Nojoto: Largest Storytelling Platform
ayaansolanki7290
  • 10Stories
  • 77Followers
  • 58Love
    16Views

Sandeep Solanki

कभी मिटती नही ऐसी निशानी छोड़ जाती है मोहब्बत मौन रहकर भी कहानी छोड़ जाती है महज दो चार दिन सुंदर सलौने ख्वाब दिखलाकर हमेशा के लिए आंखों में पानी छोड़ जाती है।

  • Popular
  • Latest
  • Video
d821e344a61e2317fb959d42f96c3735

Sandeep Solanki

मुझे न मुहब्बत का मौसम अता करे खुदा करे
नामुराद कौम दर्द में हंसा करे खुदा करे
 
खुश हूं की इक शख्स रोज सांसे नोचता है
मरू तब तक यूं ही नोचा करें खुदा करे

बरसों एक नागिन को दूध पिलाने के बाद
इल्तजा है वो जहर उगला करे खुदा करे

अतीत में दरिंदगी कभी जो हुई मेंरे साथ वो 
कोई आज फिर इक मर्तबा करे खुदा करे

गुलाबों की खुशबू हिस्से आए ना आए गिला नहीं
कांटे मगर मुकम्मल महका करे खुदा करे

सुना है वो शख्स बस उसका बदन चूमता है 
सच में गर चूमता है चूमता रहे खुदा करे

तारीख उसके जन्म की इक्कीस फरवरी हैं दोस्त
उसी रोज कोई मेरा बारहवां करे खुदा करे  #thirdquote #writersofinstagram
d821e344a61e2317fb959d42f96c3735

Sandeep Solanki

आंसुओ का कैसा गजब फलसफा ऐ जिंदगी
आज जो हंस के मिले है कलखफा ऐ जिंदगी

अदालत में मुहब्बत की कटघरे में खड़ा ये दिल 
जो इश्क़ मांगें सज़ा में तो रफादफा ऐ जिंदगी

तन्हा ही टहलते रहते दरबदर बाजार में हम
होता ना नुकसान यहा कुछ ना नफा ऐ जिंदगी

आज भी अमीरों की बस्ती से दिल खाली ही लौटा
प्यार मांगा भीख में कहा चल दफा ऐ जिंदगी

हम मुताशिर हुए हमारे ख्वाबों की तहरीर से 
खुद ही खुद को लिख दिया अब बेवफा ऐ जिंदगी

रोते रोते हंस रहा हूं हंसते हंसते रो रहा हु 
देखो कितना दे रही हो तुम मजा ऐ जिंदगी
  #secondquote
d821e344a61e2317fb959d42f96c3735

Sandeep Solanki

   एक दो दर्द पता है जमीं और अंबर को
  और कुछ के भूल गए दोस्त हम नंबर को

   दिल चीखता है देख के ऊपर खुदा दिखे 
   पर खुदा हो तो दिखेगा ना वहां ऊपर को

   बमुश्किल एक गम निकाला हमने जेहन से 
   है मगर फिर तैयार एक और गम अंदर को

   ऐसे टूटते है दुःख मुझपे की जैसे कहीं
   फल दिख जाते है किसी पेड़ पर बंदर को

   एक दुःख ये है की मां नजर नहीं आती अब
   एक ये की दुःख नजर नहीं आता दिलबर को

   है मुहब्बत बेवफ़ा यकीं हुआ जब ये सुना
   की दोस्त उसकी शादी है उन्नतीष नवंबर को

  खुशियां होती गर मां होती और होती वो लड़की
   जो छाती पर मूंग दलने आती थी मेरे घर को  #firstquote
d821e344a61e2317fb959d42f96c3735

Sandeep Solanki

d821e344a61e2317fb959d42f96c3735

Sandeep Solanki

अब तलक रकीब को तुम अत्फ़ अता कर रही हो
खुदगर्ज हो मुझसे सीख उससे वफ़ा कर रही हो
कुछ ईमान रखो एहसा फ़रामोश ना बनो लडक़ी
आईना देखो देखकर सोचों  तुम क्या कर रही हो
मुझे तो गम ए इश्क़ बहुत दूर ले आया तुमसे
तुम सुना है बेशर्मी से अब ग़ैर खफ़ा कर रही हो
गुमसुदा हूं मैं तो मेरी मंजिल के दरमियाँ मगर
तुम गुनाहों पे पर्दे डाल अब क्यों ख़ुदा कर रही हो
ख़ामख़ा ये बदसुलूकी दीवारों में छप जाएगी छोड़ो
जाओ लड़की मुआफी है क्या सज़ा सजा कर रही हो

©ayaan solanki #shyari #gazal #geet #Nozoto #India #Poet #Poetry  #Love #poem 

#bestfriends
d821e344a61e2317fb959d42f96c3735

Sandeep Solanki

Gaganjit K Shalu Kumari Adil Zafar Guriya Kumari Sangita Gupta

Gaganjit K Shalu Kumari Adil Zafar Guriya Kumari Sangita Gupta

d821e344a61e2317fb959d42f96c3735

Sandeep Solanki

मुझे रात के आगोश में एक खयाल आता है
हम साथ होके भी साथ नही ये मलाल आता है
खुली आँखों से रात गुजर जाया करती है सूरज उगते ही एक सवाल आता है
 प्रभात के संदेशों को देखता हूं सब के, जब तेरा नही आता तो बवाल आता है
मिश्री सी बातें ,गुलकंद से किस्से थे , उन सब किस्सो का मानों अलाव आता है
फिर रात के आगोश में जब सोने लगता हूँ
मानों न मानों मलाल आता है। Guriya Kumari Sangita Gupta Namita Nisha Payal Singh Soumya Jain

Guriya Kumari Sangita Gupta Namita Nisha Payal Singh Soumya Jain #Shayari

d821e344a61e2317fb959d42f96c3735

Sandeep Solanki

उस अँधेरे के सन्नाटे में कोई पीछा कर रहा था। 
यादें  थी तेरी या बीता लम्हा चल रहा था मुड़कर देखने जुर्रत की तो मालूम ये हुआ
एक शख्स था बेचारा जो तन्हा चल रहा था
d821e344a61e2317fb959d42f96c3735

Sandeep Solanki

कभी मिटती नही ऐसी निशानी छोड़ जाती है 
मोहब्बत मौन रह कर भी कहानी छोड़ जाती है 
महज दो चार दिन सुंदर सलोने ख्वाब दिखलाकर 
हमेशा के लिए  इन आंखों में पानी छोड़ जाती है मोती।।

मोती।।

d821e344a61e2317fb959d42f96c3735

Sandeep Solanki

तेरी तस्वीर दिख जाती है  हम कुछ कर नही पाते
अलावे रात सिक जाती है चैन से सो नही पाते
ये मंजर तो तेरे प्रतिबिम्ब का है घर के कमरे से
ग़ैर संग खुद चली आती है आंसू रुक नही पाते ।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile