Nojoto: Largest Storytelling Platform
atharvgupta9102
  • 12Stories
  • 23Followers
  • 88Love
    0Views

Atharv Gupta

  • Popular
  • Latest
  • Video
9d606263e44a25b7e10b9163a85f2b69

Atharv Gupta

कैसे कह दूं की हार गया हूं मैं, 
क्या पता कौन-कौन मेरी जीत के जश्न की तैयारी कर रहा हो|

~Atharv Gupta ❤❤
#positively #honesty #experience #life #win #support #love
9d606263e44a25b7e10b9163a85f2b69

Atharv Gupta

वो कहती हैं, उसकी कोई कदर नहीं हैं,
एक दफा इस जमानें से जाने, 
जो उसको मेरा होते देख, जल उठता हैं। #trust #love #believe #we #world 
❤❤
9d606263e44a25b7e10b9163a85f2b69

Atharv Gupta

Alone  ख्वाब जिनके ऊंचे होते हैं
इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते हैं|

                                             
                             -Atharv Gupta #Goals #Experience #Life #Aim #SetGoals
9d606263e44a25b7e10b9163a85f2b69

Atharv Gupta

हां कुछ तो गलत हैं, 
जब फूल खिलेने से पहले ही मुरझाने लगे, 
जब एक नन्ही सी जान दुनिया में आने से पहले ही घबराने लगे, 
हां कुछ तो गलत हैं।
जब एक प्यारी सी मुस्कुराहट को, 
मुस्कुराने से पहले ही रोक दिया जाए, 
जब उसकी दर्द भरी चीखों को,
बदनामी के डर से एक कमरे में बंद कर दिया जाए, 
हां कुछ तो गलत हैं। 
जब एक कोमल सी बच्ची, अपनी मां के पल्लू के पीछे छिपने लगे, 
जब खून के रिश्तों को, सोने की तराजू पर तौला जाए, 
हां कुछ तो गलत हैं। 
जब एक जिंदगी को बोझ समझकर, किसी अनजान के हाथों में थमा दिया जाए, 
जब उसकी स्वतंत्रता पर "लोग क्या कहेंगे..?"कि मोहर लगा दी जाए.।
हां कुछ तो गलत हैं। 
जब उसके कपड़ों को उसकी सुरक्षा का प्रमाण माना जाए,
अपनी प्यास बुझाने के लिए किसी मासूम की उम्र का लिहाज ना किया जाए, 
हां कुछ तो गलत हैं। 
जब उसे अपनी दरिंदगी भरी निगाहों से हलाल किया जाए, 
जब उसके कदम से कदम मिलाकर चलने पर रोक लगा दी जाए। 
हां कुछ तो गलत हैं। 

जब दुनिया की सबसे बड़ी ताकत को सबसे बड़ी कमजोरी माना जाए।
हां मनो तो गलत है।। 
अगर मानो कुछ तो गलत है।।
~Atharv Gupta जल कर राख हो जाए बुराइयाँ सारी क्योंकी तू काली का स्वरूप हैं| 
❤Happy Women's Day!!❤
#kuchtogalathai #international_womens_day #womensday #womensdayeveryday #womenpower #motivation #girlpower #ladies #happy

जल कर राख हो जाए बुराइयाँ सारी क्योंकी तू काली का स्वरूप हैं| ❤Happy Women's Day!!❤ #kuchtogalathai #international_womens_day #womensday #womensdayeveryday #womenpower #Motivation #girlpower #ladies #Happy

9d606263e44a25b7e10b9163a85f2b69

Atharv Gupta

उसके बारे में क्या लिखें जनाब, 
वो तो खुद ही एक खुली किताब हैं।
 ❤ #love #heshe #girl #openbook
9d606263e44a25b7e10b9163a85f2b69

Atharv Gupta

तेरी इन खूबसूरत आंखों से बिखरती सच्चाई, 
और ये हवा में उड़ती जुल्फें,
 मुझे तेरा दीवाना बना देती है| #zulfein #dilkibaat #eye #ankhein #pyar
9d606263e44a25b7e10b9163a85f2b69

Atharv Gupta

मैं तुझे मेरे लिए नहीं, 
मेरे साथ खड़ा देखना चाहता हूं|
जिंदगी को अकेले नहीं,
 तेरे साथ जीना चाहता हूं| ❤जिंदगी में किसी के लिए खड़े होने से बेहतर है किसी के साथ खड़े रहो|🙂✌

❤जिंदगी में किसी के लिए खड़े होने से बेहतर है किसी के साथ खड़े रहो|🙂✌ #विचार

9d606263e44a25b7e10b9163a85f2b69

Atharv Gupta

दूसरों के लिए जीना तो नहीं,
 मगर अपनों को जिताने के लिए,
 हारना सीखा है मैंने!! "जिंदगी में कई बार ऐसे मौके आते हैं,जहां आपको अपना एक कदम पीछे लेना पड़ता है, किसी अपने को आगे बढ़ाने के लिएl"

"जिंदगी में कई बार ऐसे मौके आते हैं,जहां आपको अपना एक कदम पीछे लेना पड़ता है, किसी अपने को आगे बढ़ाने के लिएl" #विचार

9d606263e44a25b7e10b9163a85f2b69

Atharv Gupta

तू ये ना सोच कि मुझे तेरी परवाह नहीं, तेरे लिए तो मैंने दुनिया की परवाह करना छोड़ दिया। #notalone #love #sm1isdir #missing #uandme #unknown
9d606263e44a25b7e10b9163a85f2b69

Atharv Gupta

🖤🖤
तु सब जान कर भी अनजान बन जाति है,
 मगर, 
वो रब तो हमें एक करना जानता हैं।
❤ #love #life #dil #rab #missing #pyar #tuaurme
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile