Nojoto: Largest Storytelling Platform
conterioindia9291
  • 12Stories
  • 22Followers
  • 131Love
    4.0KViews

Fahad Khan

interior designer and contractor

  • Popular
  • Latest
  • Video
c43a4d430d5a8f044898436b15fe7c82

Fahad Khan

सुना है बड़े शौक से डालते हैं वो दाना पानी,
इतने ही अच्छे हैं तो परिंदो को रिहा क्यों नहीं कर देते

©Fahad Khan
  #shayri #Broken💔Heart

#shayri Broken💔Heart

c43a4d430d5a8f044898436b15fe7c82

Fahad Khan

सुनो ना, बहुत खफा हूं मैं तुमसे,
फिर भी तुम्हारे लिए तलबगार हूं।

मुझे इश्क है तुमसे और बा उम्र रहेगा
बताओ मैं नफरत तुम्हारी या प्यार हूं।

अगर तुम्हें इश्क नहीं मुझसे तो ना सही 
मुझे मिलेगा वही जिसका मैं हकदार हूं

तुम्हारे नाजुक हाथों से सजा पाने को,
मैं खुद कहता हूं, हां तुम्हारा गुनहगार हूं।

सुनो ना, बहुत खफा हूं मैं तुमसे,
फिर भी तुम्हारे लिए तलबगार हूं।।

©Fahad Khan
  #Shayar #Dil__ki__Aawaz #alfaaz
c43a4d430d5a8f044898436b15fe7c82

Fahad Khan

समझदार इतना हूं कि तेरा हर झूठ पकड़ लूं
और इश्क इतना है कि फिर से यकीन कर लेता हूं

दिन गुजरता है मेरा तुझ से नाराजगी में
फिर ख्वाबों में अपनी रात आफरीन कर लेता हूं।

©Fahad Khan #hugday #alone #Shayar
c43a4d430d5a8f044898436b15fe7c82

Fahad Khan

इतना तो जान गया हूं उसे 
वो मगरूर है 
पर दिल को दुखाने वाला नहीं

किसी ने दुखाया है दिल उसका
इसलिए अब
उसका दिल मुझ पर आने वाला नहीं

उसकी नम आंखों में देखा है मैंने
वो जनता है
ये राज़ -ऐ -इश्क दबाने वाला नहीं

बोल देता है झूठ कि नहीं अब इश्क
होगा भी तो
अब वो किसी को बताने वाला नहीं

कुछ तो अहमियत है मेरी उसके लिए
वरना ऐसे
करके वो इजहार मुकर जाने वाला नहीं

रूठ गया है वो किसी से इस हद तक
अब अगर कोई
उससे रूठ जाए तो वो मनाने वाला नही

 इतना तो जान गया हूं उसे
वो मगरुर है
पर दिल को दुखाने वाला नहीं

©Fahad Khan #CityWinter #love❤

#CityWinter love❤

c43a4d430d5a8f044898436b15fe7c82

Fahad Khan

तुम ना नहीं करते नही थकते जनाब
मुझे ना में भी प्यार झलकता आया है

मुझे ही एक झलक को क्यों तरसाना
क्या मुझसे ही तुम्हारा परदा आया है

खिड़की खोलो, जरा बाहर तो देखो
कोई तुम्हारे शहर में चलता आया है

एक शर्त थी खुद जिंदा रहने के लिए
इसलिए कोई तुम पर मरता आया है

याद हैं वो आंखे जो हिजाब में थी
पूरे दीदार को वही तरसता आया है

यूं तो कई बार दी थी मौत ने दस्तक
कोई मौत से भी सौदा करता आया है

तुम ना, नहीं करते क्यों नहीं थकते
मुझे ना में भी प्यार झलकता आया है

©Fahad Khan
  #Dil #Shayar♡Dil☆ #poem

#Dil Shayar♡Dil☆ #poem

c43a4d430d5a8f044898436b15fe7c82

Fahad Khan

 शायरी भी ऐसे ही नहीं लिखी जाती जनाब,

शायर बनने से पहले दिल टूटना जरूरी है

©Fahad Khan
  #शायरी
c43a4d430d5a8f044898436b15fe7c82

Fahad Khan

तन्हा हूं मैं बहुत इस भीड़ में
मेरे साथ मेरा साया भी नही

तुझे खोने से अक्सर डरता हूं
जबकि मैंने तुझे पाया भी नहीं

तुम देख कर पहचान लेते हो मुझे
मैं अपना भी नहीं पराया भी नहीं 

यूं तो साथ हूं बातो में तुम्हारी मैं
सच ये भी है कभी अपनाया भी नही

©Fahad Khan
  #ghazal #shayri
c43a4d430d5a8f044898436b15fe7c82

Fahad Khan

तुम रोशन चिराग मेरे घर के
और तुम्हें तलाश हवा की थी

तुम मर्ज -ऐ -इश्क में बीमार
और तुम्हें तलाश दवा की थी

©Fahad Khan
  #red heart #black shirt#

#Red heart #black shirt# #Poetry

c43a4d430d5a8f044898436b15fe7c82

Fahad Khan

वो मेरे दिल में सिर्फ आना जानता है
ना मिलने का हर बहाना जानता है

यूंही नही उसका दिल पत्थर हुआ
वो बा-खूबी दिल दुखाना जानता है

बहुत हुनर है उसकी उन आंखो में
वो अपनी लत भी लगाना जानता है

उसे नहीं खबर मैं उसे कितना चाहूं
उसके सिवा सारा जमाना जानता है

जब जब सोचा उससे शिकायत करूं
वो मेरी हर बात को दबाना जानता है

कुछ यूं देखता है मुझे एक नजर
वो मुझे आशिक बनाना जानता है

दफन हो जाऊं कही उसकी गली में
वो एक ही गली में आना जाना जानता है

हाथ ना सही तो उसके कदम ही सही
वो कदम तो जमी से लगाना जनता है

चूम लूंगा वो पैर जब आयेंगे सर पे
वो कौन सा रूह का ठिकाना जानता है

उसे क्या मालूम यादों की तकलीफ
वो मेरे दिल में सिर्फ आना जानता है

©Fahad Khan
  #deep #Love

#Deep Love

c43a4d430d5a8f044898436b15fe7c82

Fahad Khan

एक राज दिल में दबा रखा है
उसमें तुझे कहीं छुपा रखा है

 अक्सर आ जाता है होंठो पर
इसलिए तेरा नाम दुआ रखा है

मिलता है सुकून तेरे दीदार से
तेरा अक्श आंखों में बना रखा है

आंच ना आए तेरे किरदार पे
इसलिए ही तुझसे फासला रखा है

नहीं ख्वाइश मुझे तेरे जिस्म की
इश्क से इश्क का मामला रखा है

©Fahad Khan
  #love #feelings #pain
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile