Nojoto: Largest Storytelling Platform
drskmishra6912
  • 100Stories
  • 679Followers
  • 3.1KLove
    1.9KViews

"सत्याग्रही"

hindi poet, writer, philosopher ,lecturer

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
cb12ca2e331304a50b64302a1d12a278

"सत्याग्रही"

अपनी मंजिल का सफर
 अपने कदमों से नापता हूं मैं 
अब शराफत पर नही यकीन मेरा
, इन सरीफों से कांपता हूं मैं
भीड़ है शहर है बड़ी बस्ती है मेरी
अब तो अपने ही घर से भागता हूं मैं
ख्वाब कब के बुझ चुके हैं मेरे चार रातों में
नींद भर की उम्र है जागता हूं मैं
ये हवा है जो चली आती है
अब तो खिड़कियों से भी कहां झांकता हूं मैं
एक तिनका हो या उजली सी किरण पंजे में
ऐ सूरज अब कुछ नहीं मांगता हूं मैं

©Dr S. K. mishra "सत्याग्रही" #SunSet

13 Love

cb12ca2e331304a50b64302a1d12a278

"सत्याग्रही"

178 Views

cb12ca2e331304a50b64302a1d12a278

"सत्याग्रही"

मेरी दो कविताएं सूरज डूब गया और समय आनंद लीजिए

मेरी दो कविताएं सूरज डूब गया और समय आनंद लीजिए

132 Views

cb12ca2e331304a50b64302a1d12a278

"सत्याग्रही"

19 Bookings

cb12ca2e331304a50b64302a1d12a278

"सत्याग्रही"

मैं डॉक्टर सुनील सत्याग्रही मेरी यह कविता है आत्मज्ञान जिसका शेष हिस्सा आप अगले वीडियो में भी देखेंगे एक लंबी कविता है

मैं डॉक्टर सुनील सत्याग्रही मेरी यह कविता है आत्मज्ञान जिसका शेष हिस्सा आप अगले वीडियो में भी देखेंगे एक लंबी कविता है #इरॉटिका

262 Views

cb12ca2e331304a50b64302a1d12a278

"सत्याग्रही"

बहुत संभाला करती पलकें
एक बूंद पीडा़ ना छलके
सांसे वेश बदलकर आती
रखते सदा होंठ  भी सिलके
वर्षों पलने वाले पल में कह जाते हैं
कब रुकते हैं रोके आंसू बह जाते हैं

जीवन के संकल्प अधूरे
शायद ही होते हैं पूरे
कितनी पीड़ा और प्रवणता
 शब्द शून्य  जीवन की जड़ता
  कब  बिखरेगी दीन धरा पर
झूठे अहंकार की दृढ़ता
दिन आयु के गढ़ अभेद्य सब ढह जाते हैं
कब रुकते हैं रोके आंसू बह जाते हैं

केवल सुधियों के संचय हैं
और ह्रदय में स्पंदन
विचलित मन के क्रोड खेलता
निष्ठुर छल छल का क्रंदन
माया धर्मी सृष्टि कालका कौतूहल हो
काल प्रकृति की रूद्र भुजाओं का बल हो
खोते स्वजन बिलखते क्या-क्या सह जाते हैं
 कब रुकते हैं रोके आंसू बह जाते हैं

 डॉक्टर सुनील सत्याग्रही #nozoto #hindi #hindipoetry #hindishayari #hindisahitaya #nojoto #nojotopoem #nojotonews #shairy #hindisahitya #hindipoem #nozoto #nozotonews #nozotohindi #hindi #shairi #hindisahitya #hindipoem    #poem   #poetry #allmembers
cb12ca2e331304a50b64302a1d12a278

"सत्याग्रही"

मेरी बस्ती में जहर फिर से ना घोला जाए
मेरी धरती को यूं गैरत से न तौला जाए
 ये मेरा मुल्क है सदियों से गरजता पोरस
इसकी हस्ती को यूं दंगों से न तोड़ा जाए

 मेरा ही मुल्क है उस अक्षु से कावेरी तक
 मेरे अशोक का भी जिक्र ना छोड़ा जाए
 किसी के बाप का घर है नहीं कहने वालो
सच की आंखों को ना फोड़ा जाए

अभी भी लेख हैं कंधार और तक्षा में
हजारों वीर मिटे हैं जो इसकी रक्षा में
 जो बहा रक्त  सीमाओं पे मेरे पुरखों का
मेरे उस खून को पानी नहीं समझा जाए

कभी अंग्रेजी शरारत के तरीके लेकर
फूट का बीज मेरे घर में न बोया जाए
मेरे भाई के किसी दर्द को हवा देकर
उसे शाहीन तमाशा न बनाया जाए

मुल्क की शान तिरंगा है मेरे सीने पर
मेरी यमुना मेरी गंगा है मेरे सीने पर
रहे आबाद मेरा मुल्क जहां सदियों तक
किसी दुकान का सामान न समझा जाए

                        डॉक्टर सुनील सत्याग्रही #nozoto #hindi #hindipoetry #hindishayari #hindisahitaya #nojoto #nojotopoem #nojotonews #shairy #hindisahitya #hindipoem #nozoto #nozotonews #nozotohindi #hindi #shairi #hindisahitya #hindipoem    #poem   #poetry #allmembers
cb12ca2e331304a50b64302a1d12a278

"सत्याग्रही"

जरी कलम थे जो राहत  नजीर भारत के
वतन के साथ कर गुनाह चले
लगा के आग सारी बस्ती में
 गुरुर ए हद वो इंकलाब चले
 नफरत पे भरोसा  मोहब्बत काफिर
नई सुबह का कर इंतजाम चले
हम भी थे शामिल मां के किस्से में
तुम्हारे प्यार मोहब्बत के सारे हिस्से में
 राम ने बनाए थे सारे बंदे
 वो करके हिंदू मुसलमान चले
उन्हें ना प्यार किसी गैर से गैरत से
वो खुदगर्जी के नए निजाम चले
वो करते कोशिश तो गुलजार  बगीचा ए हिंद
वो करके गुमराह दिले आवाम चले #nozotonews #nozoto #nozotohindi #nozotonews #hindi #hindipoetry #hindishayari #hindisahitaya  #shayri #nozotopoetry
cb12ca2e331304a50b64302a1d12a278

"सत्याग्रही"

ये सर्द सुनहरी सुबह है, और  दिल की सुनना सुनाना  न भाया उन्हें
देवता की तरह सिर उठाया जिन्हें
सिसकियां आह जिनके न कानो पड़ी
रात भर जागकर जिनको गाया गया
 फूल गहनों से बुत को सजाया बहुत
प्यार  पूजा गया पत्थरों की तरह

तुम मिले तो लगा कोई अपना मिला
जमी पर आज फिर आसमां  गिर गया
पंख ही थे जिन्होंने उड़ाया हमें
दूरियों को निकट से पढ़ाया हमें
गीत गजलों  में गा गा मनाया  बहुत
 प्यार  लूटा गया हसरतों की तरह

 हैं खिलौने बहुत अब भी बाजार में
कुछ कमी सी दिखी उनके इंकार में
हाथ में गीली मिट्टी अभी भी लगी
भूल पाए नहीं हम कभी दिल्लगी
सच ने रो रो के पर्दा उठाया बहुत
 प्यार फूंका गया  दुश्मनों की तरह
                             डॉक्टर सुनील सत्याग्रही #nozoto #nozotonews #poem#shairi #hindisahitya
cb12ca2e331304a50b64302a1d12a278

"सत्याग्रही"

यह धूल धरा नूतन बदली
 मत देख इसे तू हंस पगली
यह सांझ की कोरों का काजल
लहराता फिरता यह बादल
दिन तारा डूब रहा नभ पर
 आंखों में बंद हुआ कसकर
 जो डूब गया चलता थक कर
छण ठहर जरा उसकी देहरी
 रुक उस पर शीश झुकाता चल
 फिर गाता चल मदमाता चल
पग पग जावक छितराता चल

जीवन भर पीड़ा नहीं मरी
ना आई मिलने सोनपरी
पथरीले पंथों पर चलकर
फिर प्यास बुझी आंसू पीकर
हर पंथ मिली चुभती ठोकर
यह ही पाया जीवन  खोकर
 सतरंगी सपने आंखों में
 तितली की टूटी पाखों में
 चिपके पराग कुछ प्रणय हेतु
नव कलिका के सब सृजन सेतु
 उनको उन्मुक्त वहां से कर
जीवन के सर्जित पथ अनंत दिखलाता चल
 फिर गाता चल मदमाता चल
  पग-पग जावक छितराता चल
                            डाक्टर सुनील सत्याग्रही #nozoto #nozotonews #poem
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile