Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser4818455551
  • 8Stories
  • 53Followers
  • 89Love
    40Views

सुषमा तिवारी

साहित्य को समर्पित लेखनी

  • Popular
  • Latest
  • Video
9e85336284cc39f2eed4b32b05690f61

सुषमा तिवारी

कितने आजाद? 


इन कामयाबीयों के बीच में 
अभी कुछ पाना बाकी भी है 
कन्या को देवी मानने वाले देश में 
औरत को सम्मान दिलाना बाकी ही है 
जनसंख्या पर नियंत्रण, 
भ्रष्टाचार से छूट 
वहीं धर्म प्रांत और जात-पात का भेद 
मिटाना अभी बाकी ही है 
हां भूलना मत 
आजादी पाना आसान नहीं था 
आजादी पाना आसान नहीं है 
और आजादी पाना फिर आसान नहीं होगा 
मुश्किलों से मिली हुई आजादी
 इससे मुश्किल है उसे बचाए रखना 
आगे राह में आएंगी और कई मुश्किलें 
मगर हर किमत पर देश का ताज 
उसके सर पर सजाए रखना


(full poem in caption)

©सुषमा तिवारी कितने आजाद?

बड़ी बड़ी लंबी लड़ाईयों 
बड़ी-बड़ी कुर्बानियों के बाद
देखा था पूर्वजों ने जिसका सपना 
वह आजादी मिल ही गई आजादी भला कहां होती है पुरानी? 
वह तो हर पल लगती है नई 
पर सोचने वाली बात है कि

कितने आजाद? बड़ी बड़ी लंबी लड़ाईयों बड़ी-बड़ी कुर्बानियों के बाद देखा था पूर्वजों ने जिसका सपना वह आजादी मिल ही गई आजादी भला कहां होती है पुरानी? वह तो हर पल लगती है नई पर सोचने वाली बात है कि #poem #lightindark #writersunplugged #wu

9e85336284cc39f2eed4b32b05690f61

सुषमा तिवारी

बदनसीबों के नसीब में वो नसीब वाले थे घंटों शावर लिया 
वाटर पार्क का पानी बड़ा मैला लगा
उस बदनसीब से पूछो जिसके नसीब में
एक घड़ा पानी भी नसीब ना हुआ पानी की कदर प्यासे से पूछो

पानी की कदर प्यासे से पूछो

9e85336284cc39f2eed4b32b05690f61

सुषमा तिवारी

हिंदी मेरी पहचान है, हिंदी दिवस रग रग में जो लहू जैसी बहती वो हिन्दी है
मेरी सोच मेरी समझ मेरा ज्ञान वो हिन्दी है
मातृभाषा वो राष्ट्रभाषा वो चमकते रहे सदा
मेरा गर्व, मेरा सम्मान, अभिमान वो हिन्दी है हिन्दी भाषा नहीं माँ है और उससे बढ़ कर तो कोई होता ही नहीं #hindiwriters #hindidiwas #14September

हिन्दी भाषा नहीं माँ है और उससे बढ़ कर तो कोई होता ही नहीं #hindiwriters #Hindidiwas #14september #शायरी

9e85336284cc39f2eed4b32b05690f61

सुषमा तिवारी

Mumbai Rains बस 
तुम साथ में
 एक कप चाय हाथ में बारिश हो तो क्या याद आता है..
#nojoto #hindiwriters #twoliners
#chotisilovestory

बारिश हो तो क्या याद आता है.. nojoto #hindiwriters #twoliners #chotisilovestory

9e85336284cc39f2eed4b32b05690f61

सुषमा तिवारी

अलविदा मोहब्बत कोई कशमकश नहीं अब
नहीं चाहिए रुसवाईयाँ
खुद को जला जला कर
दे चुके बहुत दुहाईयाँ
और भी बहुत कुछ है
जिंदगी तमाम है
अलविदा मोहब्बत
हमें और भी बहुत काम है अलविदा मोहब्बत 
#अलविदा #nojoto #hindiwriters #instawriters #hindishayari #writersofinstagram
9e85336284cc39f2eed4b32b05690f61

सुषमा तिवारी

हद्द करते हैं वो, गलती कर के खुद ही रूठ जाते हैं
जैसे मनाने का सारा ठेका हमारा ही तो है
9e85336284cc39f2eed4b32b05690f61

सुषमा तिवारी

खुला पत्र धरती वासियों को
मैं प्रकृति हूं, मुझे पहचानते तो होगे ही? क्यूँ नहीं पहचानेंगे, भई इतने पत्थर दिल तो नहीं की बर्बाद भी किया और पहचान तक नहीं। तो क्या लगता है मुझे कोसते हुए?? ये ज़लज़ला, बाढ़, जंगल की आग, आसमानी आफत.. तुम्हारा बहुत नुकसान हो जाता होगा ना? कसूरवार कौन है? मैने तो तुम्हें आसरा दिया तुमने क्या किया आशियाने को खुद ही आग लगा दिया। जिसे तुम "विकास" कहते हो, क्या किया उसके लिए, मेरे दुनिया उजाड़ने की कवायद चालू हो गई। इतना रासायनिक कचरा, इतना प्रदूषण.. अरे धरती बंजर हो रही है.. खाओगे क्या.. पत्थरों की इमारत? मेरी साँसों में इतना जहरीला धुआं भर दिया है, मेरी रग रग से पानी सूख रहा है। मेरा दम घुट रहा है, मुझे मार कर तुम जी जाओगे? समन्दर गुस्से में सुनामी बन गया है पर तुम ताकत की होड़ में बनाओ परमाणु कार्यक्रम और कचरा लाकर डाल दो समंदर के सीने में। याद रखो जो दोगे वो पाओगे, जो बोओगे वो काटोगे। मेरे आंसू तुम्हें दिखाई नहीं देते, मेरी चीख सुनाई देती और कैसे इशारे दूँ। तुम्हें दुःख होता है तो तुम जान दे देते हो, गुस्से में जान ले लेते हो, तो अगर वही मैं करूँ तो?.. तो अब भी वक़्त है मेरे सब्र का इम्तेहान मत लो, ऐसा ना हो तुम्हारे मारने से पहले मैं खुद ख़ुशी कर लूं, तुम्हारा कोई ज्ञान, कोई विज्ञान फिर तुम्हें बचा ना पाएगा।मुझे मां कहते हो ना तो बस माँ के बर्दाश्त का बाँध मत तोड़ो।
-प्रकृति (सृष्टि, कुदरत, पर्यावरण, धरती,) खुला पत्र धरती वासियों को
मैं प्रकृति हूं, मुझे पहचानते तो होगे ही? क्यूँ नहीं पहचानेंगे, भई इतने पत्थर दिल तो नहीं की बर्बाद भी किया और पहचान तक नहीं। तो क्या लगता है मुझे कोसते हुए?? ये ज़लज़ला, बाढ़, जंगल की आग, आसमानी आफत.. तुम्हारा बहुत नुकसान हो जाता होगा ना? कसूरवार कौन है? मैने तो तुम्हें आसरा दिया तुमने क्या किया आशियाने को खुद ही आग लगा दिया। जिसे तुम "विकास" कहते हो, क्या किया उसके लिए, मेरे दुनिया उजाड़ने की कवायद चालू हो गई। इतना रासायनिक कचरा, इतना प्रदूषण.. अरे धरती बंजर हो रही है

खुला पत्र धरती वासियों को मैं प्रकृति हूं, मुझे पहचानते तो होगे ही? क्यूँ नहीं पहचानेंगे, भई इतने पत्थर दिल तो नहीं की बर्बाद भी किया और पहचान तक नहीं। तो क्या लगता है मुझे कोसते हुए?? ये ज़लज़ला, बाढ़, जंगल की आग, आसमानी आफत.. तुम्हारा बहुत नुकसान हो जाता होगा ना? कसूरवार कौन है? मैने तो तुम्हें आसरा दिया तुमने क्या किया आशियाने को खुद ही आग लगा दिया। जिसे तुम "विकास" कहते हो, क्या किया उसके लिए, मेरे दुनिया उजाड़ने की कवायद चालू हो गई। इतना रासायनिक कचरा, इतना प्रदूषण.. अरे धरती बंजर हो रही है #विचार

9e85336284cc39f2eed4b32b05690f61

सुषमा तिवारी

गणपति बप्पा गणपति गजकर्ण गजनान गजवक्र गौरीसुत गणाध्यक्ष
किस रूप में तेरा गुणगान करूँ
अखूरथ अलम्पता अनंत अमित अवनीश अविघ्न
हर रूप में तेरे चरणों का रस पान करूँ
शुभम सिद्धिदाता सिद्दिविनायक सुरेश्वरम सुमुख स्वरूप
हर मनोरथ पूर्ण करो
वरदविनायक वीरगणपति विद्यावारिधि विघ्नेश्वर  विनायक
हर विघ्न को दूर करो #ganpatibappamorya


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile