है मुझे रोता देख 
तुम्हारा गला बैठ जाना।
मुझे आज भी याद है हर दीवाली पर
खुद कपड़े ना खरीद मेरे लिए नए कपड़े लाना।
मुझे आज भी याद है मेरे कम मार्क्स आने पर 
तुम्हारा दिलासा देना। मुझे आज भी याद है
मेरी गलती पर तुम्हारा प्यार से समझाना।
मेरे गुस्सा हो जाने पर मुझे प्यार से मनाना।
पर इसके बाबजूद भी तुमने कोई शिकायत ना की।
आज मैं कभी तुम पर गुस्सा हो जाता हूं।
कोई चीज तुम्हारी ना पसंद आने पर टोक देता हूं ।
पर फिर भी  तुमने कभी बचपन की मुझे कोई बात नहीं जताई ।
मेरी हर चीज सहकर भी
आजतक तुमने कोई शिकायत नहीं की । #father#love#reality#emotion#sacrifice#papa#thought#poem
93f406313cfdd549803028fd9139d3e7

Vishal Singh

अकसर वो लोग अकेले रह जाते हैं जिन्हे 
सबको साथ ले चलने की आदत होती है।
93f406313cfdd549803028fd9139d3e7

Vishal Singh

#OpenPoetry 
खुद को तुझसे दूर करके मैने खुदा को रोते देखा है।
जलते थे लोग हमारी दोस्ती से क्यूंकि
हमने अपनी दोस्ती में एक दूसरे को मजबूत होते देखा है।
मेरी हर खुशी में तेरा खुश होना 
मेरे हर दुख में तेरा दुखी होना देखा है।
और क्या कहूं तुझसे मेरे पास कुछ अल्फ़ाज़ नहीं है
मैने तो तेरा सब कुछ मुझ पर लुटाते देखा है।
हर जीत में मेरी तूने अपने आप को जीतते देखा है
हर हार में मेरी मैने तुझे रोते देखा है।
मेरी हर एक लड़ाई में मैने तुझे लड़ते देखा है 
फिर कैसे कह दूं तुझे कुछ ए दोस्त 
मैने तो तुझे अपना  अाईना बनते देखा है।
कई बार भूले हम मर्यादा अपनी लेकिन एक दूसरे को दुखी देख
फिर एक बार माफी मंगते देखा है।
एक दूसरे की टांग खींचना तो कहीं नीचा गिराना
पर फिर एक बार खुद संभलने से पहले 
एक दूसरे को संभालते देखा है
खुद को तुझसे दूर करके मैने खुदा को रोते देखा है।
ए दोस्त अल्फ़ाज़ नहीं मेरे पास कुछ लेकिन
तेरी दोस्ती को तो मैने खुदा मानते देखा है।
चार शब्द में मैं यह बयान नहीं कर पाऊंगा लेकिन
खुदा ने खुद इससे आंसू बहाते हुए देखा है।
खुद को तुझसे दूर करके मैने खुदा को रोते देखा है। #OpenPoetry
93f406313cfdd549803028fd9139d3e7

Vishal Singh

#OpenPoetry kbhi shaam ho jane pr dosto ka intezaar kiya krte the aaj usi shaam me khi akela na reh jau uska dr staya rehta hai. #dost#dosti#yaraana
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile