Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best hindisahitaya Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best hindisahitaya Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about जिंदगी की यही रीत है lyrics in hindi, अतिचारण क्या है in hindi, सिटाडेल क्या है in hindi, ब्लॉगिंग क्या है in hindi, राजनीति क्या है in hindi,

  • 5 Followers
  • 54 Stories
    PopularLatestVideo

Archana Tiwari Tanuja

mute video

Shrikant Agrahari

होठों पर हँसी देखा, मगर दिल पर चोट गहरा है,
चेहरा खिलखिलाते देखा, मगर दिल पर घाव गहरा है।
मर्यादाओ से बधें होकर संतुलित हर बार देखा है,

छोड़कर उन्होंने इश्क का दामन, 
ताउम्र दर्द से सौदा कर लिया है।
क्या करे "श्री" दर्दे बयाँ उनका,
जिन्होंने खुद के कलम से ही,
मानो सजाए मौत लिख लिया है।    #yqdidi #yqbaba #shayari #हिन्दीकाव्यकोश #kavitawriting #hindisahitaya

khubsurat

#nojotopoems #nojotohindi #hindisahitaya Bhawna Mishra Chandramukhi Mourya Bhagat Amita Tiwari Priya dubey Priya Gour Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" @anti

read more
mute video

Shrishti Pandey💕

mute video

"सत्याग्रही"

बहुत संभाला करती पलकें
एक बूंद पीडा़ ना छलके
सांसे वेश बदलकर आती
रखते सदा होंठ  भी सिलके
वर्षों पलने वाले पल में कह जाते हैं
कब रुकते हैं रोके आंसू बह जाते हैं

जीवन के संकल्प अधूरे
शायद ही होते हैं पूरे
कितनी पीड़ा और प्रवणता
 शब्द शून्य  जीवन की जड़ता
  कब  बिखरेगी दीन धरा पर
झूठे अहंकार की दृढ़ता
दिन आयु के गढ़ अभेद्य सब ढह जाते हैं
कब रुकते हैं रोके आंसू बह जाते हैं

केवल सुधियों के संचय हैं
और ह्रदय में स्पंदन
विचलित मन के क्रोड खेलता
निष्ठुर छल छल का क्रंदन
माया धर्मी सृष्टि कालका कौतूहल हो
काल प्रकृति की रूद्र भुजाओं का बल हो
खोते स्वजन बिलखते क्या-क्या सह जाते हैं
 कब रुकते हैं रोके आंसू बह जाते हैं

 डॉक्टर सुनील सत्याग्रही #nozoto #hindi #hindipoetry #hindishayari #hindisahitaya #nojoto #nojotopoem #nojotonews #shairy #hindisahitya #hindipoem #nozoto #nozotonews #nozotohindi #hindi #shairi #hindisahitya #hindipoem    #poem   #poetry #allmembers

"सत्याग्रही"

मेरी बस्ती में जहर फिर से ना घोला जाए
मेरी धरती को यूं गैरत से न तौला जाए
 ये मेरा मुल्क है सदियों से गरजता पोरस
इसकी हस्ती को यूं दंगों से न तोड़ा जाए

 मेरा ही मुल्क है उस अक्षु से कावेरी तक
 मेरे अशोक का भी जिक्र ना छोड़ा जाए
 किसी के बाप का घर है नहीं कहने वालो
सच की आंखों को ना फोड़ा जाए

अभी भी लेख हैं कंधार और तक्षा में
हजारों वीर मिटे हैं जो इसकी रक्षा में
 जो बहा रक्त  सीमाओं पे मेरे पुरखों का
मेरे उस खून को पानी नहीं समझा जाए

कभी अंग्रेजी शरारत के तरीके लेकर
फूट का बीज मेरे घर में न बोया जाए
मेरे भाई के किसी दर्द को हवा देकर
उसे शाहीन तमाशा न बनाया जाए

मुल्क की शान तिरंगा है मेरे सीने पर
मेरी यमुना मेरी गंगा है मेरे सीने पर
रहे आबाद मेरा मुल्क जहां सदियों तक
किसी दुकान का सामान न समझा जाए

                        डॉक्टर सुनील सत्याग्रही #nozoto #hindi #hindipoetry #hindishayari #hindisahitaya #nojoto #nojotopoem #nojotonews #shairy #hindisahitya #hindipoem #nozoto #nozotonews #nozotohindi #hindi #shairi #hindisahitya #hindipoem    #poem   #poetry #allmembers

"सत्याग्रही"

जरी कलम थे जो राहत  नजीर भारत के
वतन के साथ कर गुनाह चले
लगा के आग सारी बस्ती में
 गुरुर ए हद वो इंकलाब चले
 नफरत पे भरोसा  मोहब्बत काफिर
नई सुबह का कर इंतजाम चले
हम भी थे शामिल मां के किस्से में
तुम्हारे प्यार मोहब्बत के सारे हिस्से में
 राम ने बनाए थे सारे बंदे
 वो करके हिंदू मुसलमान चले
उन्हें ना प्यार किसी गैर से गैरत से
वो खुदगर्जी के नए निजाम चले
वो करते कोशिश तो गुलजार  बगीचा ए हिंद
वो करके गुमराह दिले आवाम चले #nozotonews #nozoto #nozotohindi #nozotonews #hindi #hindipoetry #hindishayari #hindisahitaya  #shayri #nozotopoetry

"सत्याग्रही"

होंठ और तिल   लाल मूँगिया होठों के आसन्न वलय
अधरों से गिरता तिल काला 
 सम्मोहित दीप्त मलय
शशि में संतप्त अंधेरों सा
कौतूहल व्याप्त विलय
निराशक्त पूजा प्रहरी भी
भाँपे महाप्रलय #nozoto #nozotohindi #nozotonews #hindi #hindipoetry #hindishayari #hindisahitaya  #shayri #nozotopoetry

"सत्याग्रही"

होंठ और तिल  जाम लाया है वाइज
 नशा नहीं लाया
जिस के चर्चे हैं चर्चों में
वो नहीं आया
बुतों को कब तक 
निगाहसार करूं
लहू का रंग आया
 लहू नहीं आया
                        डा सुनील सत्याग्रही #nozoto #nozotohindi #nozotonews #hindi #hindipoetry #hindishayari #hindisahitaya  #shayri #nozotopoetry

"सत्याग्रही"

फिर से अंधेरों की बारात लेकर
 चली आई है रात देखो यहां पर
उजालों ने खोया सनम फिर से कोई
ढूंढे भी कोई तो ढूंढे कहां पर
धुआं होके उड़ जाएंगे दर्द कितने
टूटेंगे तारे यहीं आसमां पर
झुकेंगी कभी ना ए खामोश पलकें
बिछा दी हैं नजरें  सारे जहां पर #nozoto #nozotohindi #nozotonews #hindi #hindipoetry #hindishayari #hindisahitaya  #shayri #nozotopoetry
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile