Nojoto: Largest Storytelling Platform
dimpalsharma5162
  • 107Stories
  • 33Followers
  • 1.2KLove
    8.4KViews

Rimpi chaube

#rimpichaube #अधूरे_ख्वाबों_की_मुक्कमल_किताब मैं वो तराशा गया हीरा हूँ... जिसे मेरी माँ ने अपने संस्कारों की भट्टी में जलाकर अनमोल किया है 😊😍🥰🥰😘

https://youtube.com/channel/UCs8em-o1pBRQANt1mA1ojUw

  • Popular
  • Latest
  • Video
9729d2de81bcfa39b77945df25ac2d96

Rimpi chaube

यूं ना जख्मों के लिए मरहम तलाशिए,
वक्त सारे घाव भर देता है।।
रोज–रोज का क्या रोना धोना,
थोड़ा सब्र कीजिए....
समय सब ठीक कर देता है।।

©Rimpi chaube #समयसबठीककरदेताहै
यूं ना जख्मों के लिए मरहम तलाशिए,
वक्त सारे घाव भर देता है।।
रोज–रोज का क्या रोना धोना,
थोड़ा सब्र कीजिए....
समय सब ठीक कर देता है।।

#समयसबठीककरदेताहै यूं ना जख्मों के लिए मरहम तलाशिए, वक्त सारे घाव भर देता है।। रोज–रोज का क्या रोना धोना, थोड़ा सब्र कीजिए.... समय सब ठीक कर देता है।।

9729d2de81bcfa39b77945df25ac2d96

Rimpi chaube

चेहरे पे चेहरा लगाते है लोग।
हकीकत को अपनी छिपाते है लोग।
कहते है जैसे वो दिखते नही,
कुछ ऐसे नजर से आते है लोग।।

©Rimpi chaube #चेहरेपरचेहरा
चेहरे पे चेहरा लगाते है लोग।
हकीकत को अपनी छिपाते है लोग।
कहते है जैसे वो दिखते नही,
कुछ ऐसे नजर से आते है लोग।।

#चेहरेपरचेहरा चेहरे पे चेहरा लगाते है लोग। हकीकत को अपनी छिपाते है लोग। कहते है जैसे वो दिखते नही, कुछ ऐसे नजर से आते है लोग।।

9729d2de81bcfa39b77945df25ac2d96

Rimpi chaube

White 
ना थमना है,ना रुकना है,
जिंदगी में है तुम्हें चलते रहना।
कब कौन कहां कितना बदला,
सबका हिसाब करते रहना ।
आएंगे नजर रास्ते भी और जबाब भी,
बस खुद से सवाल करते रहना।।

©Rimpi chaube #ख़ुदसेसवालकरना
ना थमना है,ना रुकना है,
जिंदगी में है तुम्हें चलते रहना।
कब कौन कहां कितना बदला,
सबका हिसाब करते रहना ।
आएंगे नजर रास्ते भी और जबाब भी,
बस खुद से सवाल करते रहना।।

#ख़ुदसेसवालकरना ना थमना है,ना रुकना है, जिंदगी में है तुम्हें चलते रहना। कब कौन कहां कितना बदला, सबका हिसाब करते रहना । आएंगे नजर रास्ते भी और जबाब भी, बस खुद से सवाल करते रहना।। #Motivational

9729d2de81bcfa39b77945df25ac2d96

Rimpi chaube

ये रात का खालीपन और तुम्हारी यादें...
ना ही घटती है,ना ही कम होती।
बस बढ़ती है और बढ़ती ही जाती है।।
इन यादों को है आसरा इस रात के आंचल का..
जिसमें ये सोती है,ख्वाब बुनती है, मचलती है।
और फिर बस आंचल के साए में ही सिमट जाती है।।

©Rimpi chaube #रात_का_खालीपन
ये रात का खालीपन और तुम्हारी यादें...
ना ही घटती है,ना ही कम होती।
बस बढ़ती है और बढ़ती ही जाती है।।
इन यादों को है आसरा इस रात के आंचल का..
जिसमें ये सोती है,ख्वाब बुनती है, मचलती है।
और फिर बस आंचल के साए में ही सिमट जाती है।।

#रात_का_खालीपन ये रात का खालीपन और तुम्हारी यादें... ना ही घटती है,ना ही कम होती। बस बढ़ती है और बढ़ती ही जाती है।। इन यादों को है आसरा इस रात के आंचल का.. जिसमें ये सोती है,ख्वाब बुनती है, मचलती है। और फिर बस आंचल के साए में ही सिमट जाती है।।

9729d2de81bcfa39b77945df25ac2d96

Rimpi chaube


संतुष्ट करो मन को अपने,
फिर संतुष्टि से रहिएगा।।
नाप तोल के वचन निकालो,
अशब्द किसी से न कहिएगा।।
है ऐब जमाने मे कई लेकिन, 
लालच की बात निराली है।।
ये सिरमौर है सभी अवगुणों का,
इस लालच से दूर रहिएगा।।

©Rimpi chaube
  सुप्रभात।
#लालच_से_दूर
संतुष्ट करो मन को अपने,
फिर संतुष्टि से रहिएगा।।
नाप तोल के वचन निकालो,
अशब्द किसी से न कहिएगा।।
है ऐब जमाने मे कई लेकिन, 
लालच की बात निराली है।।

सुप्रभात। #लालच_से_दूर संतुष्ट करो मन को अपने, फिर संतुष्टि से रहिएगा।। नाप तोल के वचन निकालो, अशब्द किसी से न कहिएगा।। है ऐब जमाने मे कई लेकिन, लालच की बात निराली है।। #Motivational

9729d2de81bcfa39b77945df25ac2d96

Rimpi chaube

Sad quotes in hindi 
मासूमियत बचाए रखने को किसी की,
चाहे तो मुझसे मेरे सारे ऐब ले लो।।
ये दुनिया हो जाए ना–फरेबी अगर तो,
सुन लेना सभी की.. जो चाहे सो कह लो।
रब बसता है इस नादान दिल में सबके,
सबको स्वयं सा समझो,किसी के जज्बातों से मत खेलो।।

©Rimpi chaube #जज़्बातसेमतखेलो
मासूमियत बचाए रखने को किसी की,
चाहे तो मुझसे मेरे सारे ऐब ले लो।।
ये दुनिया हो जाए ना–फरेबी अगर तो,
सुन लेना सभी की.. जो चाहे सो कह लो।
रब बसता है इस नादान दिल में सबके,
सबको स्वयं सा समझो,किसी के जज्बातों से मत खेलो।।

#जज़्बातसेमतखेलो मासूमियत बचाए रखने को किसी की, चाहे तो मुझसे मेरे सारे ऐब ले लो।। ये दुनिया हो जाए ना–फरेबी अगर तो, सुन लेना सभी की.. जो चाहे सो कह लो। रब बसता है इस नादान दिल में सबके, सबको स्वयं सा समझो,किसी के जज्बातों से मत खेलो।।

9729d2de81bcfa39b77945df25ac2d96

Rimpi chaube

White 
यादों में बातों में ख्वाबों में रहते हो तुम,
ना चाहते हुए भी हर आहट में कुछ कहते हो तुम,
महसूस करते है हम तुमको दिल की गहराई में,
दिल जैसे सीने से जुदा–सा हो गया है,
तेरे बगैर जीना सजा–सा हो गया है।।

©Rimpi chaube #तेरेबग़ैरजीना
यादों में बातों में ख्वाबों में रहते हो तुम,
ना चाहते हुए भी हर आहट में कुछ कहते हो तुम,
महसूस करते है हम तुमको दिल की गहराई में,
दिल जैसे सीने से जुदा–सा हो गया है,
तेरे बगैर जीना सजा–सा हो गया है।।

#तेरेबग़ैरजीना यादों में बातों में ख्वाबों में रहते हो तुम, ना चाहते हुए भी हर आहट में कुछ कहते हो तुम, महसूस करते है हम तुमको दिल की गहराई में, दिल जैसे सीने से जुदा–सा हो गया है, तेरे बगैर जीना सजा–सा हो गया है।।

9729d2de81bcfa39b77945df25ac2d96

Rimpi chaube

White 
गहराई से चाहकर किसी को,
छोड़ देना कैसा होता है?
जीवन की बगिया से टूटा,
वो पुष्प के जैसा होता है।।
ख्वाब बुनकर स्वपन सजाकर,
सो देना कैसा होता है?
बिना लक्ष्य के अर्थहीन–सा,
जीवन के जैसा होता है।।
किसी को पाकर अपना बनाकर,
खो देना कैसा होता है?
मुट्ठी मे स्वपन–सी सिमटी हुई,
वो रेत के जैसा होता है।।

©Rimpi chaube #खोदेनाकैसाहोताहै
गहराई से चाहकर किसी को,
छोड़ देना कैसा होता है?
जीवन की बगिया से टूटा,
वो पुष्प के जैसा होता है।।
ख्वाब बुनकर स्वपन सजाकर,
सो देना कैसा होता है?
बिना लक्ष्य के अर्थहीन–सा,

#खोदेनाकैसाहोताहै गहराई से चाहकर किसी को, छोड़ देना कैसा होता है? जीवन की बगिया से टूटा, वो पुष्प के जैसा होता है।। ख्वाब बुनकर स्वपन सजाकर, सो देना कैसा होता है? बिना लक्ष्य के अर्थहीन–सा, #Poetry

9729d2de81bcfa39b77945df25ac2d96

Rimpi chaube

Jai Shree Krishna 
मेरी पुकार हो,और तेरा आना हो।
जैसे बारिश के लिए मोर का बुलाना हो।।

©Rimpi chaube #Krishna ❤️🥰🥰😘
मेरी पुकार हो,और तेरा आना हो।
जैसे बारिश के लिए मोर का बुलाना हो।।

#Krishna ❤️🥰🥰😘 मेरी पुकार हो,और तेरा आना हो। जैसे बारिश के लिए मोर का बुलाना हो।। #Bhakti

9729d2de81bcfa39b77945df25ac2d96

Rimpi chaube

ना समय की सीमा नापते है,
ना खाने का रहता होश हमे।
कभी भूखे भी सो जाते है,
सपनों की उम्मीद लिए।।
किताबें सिरहाने रखकर,
जेहन में दुनिया के ताने रखकर।
रातों की नींद गवाते है हम,
सपनों की उम्मीद लिए।।

©Rimpi chaube #सपनों_की_उम्मीद_लिए 🧑‍💻📚
ना समय की सीमा नापते है,
ना खाने का रहता होश हमे।
कभी भूखे भी सो जाते है,
सपनों की उम्मीद लिए।।
किताबें सिरहाने रखकर,
जेहन में दुनिया के ताने रखकर।
रातों की नींद गवाते है हम,

#सपनों_की_उम्मीद_लिए 🧑‍💻📚 ना समय की सीमा नापते है, ना खाने का रहता होश हमे। कभी भूखे भी सो जाते है, सपनों की उम्मीद लिए।। किताबें सिरहाने रखकर, जेहन में दुनिया के ताने रखकर। रातों की नींद गवाते है हम, #Poetry

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile