इस दीवाली उनको भी खुशी मिले जहाँ खुशी नहीं पहुँच पाती।
उनके घर भी दीया जले जहाँ पर रोशनी नहीं पहुँच पाती।
----अकल्पित कान्हा
#Diwali#akalpitkanha#Love#शायरी
Akalpit kanha
तुम्हारी तबियत भी ख़राब हो सकती है,इतनी बेसब्री से क्यों चाँद का इंतज़ार करते हो।
ये जमाने के रीति रिवाजों से क्या होगा मुझे मालूम है,की कई जन्मों से मुझसे प्यार करते हो।
--अकल्पित कान्हा
#Texture#akalpitkanha#Love#शायरी
Akalpit kanha
जब मेरी आँखों से आँसू बह रहे थे तब तुम कहाँ थे.
इस दर्द को हम अकेले सह रहे थे तब तुम कहाँ थे.
जब मेरे कमरे में एक सन्नाटा एक तन्हाई फैली थी,
जब तुम्हारी बात खुद से कह रहे थे तब तुम कहाँ थे.
याद होगा हम दोंनो ने सपनों का महल बनाया था,
हमारे सपनों के महल ढह रहे थे तब तुम कहाँ थे. #Love#my#कविता#alonesoul#akalpitkanha
बलात्कारी को तुम उसके उसके जुर्म की सजा क्या दोगे ।
जहन्नुम है किसी लड़की को जीने की दुआ क्या दोगे।
गजल,गीत,फोटो,नाम सब लिखकर बदनाम कर दिया ,
अब इससे ज्यादा तुम उसके ज़ख्मों को हवा क्या दोगे ।
मर्द को अपने मर्द होने पर सदा गुमान है इस जमाने में,
तुम किसी लड़की को अग्नि परीक्षा के सिवा क्या दोगे। #SAD#my#Stoprape#akalpitkanha
Akalpit kanha
तुम बिना मै यहाँ गीत गा ना सकूँ।
कर लूँ कोशिस बहुत तुमको पा ना सकूँ।
आँख को चाहिए रोशनी जिस तरह।
हुस्न को चाहिए सादगी जिस तरह।
इस तरह से तुम्हें माँगता हूं मैं अब,
मौत को चाहिए जिंदगी जिस तरह।
Akalpit kanha
मै अपनी कहानी जाकर किस दुनियाँ में सुनाऊँ।
यहाँ तो हर किसी के पास अपनी अलग कहानी है।
.---अकल्पित कान्हा
akalpitkanha Love कहानी कविता
raindrops