Nojoto: Largest Storytelling Platform
amitkashyap1390
  • 23Stories
  • 128Followers
  • 749Love
    20.7KViews

अमित कश्यप

I am Amit Kashyap life is a wonderful results . it happens amazing n difference in my life what is expects about the ????????🤨

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
bb4f62cc9527815e9e61d7b399c5ac90

अमित कश्यप

green-leaves What was yesterday is not today, what is today is not tomorrow 
What you got is yours, what you couldn't get was not made for you.

it's very true

©अमित कश्यप life
bb4f62cc9527815e9e61d7b399c5ac90

अमित कश्यप

White एक मुद्दत गुजर गई है सफर में चलते-चलते 
रास्ता है के खत्म होने का नाम ही नहीं लेता
उस खुदा को ढूंढने निकल पड़े थे हम तो घर से 
मगर इतनी दूर आकर हमें ये मालूम पड़ा
खुदा साथ ही चल रहा था
चलते-चलते

©अमित कश्यप #safar सफर
bb4f62cc9527815e9e61d7b399c5ac90

अमित कश्यप

White गणपति जी गणादी गणेश हमारे घर में करो प्रवेश 
हो घर में हमारे बल बुद्धि विद्या रिद्धि सिद्धि हमेश

©अमित कश्यप #Ganesh_chaturthi श्री गणेश

#Ganesh_chaturthi श्री गणेश #शायरी

bb4f62cc9527815e9e61d7b399c5ac90

अमित कश्यप

Black ईद के इस मौके पर तोहफा हम उन्हें क्या दें 
हर चीज छोटी लगती है मेरे यार के सामने
खुदा करे दुनिया की सारी खुशिया मेरे यार को मिल जाए
जन्नत का नजारा मिल जाए उसको जमी पर

©अमित कश्यप ईद
bb4f62cc9527815e9e61d7b399c5ac90

अमित कश्यप

हम भूल गए रे हर बात मगर तेरा प्यार नहीं भूले
वो कसमे वो वादे वो साथ रहने की बातें कैसे भूले
कैसे बीच सफर में साथ छोड़ कर चला जाता है कोई 
यू तड़पता छोड़कर कैसे जिंदगी से चला जाता है कोई
कैसे सफर में यूं तन्हा छोड़ कर चला जाता है कोई
मंजिल आने से पहले ही कैसे यूं जिंदगी से किनारा कर जाता है कोई

©अमित कश्यप तनहाई

तनहाई #शायरी

bb4f62cc9527815e9e61d7b399c5ac90

अमित कश्यप

कहां चला गया वो वालियों का हिंदुस्तान
ना दिखाई देते हैं अब वो दीवाने लोग
दिन रात सजा करती थी जहां महफिल
नजर नहीं आते अब वो खुदा वाले लोग
इंसानों के नफ़्स पर कब्जा कर लिया है शैतान ने
मस्जिदों में भी अब तो कम नजर आते हैं लोग
दिखाई नहीं देता कोई नसीहत देने वाला
तभी तो गुनाह पर गुनाह किए जाते हैं लोग
या रब निजात दिला दे हमें अब इस शैतान से
तू भेज दे कोई फरिश्ता सातवें आसमान से

©अमित कश्यप
  #ArabianNight.
bb4f62cc9527815e9e61d7b399c5ac90

अमित कश्यप

यतीम तो बेशक नहीं है हम
मगर होने में कोई कसर बाकी ना है
हमारी भी सजती थी महफिल कभी
अब तन्हाईयों में कसर बाकी ना है
मत सताओ मुझको  ए जमाने वालों
गमों में हमारे कोई कसर  बाकी ना है
हम भूल ही गए हैं तुझको  ए जिंदगी
हमारे मर जाने में  कोई कसर बाकी ना

©Amit Kashyap
  यतिम

यतिम #शायरी

bb4f62cc9527815e9e61d7b399c5ac90

अमित कश्यप

हर इंसान को ये लगता है साहब
के मैं सही हूं
मगर मैं तो ये कहती है साहब
मैं ही सही हूं

©Amit Kashyap
  #Budhha मैं
bb4f62cc9527815e9e61d7b399c5ac90

अमित कश्यप

बेघर हो गए चंद पैसे कमाने के लिए
परदेस में जाकर मेहमान हो गए हैं लोग
तमाम उम्र बीत गई फुर्सत में बैठे हुए 
ज़िन्दगी का सुकून भी खोने लगे हैं लोग

©Amit Kashyap
  परदेस

परदेस #शायरी

bb4f62cc9527815e9e61d7b399c5ac90

अमित कश्यप

हम तो सब्र करें बैठे हैं जनाब
खुदा को हमने जज बना रखा है
वकालत करेगा ये वक्त हमारी
फैसला अब उन पर छोड़ रखा है
गवाही देंगे ये सूरज चांद सितारे
जिन्होंने तुम्हारा सितम देख रखा है
ना जमानत मिलेगी ना सुनवाई होगी
वक्त ने ऐसा इंतजाम कर रखा है

©Amit Kashyap
  वक्त

वक्त #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile