Nojoto: Largest Storytelling Platform
gadhaviprince4506
  • 20Stories
  • 120Followers
  • 233Love
    1.6KViews

Gadhavi Prince

instagram: gadhavi.prince मेरे पास कहानियां हैं, आपके पास बस सुनने की फुरसत होनी चाहिए! I am student of English literature...and love to write poetries...I hope you will like my content.

  • Popular
  • Latest
  • Video
b7c2a1eacdccfc46f088aee91a06ac20

Gadhavi Prince

यहां कलाम अहमद सलमान साहब का हैं। #poem #urdu #poerty #Shayar #Sa

यहां कलाम अहमद सलमान साहब का हैं। #poem #urdu #poerty #Shayar #Sa #कविता #nojotovideo

b7c2a1eacdccfc46f088aee91a06ac20

Gadhavi Prince

आँखें अबतक ये पुर नम है
गम तेरा हम मे बाहम है

तेरे हाथो का छूना भी
घावों पे जेसे मरहम है

ये देखो जाने पर तेरे
छाया घर  मै अब मातम है

 बस अब लब छूने वाले है
सासों का चलना मद्धम है

है हाथों मे छेलें मेरे
गालों पर उसके रेशम है

कैसे होने देता  ज़ाया!
आँसू सब उसके शबनम है

prince #leaf #Love #poem
b7c2a1eacdccfc46f088aee91a06ac20

Gadhavi Prince

अब जो ठुकराया तो मर ही जाएगा  दील बेचारा!
सोचो तो? केसे अब ये मुस्काएगा  दिल बेचारा।

ये सोचो  के इसपे कल जो कोई  आएगा गम तो; 
ऐसा  होने पर आँसू बरसाएगा  दिल बेचारा।

वादे, यादें, सपने सारे ऊपर से  डर रातो का!
केसै ये सारी उलझन सुलझाएगा दील बेचारा
 

ना जाने कब तक बस  ये खाली बदन मिलेंगे हमको;
कब अपने जेसै दिल से टकराएगा   दिल बेचारा।


 मेरा दिल भी देखो जेसे कोई छोटा बच्चा है!
थक ने पर  अपनी बाहै  फैलाएगा दिल बेचारा।

prince #dilbechara 
बडी बह्र की एक ग़ज़ल... 🖤
#Love #story #susantsinghraj #gazal #urdu #Hindi

#dilbechara बडी बह्र की एक ग़ज़ल... 🖤 #Love #story #susantsinghraj #gazal #urdu #Hindi #शायरी

b7c2a1eacdccfc46f088aee91a06ac20

Gadhavi Prince

..................... #dilbechara #love #poem #Poetry #Shayar #life #thought
b7c2a1eacdccfc46f088aee91a06ac20

Gadhavi Prince

#LOVEGUITAR
b7c2a1eacdccfc46f088aee91a06ac20

Gadhavi Prince

#UdharZindagi #myvoice #best_poetry #love_forever #Love #poem #Hindi #hindi_poetry #urdu
b7c2a1eacdccfc46f088aee91a06ac20

Gadhavi Prince

किस तरह सुनाता उसे मेरी कहानी दर्द की है,
देखो होठों पे ये बेरुखी अंजानी दर्द की है।

आह! भी जो लडकी मेरी सुन लेती हैं,
अब उससे एक बात छुपानी दर्द की हैं।

ना पता था  सुहागन को की इस बार,
दूर सरहद से खबर आनी  दर्द की है।

तुने ही तो अता कि हैं रोशनी मुजको
ओर तुजे ही फिल्में सारी दिखानी दर्द की है।

वो इस कदर शिद्दत से चुमती हैं मुजको,
जेसे उसे कोई दवा बनानी दर्द की हैं।

prince #moonlight #love #poem #Hindi #urdu #hindi_poetry #Shayar
b7c2a1eacdccfc46f088aee91a06ac20

Gadhavi Prince

चाय के बागानों से निकलती खुशबू लगती हो;
लडकी साडी पहना करो अच्छी लगती हो।

आइने की नज़र ना लगे तुमको;
क्या ईस लीये काली बिंदी करती हो।

मेरे कान खनक सुनने को तरसते हैं;
ओर तुम बस एक ही हाथ मे कंगन पहनती हो।

कहा से आता हैं इतना गहेरा रंग;
काजल किस चीज़ से करती हो?

कभी जा कर सरहद पर मुस्कुरा देना;
तुम जंग होने से रोक सकती हो।


तुमने किरनों को उधार दे रखा है
तुम रोशनी को रोशन करती हो। #alone
b7c2a1eacdccfc46f088aee91a06ac20

Gadhavi Prince

सूना हैं मजनु हिज्र काटने जंगल मे चला गया था,
जंगल भी बचे नहीं अब तो मैं हीज्र काटने उसकी गलीमे चला जाऊँ क्या?

उस किताब में जो सचमुच लीखा हैं वो क्युं नही बताते?
किसीने मुँह पे तुम्हारे नोट फेंक के मारे हैं क्या?

prince #hearts
b7c2a1eacdccfc46f088aee91a06ac20

Gadhavi Prince

नायिका

श्रावण माह की सुबह, सूर्योदय का समय, पूरी रात बारिश की वजह से पानी से तरबतर वृक्ष, एक दुसरे से भिन्न पर कीसी प्रकार समान नजर आने वाले मकान, कीतने दीनो से बारिश का मार सह रही कच्ची पक्की सडक, पीपल के पेड के नीचें हाथो में छडी और पुस्तक लेकर बच्चों को पढाता हुआ शिक्षक, उसी पीपल के पेड के नीचें ठंडे दिन के कारन आँखे खुली रखने के लिए संघर्ष करते हुए विद्यार्थी,गाँव के मध्य में स्थित नाई की दुकान, उसी दुकान के पास छोटी सी खुली जगह पर चाई बनाता हुआ रामदास, वहीं से गाँव के खेतों की ओर ले जाता हुआ एक रास्ता,उसी रास्ते पर दाहिनी दिशा में उगा हुआ चंदन का पेड, उसी चंदन के पेड पर बरसों बाद मिले हुए प्रेमियों की तरह लीपटा हुआ नाग, नाग की काली आँखों की दीशा में थोड़ी दुर बना हुआ भोलेनाथ का छोटा सा मंदिर, तेजी से मंदिर की तरफ चलते हुए दो पैंर, पैंरो की तेजी के बावजूद स्थिर बनी हुई दो आँखे, चंद्र के माँ रेवा में दिखते हुऐ प्रतिबिंब जेसा चहेरा,कभी शान्त सरोवर तो कभी भयंकर गरजता हुवा  समंदर बन जाने वाला उसका मन, शिवलिंग पर दुध चढाते हुऐ उसके हाथ और शिवाय नमः का जाप करते हुए उसके दबे होठ, समुद्र मंथन से प्रगट हुई और वेदों मे जिसका उल्लेख न किया गया हो ऐसी  सत्तर साल की एक लडकी।

ऐसी हैं हमारी नायिका! यहां प्रस्तुत रचना तीन भागों में विभाजित है. यह प्रथम भाग "नाइका" है तीनो रचना मे मात्र एक ही मोखिक कथन है, आशा रखता हु आप मेरे इस प्रयास को पसंद करेंगे!
#darkness #Hindi #hindistory #story

यहां प्रस्तुत रचना तीन भागों में विभाजित है. यह प्रथम भाग "नाइका" है तीनो रचना मे मात्र एक ही मोखिक कथन है, आशा रखता हु आप मेरे इस प्रयास को पसंद करेंगे! #darkness #Hindi #hindistory #story #कहानी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile