Nojoto: Largest Storytelling Platform
manaspathak9350
  • 14Stories
  • 94Followers
  • 137Love
    364Views

Manas pathak

I am musician writer and martial artist ..NATURE LOVER

  • Popular
  • Latest
  • Video
f7f9f09861c0c8bede8666cd32e460c1

Manas pathak

कुछ यादों को सिमटे हुए एक चादर में, में अपने शहर जा रहा हूं । 
         कुछ लम्हे और कुछ यादें कुछ खूबसूरत यारी से और एक तरफा इश्क से अब दूर जा रहा हूं ।  
 हां अब मैं एक खूबसूरत शहर और दोस्तों को छोड़कर अपने शहर जा रहा हूं।।

©Manas pathak #heratbroken #shahar #LO√€ #vibes #Nojoto #nojoohindi #shayri #nazm #Nazm_Jo_Dil_Ko_Chu_Jayein
f7f9f09861c0c8bede8666cd32e460c1

Manas pathak

f7f9f09861c0c8bede8666cd32e460c1

Manas pathak

जितने भी इल्फाज लिखूं तुम्हारी अनहूनी खूबसूरती के बारे में कम ही है,
तुम्हें खूबसूरती की क्या ज़रूरत औरों के लिए,
मेरे लिए तुम जैसी अभी हो वैसी ही सालों बाद भी उन नज्मों की डायरी की तरह ही रहोगी,
पुरानी पर कुछ खास एहसास दिलाती हुई ।।

©Manas pathak #i_am_lost_in_someone #khoobsurat #love❤ #shayri #nazm 
#Life
f7f9f09861c0c8bede8666cd32e460c1

Manas pathak

कभी उससे मिला नहीं ,
कभी chats के अलावा बात नहीं हुई
कभी रूबरू उसका एहसास किया नहीं ।

सिर्फ पढ़ा है उसे मैंने उसकी कुछ कविताओं के ज़रिए
सिर्फ सुना है उसे कुछ सुरों के ज़रिए।

अब फिर से इश्क़ नहीं करना चाहता ये दिल ,
टूटते वक्त दर्द काफी देता है ,
फिर ना जाने क्यूं किसी अनजान से दिल लगा बैठता है।
दिल लगाने की कीमत ये दिल ही जनता है।

©Manas pathak
  Manisha Rai #Nojoto #Instagram #Real_Love #love❤ #beutyofnature #Soullove #kavita #loveyou
f7f9f09861c0c8bede8666cd32e460c1

Manas pathak

वो है असली मर्द ,,


जब उसे चोट लगे तो उसके सिरहाने खड़े रहे ,
आसूं पोछे या नहीं पर उसके कंधे पर उसका हाथ रहे ,
जब youth हो वो उसे हर लड़की की इज्ज़त का ख्याल रहे ,
वो उन्हें गुंडों से ना बचाए, ना उनके लिए लड़े , पर जब सबसे ज़्यादा ज़रूरत हो उन्हें उसकी वो बिना किसी सौदे के एक दोस्त की तरह उनके साथ खड़ा रहे ।
        वो है असली मर्द ।।


Six abs वाला नहीं , ना बड़े biceps 💪 triceps वाला हो , ना  6 फीट हाइट वाला हो ,,
बस वो उसके साथ रहने वाला हो , जब दुखी हो वो तो उसकी खामोशी की आवाज़ बनने वाला हो ।
जरूरी नहीं कि उसका बॉयफ्रेंड हो , lover हो,या कुछ और।
उसकी care करने वाला हो।
                       बस वो है असली मर्द।।

"एक बात लड़कियों से कहना चाहूंगा कि six abs वाला अगर तुमसे नहीं तुम्हारे शरीर से प्यार करे , 
वो लड़की को oyo वाली tip दे, final destination uska tum nahin 
800₹ ka Oyo हो, क्या पता तुम्हें वो लड़का पसंद हो 
पर जरा सोचो क्या पता कल उस लड़के का मोटिव सिर्फ तुम्हारा double bad हो।।"

कभी देखो उसे तो आंखों को आगे मत लाना ,ये दिल की बात है आंखें अक्सर धोखा खा जाती हैं।

जो बिना किसी सौदे के तुम्हारे साथ हो 
Loyal और kind हो
जो तुम्हारे negatives को accept करे।
जो कभी coffee बनाने में हिचकिचाए नहीं जब सबके सामने हो,
जब सिर दर्द हो तुम्हारा तो मां की तरह तुम्हारी चंपी करे 😌,
तुम्हारे लाइफ में आने वाली हर एक problem तुम्हारे साथ face करे,
           वो है असली मर्द ।।

तुम्हारे exaptations पूरी करने वाला नहीं तुम्हें समझने वाला हो।
Pls कभी उसे भी समझना जब टूटे ना तो उसका भी हाथ थामना,
जब थक जाए वो तो थोड़ा पीछे आकर तुम भी रुक जाना ।।
          उससे उम्मीद मत लगाना जब वो तुम्हें हर circumstances mein accept करे
।

पर हर बार वो ही क्यों ,,
कभी तुम भी उसे समझने की कोशिश  करो जब weak हो तो तुम भी उसका हौसला बनो,,


जो तुम्हारी हर गलती माफ करे 
जो हर पल तुम्हारे साथ चले
तुम उसे कुछ भी कहो तब भी वो सुनकर शांत रहे 
तुम पर चिल्लाए नहीं
ना तुम्हें नीचा दिखाए
         वो है असली मर्द 


बस कभी अपने rights से उसे harm मत करना 
कभी गलत आरोपों में उसे मत फसाना ।
दर्द उसे भी होता है ,,
बस आगे एक मर्द की company ka tag लगा होता है।।

©Manas pathak #Insaan #love #mard #Support5Words #instadaily #nojohindi #kpop #bts 
#LostInSky
f7f9f09861c0c8bede8666cd32e460c1

Manas pathak

उसको ढूंढा नहीं मैंने उसके जाने के बाद 
खो गया कहीं बेगानी गलियों में 
उसने दूर किया मुझे खुद से वजह नहीं पता मुझे 
बस दूर है मुझसे ।
तलाश करूंगा कभी उसकी उन बेगानी गलियों में 
खाली हाथ लौटा कभी तो कह दूंगा इस जहां से हा,
मेरा इश्क एक तरफा , मेरा प्यार एक तरफा ।।

©Manas pathak #Shayar #love❤ #onesidedlove #lofequotes #LOFY_SLOWED_REVERB 

#Pinnacle
f7f9f09861c0c8bede8666cd32e460c1

Manas pathak

f7f9f09861c0c8bede8666cd32e460c1

Manas pathak

निकल पड़े हैं सफर पर कहीं अपने ही शहर जाना है,
वक्त का अंदाज़ा नहीं है मुझे 
आज इस सफर में वक्त निकाल रहा हूं
आज भरपूर वक्त है मेरे पास और तुम्हारी याद ही कर रहा हूं
सफर के हर एक स्टेशन पर जब वक्त तो चल रहा है और मैं थम सा गया हूं
तुम्हारी यादों के साथ तुम्हारी ही याद कर रहा हूं,
कि काश तुम हर सफर में मेरे साथ होते,
बस यही सोचकर ये नज्म लिख रहा हूं
बस यही सोचकर ये नज्म लिख रहा हूं।।
                                      ✍️✍️✍️.....

©Manas pathak #nazm #nazmebayaan #poem✍🧡🧡💛 #love❤ #lovewrites #Writesomething 
#safarnama  Pallavi Srivastava  Prajwal Bhalerao

#nazm #nazmebayaan poem✍🧡🧡💛 #Love#lovewrites #Writesomething #safarnama Pallavi Srivastava Prajwal Bhalerao #love❤

f7f9f09861c0c8bede8666cd32e460c1

Manas pathak

दूर हो इतना कि तुम्हें मेरी याद ही नहीं आई।
दूर होकर भी तुम्हें याद करने वाला शख्स मैं हूं।।
कभी भी खुदसे कोई msg नहीं किया तुमने बात करूं या नहीं तुमसे उलझा हुआ हूं इन सवालों में,
कल देखा नई dp लगाई है तुमने whatsapp पर काफी खूबसूरत लग रहीं थी तुम ,
और सोचा कि इस तस्वीर को अपने बगल रखके सो जाऊं,
 कभी तो आओगी तुम रूबरू मुझसे मिलने ।।h

©Manas pathak #love❤ #lovelife #onesidedlove #lovewords #RadhaKrishna 
#BookLife  Pallavi Srivastava  Prajwal Bhalerao

love❤ #lovelife #onesidedlove #lovewords #RadhaKrishna #BookLife Pallavi Srivastava Prajwal Bhalerao #Poetry

f7f9f09861c0c8bede8666cd32e460c1

Manas pathak

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile