Find the Best love_poetry Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutsad love pictures with quotes, good morning love quotes with images, love quotes for him with images, love quotes with images, poetry on life and love,
meri kalpna
White यूँ तो मुश्किल है समझ पाना दिल की हसरतों को कभी दर्द तो कभी खुशी में डूबी महफिलों को, शौक हैं लिख दे हाल सारा किसी किताब के पन्ने पर, गिला, शिकवा और चाहत के सभी सिलसिलो को, फिर लिख कर रख दे किताब को महफ़ूज़ कहीं तिजोरी में और पढ़ने भी ना दे किसी को अपने लिखे अल्फाजों को कहीं बैठे लेकर वही किताब संग इन आखों की बरसातों को, हाथ थाम कर तुम्हारा लिखे अपनी पहली मुलाक़ातों को, यूँ तो बदल चुके हैं वक़्त के साथ किरदार हम अपना, पर चाहते हैं तुम समझो हमें और हमारी बातों को, कभी पढ़ना सुकून से फुर्सत में मेरी लिखी किताबों को कह नहीं पाते हैं अक्सर हम दिल में छुपे जज्बातों को ©meri kalpna #Love_poetry #poetry_by_heart#Passionate_writer
Rashmi Bhuyan
"ख्वाबों की राहें" (Khwaabon Ki Raahen) #Poetry #poem #hindi_poetry #love_poetry #romantic_poetry #ValentineDay #ghazal
read more#काव्यार्पण
Nature Quotes यूं मिलना हो गया तुमसे जनम फिर से दोबारा हो, तो आओ दोस्ती कर ले अगर तुमको गवारा हो। तेरी धड़कनों में आज भी मौजूद हूं मैं क्या ? हिचकियां रात भर आई तूने जैसे पुकार हो। १) तुम्हारे जाने से दुनिया ना हमको रास आती है कभी क्या तुमको भी मेरी बताओ याद आती है। तो क्या तुम आज भी सिरहाने तकिया भूल जाते हो वो क्या मेरी तरह ही तुमको बाहों में सुलाती है। २)तुम्हारी ख्वाहिशों का इक पिटारा पास रखा है नींद बागी बनी बैठी सपन हार त्याग रखा है। मेरे गीत, गजलें, नज़्म सब तुझको समर्पित हैं कि अपने जिस्म को मैंने खूंटी पे टांग रखा है। ३) हृदय तुम ले गए मेरा भाव भी अब तुम्हारे हैं आईने रूठ जाते हैं जब हम कहते तुम्हारे हैं जो तुम पे थी लिखीं गजलें कभी हमने मोहब्बत में प्रज्ञा' को छोड़िए भंवरे भी अब वो गुनगुना रहे हैं। ४) मोहब्बत सीखना है तो कोई तुमसे आ सीखे कि मेरी सांस लौट आई तुमसे आज मिलकर के इजाजत हो अगर एक बार तुमको बाहों में भर लूं मैं पारस बन ही जाऊंगा तुमको आज छू करके । कवयित्री:- प्रज्ञा शुक्ला ' सीतापुर ©#काव्यार्पण यूं मिलना हो गया तुमसे #love_poetry #Kavyarpan #NatureQuotes #Darbar-e-Dil kattar+sanatani+Dipa sahu** Yash Mehta MM Mumtaz बदनाम shivom upadhyay (सनातनी) वीर सिंह
यूं मिलना हो गया तुमसे #love_poetry #Kavyarpan #NatureQuotes #Darbar-e-Dil kattar+sanatani+Dipa sahu** Yash Mehta MM Mumtaz बदनाम shivom upadhyay (सनातनी) वीर सिंह
read more#काव्यार्पण
#love_poetry by pragya shukla #Kavyarpan #Poetry #Motivational #roseday #Trending #Pragyashuklakikavita PRIYANKA GUPTA(gudiya) Yash Mehta Kundan Dubey बाबा ब्राऊनबियर्ड Hardik Mahajan Hardik Mahajan
read moreHymn
हर रोज चांद को देखकर अपने उस उम्मीद के चांद की याद आती कैसी ये ज़िन्दगानी है जहाँ चाहत है पर चांद नहीं,दिल है पर प्यार नहीं।। ©Hymn #love_poetry #feelings #emostion
#love_poetry #feelings #emostion
read moreSaurabh Lakhnavi
आँखों को मेरी तुम जब पढ़ ही ना सकें, मेरे कुछ कहने का फिर मतलब ही क्या। मोहब्बत करते है तुमको बेइम्तिहा हम, तुम समझ सकें ना फिर मतलब ही क्या।। ©Saurabh Lakhnavi #Love #Shayar #शायर #शायरी #इश्क़ #Love_poetry #Poet
Adv.Ranjeet Kumar
कुछ यूँ मेरे इश्क़ का काम तमाम हो गया, कुछ रहा नहीं खास, सरेआम हो गया, ओ चले गए छोड़कर हमें, किसी और के साथ, और मैं उनके नाम से बदनाम हो गया। ©Ranjeet Kumar #rain/#Badnam/#hindishayri/#sadshayri/#hindi_poetry/#sad_poetry/#love_poetry/#Viralshayri/#trending_shayri/🖋Ranjeet Kumar.
#rain/#badnam/#hindishayri/#sadshayri/#hindi_poetry/#sad_poetry/#love_poetry/#viralshayri/#trending_shayri/🖋Ranjeet Kumar.
read moreSHIVA KANT(Shayar)
न आराम है तेरे बग़ैर, न ही सुकून पाये..! दिल तड़प रहा है पाने को, और दिल तुझे ही चाहे..! न चाँद की ख़्वाहिश है मुझे, न ही सितारों की चमक..! रौशन तुझसे है जहाँ मेरा, तू दिल की धड़कन जो बन जाये..! मुर्झाया चेहरा मेरा, तुझे देख कर खिल जाये..! बेचैन रहे मन को मेरे, सुकून का पल मिल जाये..! ©SHIVA KANT #love_poetry
आशुतोष आर्य "हिन्दुस्तानी"
A__Priya
सुनो! तुम्हारी वो नीली रंग की शर्ट, तुम्हारा मेरी बातों पर यूं "हां जी" कहना, सारी नज़रों से बचके बस मुझे ही देखना, मेरे गुज़रने पर तुम्हारा यूं पीछे मुड़ के देखना, मेरे नज़दीकियों से तुम्हारा यूं घबराना, कभी-कभी मुझे देख तुम्हारा यूं बेखौफ हो मुस्कुराना, कभी-कभी तुम्हारा यूं ही मेरे क़रीब हो कर बैठना, कभी-कभी मेरे देखने पर तुम्हारा यूं शर्माना, तुम्हारा यूं बैखौफ हो मुझे भोलेनाथ जी से मांगना, बस यहीं तो चंद यादें हैं जो मुझे याद हैं, बाकी तो कब का तुम्हें भूल चूंकि हूं... 🥀💯 ©A__Priya बस चंद बातों के सिवा तुझे कबका भुल चूंकि हूं......🥀💯 #चंद_यादें #love_poetry
बस चंद बातों के सिवा तुझे कबका भुल चूंकि हूं......🥀💯 #चंद_यादें #love_poetry
read more