Nojoto: Largest Storytelling Platform
chiragkashyap7048
  • 39Stories
  • 9Followers
  • 0Love
    0Views

Chirag Kashyap

  • Popular
  • Latest
  • Video
d25095a3ff6620f0e4dc0a723634db54

Chirag Kashyap

सुबह मुस्कुराती है,
एक उमंग हर रोम में,
लौह नई जगाती है,
हर सुबह, सुबह जब आती है,
उर्जा साथ लाती है,
महसूस तुमको है करना,
सुबह ये, कौन सा राग सुनाती है,
बंद कर नयन अपने,
मुस्कुराती, इठलाती, गुनगुनाती,
सुबह का स्पर्श पाकर, 
आनंद विभोर तुमको है होना,
खोकर आलस्य अपना, 
इससे तुम्हें कितना है पाना,
तुम्हीं को सब सोचना है,
अपने सही वक्त पर,
वक्त तुम्हारा बदलने को,
ये सुबह, हर रोज़ आती है,
रात के अंधकार से, रौशनी की ओर,
ले जाने का साहस तुममें जगाती है,
देखो अपने ज्ञानेंद्रिय खोले,
ये सुबह मुस्कुराती है।।
 सुप्रभात।
रास्ता दिखाती है,
सुबह मुस्कुराती है...
#सुबहमुस्कुरातीहै #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

सुप्रभात। रास्ता दिखाती है, सुबह मुस्कुराती है... #सुबहमुस्कुरातीहै #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

d25095a3ff6620f0e4dc0a723634db54

Chirag Kashyap

फ़ुर्सत मिल जाए तो,
फिर जीने हैं वो पल,
जिन्हें वक्त की गहराई में,
कहीं सम्भाल कर, संजोकर,
किसी अनमोल, बेशकीमती,
रत्नों सा रखकर, छुपा दिया,
भूले नहीं हैं उन दिनों, रातों को,
बस वक्त के साथ, खुद को,
खुद ही से मिला ऐसा दिया,
कि हम मशरूफ हुए ज़िन्दगी में,
इस कदर यारों, समय चलता रहा,
और अब ये वक्त आ गया,
जहाँ फ़ुर्सत मिल जाए तो,
बस यादों का पिटारा खोल,
जी लेते हैं उन्हीं लम्हों को,
जिनमें कैद होकर , हमारा,
पूरा बिताया हुआ, हंसता-खेलता,
बचपन ही नहीं, जीवन समा गया।
ऐसा नहीं की अब,हंसते-खेलते नहीं,
गाते-मुस्काते नहीं, पर अब,
वो सोच, वो पल आते नहीं,
और वो फ़ुर्सत अब सभी पाते नहीं।। फ़ुर्सत मिल जाए तो...
#फ़ुर्सतमिलजाए #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

फ़ुर्सत मिल जाए तो... #फ़ुर्सतमिलजाए #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

d25095a3ff6620f0e4dc0a723634db54

Chirag Kashyap

Different situations, Different reasons/realizations :
Try to see everything good and do remember that this is the only life we had without any confirmed number of days to live upon. Just think (not overthink) from every perspective, beaware of the things. #howtoforgive #yqmuse #muses 
#cinemagraphcollab #YourQuoteAndMine
Collaborating with YQ Muse 
Collaborating with YourQuote Baba

#howtoforgive #yqmuse #Muses #cinemagraphcollab #YourQuoteAndMine Collaborating with YQ Muse Collaborating with YourQuote Baba

d25095a3ff6620f0e4dc0a723634db54

Chirag Kashyap

सबके सामने,
होकर भी, सामने सबके हूँ नहीं,
कहना चाहूँ बहुत कुछ पर,
कहूँ बहुत, कहूँ कुछ भी नहीं,
सुनता हूँ ध्यान से हर कथन सबके,
सुनूँ सब, पर खुद को सुनूँ मैं नहीं,
आजकल उलझा सा रहता हूँ,
पर उलझन कुछ है नहीं,
बनाया है खुद को ऐसा,
वक्त लगा, दिल टूटा, कई अपनों का,
साथ भी छूटा, मगर पता था ऐसा होगा,
तैयार था हर पल के लिए, इसीलिए,
शायद मंज़िल से पहले मैं नहीं टूटा।
जब ऐसा सब हो रहा है,
तो कहता हूँ मैं हमेशा खुदसे।
अभी मंज़िल मिली ही कहाँ,
दूरी है थोड़ी, पर रखनी है हिम्मत यहाँ,
क्योंकि दूरी वो ज़्यादा दूर नहीं,
मुझे घिसना है खुद को, 
घिस-घिस कर तराशना है खुद को,
थककर बैठ जाना नहीं,
इंसान हूँ मैं, बेशक चिराग हूँ मैं, 
जन्नत का कोई हूर नहीं,
जिन्न जगाना है अंदर का,
टूट कर जुड़ने का जो मज़ा है,
ले रहा हूँ आज मैं; शायद, 
जुड़कर फिर टूटना अभी और हो बाकी,
पर डटकर खड़ा, तैयार हूँ मैं, 
पीछे हटता अब मैं नहीं,
सबके सामने,
होकर भी, सामने सबके हूँ नहीं।। Collab challenge #yqdidi #yourquotedidi

Collab challenge #yqdidi #yourquotedidi

d25095a3ff6620f0e4dc0a723634db54

Chirag Kashyap

तनहाई की सड़क पर,
एक उम्मीद है कायम फिर भी,
निकलूँगा इससे पता है मुझे,
खुशगवार है यहाँ का मौसम भी, 
तव्वजो देने की बात है सिर्फ,
मसला है न कोई, न है कोई गम,
दरकार है तो बस, मुकाम-ए-हासिल,
हो जाए ग़र तल़ब, तन्हाई है क्या,
क़मर भी पूछताछ करेगा,
बदस्तूर इनायत है क्या?
फितूर है या सिर्फ रिवायत है,
इस शख्सीयत की,
ज़िन्दान में है, पर अर्श पर है
उम्मीदें इसकी।। तन्हाई की सड़क पर...
#तन्हाईकीसड़क #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

तन्हाई की सड़क पर... #तन्हाईकीसड़क #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

d25095a3ff6620f0e4dc0a723634db54

Chirag Kashyap

दुनिया सुनना चाहती है,
क्या सच में सुनना चाहती है,
या किसीको कहना है कुछ,
या अपने आप में रहना चाहती है, 
दुनिया सुनना चाहती है,
तुम कहो तो, शुरुआत तो करो,
आगे आकर , किसी से,
तुम बात तो करो, 
दुनिया सुनना चाहती है,
कहानी तुम्हारी,
शब्द कम पड़ जाएंगे,
लगाओ थोड़ी तो यारी, 

दुनिया सुनना चाहती है,
हाँ! सच में सुनना चाहती है, 

सभी साथ होकर भी अकेले हैं,
कहना है सभी को कुछ तो,
पर मजबूर है शायद, 
मज़ाक न बना ले कोई उनका, 
दुनिया सुनना, 
कुछ सुनाना चाहती है,
मुस्कुराकर कदम बढ़ाकर,
अपनाओ, इसे अपना बनाओ, 
थोड़ा उनकी सुनो, 
थोड़ा खुदकी सुनाओ, 
दुनिया कुछ सुनना चाहती है।। दुनिया सुनना चाहती है...
#दुनियासुननाचाहती #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

दुनिया सुनना चाहती है... #दुनियासुननाचाहती #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

d25095a3ff6620f0e4dc0a723634db54

Chirag Kashyap

दिल मेरा सब जानता है,
ये दिल मेरा, मेरी मानता है,
चुप रहता हूँ, कहीं न कहीं,
ऐसा नहीं की तुझे पा नहीं सकते,
पास अपने बुला नहीं सकते,
तुझे, हाँ तुझे चाह नहीं सकते,
बस समझ लेना, ग़र समझते हो तुम,
कुछ बातें हैं, जो फ़क्त ज़ुबां से,
ज़ाहिर कर नहीं सकते, 
माना देर हो जाएगी, 
रोशनी के मुहाने तक पहुंचने में, 
मगर, तुम इंतज़ार उतना,
कर नहीं सकते, हम करा नहीं सकते,
राहें हैं तो हैं मुश्किल, सितारे भी साथ नहीं,
गर्दिश-ए-वक्त हमारा है,
पर हिम्मत है बाकी अभी, 
दूर नहीं अब, पास ही किनारा है,
दिल को भी ये पता है,
दिल मेरा सब जानता है,
यही वजह है, ये दिल मेरा, 
मेरी मानता है और 
मैं इसका, ये मेरा सहारा है।। दिल मेरा सब जानता है...
#दिलमेराजानताहै #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

दिल मेरा सब जानता है... #दिलमेराजानताहै #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

d25095a3ff6620f0e4dc0a723634db54

Chirag Kashyap

तुम चाहते हो,
अग्रसर होना,
न कुछ खोना,
नया भी पाना,
बेहतर हो जाना,
सभी को अपनाना,
या किसी का, 
हो जाना,
तुम चाहते हो,
सब जल्द हो जाए,
बिन कुछ किए,
बिन कुछ गंवाए,
बस हो जाए,
ऐसा कदापि न होगा,
उठो , मेहनत करो,
तो ही सब तुम्हारा होगा,
वरना सब एक सपना,
अफसाना सब होगा।। तुम चाहते हो...
#तुमचाहतेहो #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

तुम चाहते हो... #तुमचाहतेहो #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

d25095a3ff6620f0e4dc0a723634db54

Chirag Kashyap

संभावनाओं की तलाश,
जारी रखना ही है बेहतर,
कहते हैं कि,
हो एक राह बंद ग़र,
तो खुल जाते हैं सौ दर,
पहचान स्वत को करनी है यहाँ,
जाना तुझे है किस डगर,
रुकना नहीं तुझे, झुकना नहीं,
डगमगाने चाहिए नहीं तेरे कदम,
लड़खड़ा तू , गिर भी तू,
संभावनाओं की तलाश में,
जितना भटक सके, भटक तू,
याद रख, टटोलने से ही,
राह-ए-मंज़िल का होगा आगाज़,
जानना तुझे है, किस ओर,
कितना, चलना है तुझे आज,
हाँ! तू खुद विश्वास रखकर, जारी रख,
संभावनाओं की तलाश।। सुप्रभात।
जीवन कुछ और नहीं,
है यह संभावनाओं की तलाश...
#संभावना #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

सुप्रभात। जीवन कुछ और नहीं, है यह संभावनाओं की तलाश... #संभावना #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

d25095a3ff6620f0e4dc0a723634db54

Chirag Kashyap

लम्हों को जीने के लिए, 
मन को एकाग्र रखना,
दिल में जुनून और ,
संयम बनाए रखना,
देखना हर वस्तु को ऐसे,
नन्हे बच्चे हों तुम जैसे,
जब तक वो बच्चा,
है तुम में जिन्दा,
हर लम्हें को अपनाकर, 
उसे अपने से मिलाकर,
जीने लगोगे तुम, बस,
सिर्फ एक बार, अंदर के
उस रूप को जगाकर तो देखो,
लम्हों को जीने के लिए।। एक ख़ूबसूरत #collab Rest Zone की ओर से।
#जीनेकेलिए  #YourQuoteAndMine @Alfaaz_e_Art 
Collaborating with YourQuote Didi

एक ख़ूबसूरत #Collab Rest Zone की ओर से। #जीनेकेलिए #YourQuoteAndMine @Alfaaz_e_Art Collaborating with YourQuote Didi

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile