Nojoto: Largest Storytelling Platform

New hum hum Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about hum hum from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.

Arunabh Bordoloi

NewYear2024-25 Happy New Year.. wishes to.all... HUmanity Human Life experience wishes Inspiration Happy New year

read more
New Year 2024-25 "May 2025 be a canvas of fresh opportunities, painted with hope, courage, and joy. Let every day be a step forward, and every moment a celebration of life’s infinite possibilities."

©Arunabh Bordoloi #NewYear2024-25 Happy New Year.. 
wishes to.all... #HUmanity #Human
#Life #experience #wishes #Inspiration #Happy #New #year

BINOदिनी

#Hum

read more
कुछ नग्में
कुछ गीत
हर रोज गुनगुनाते हैं।
कुछ लफ्ज़
कुछ जुमले,
हर वक़्त दोहराते हैं।
ढूंढती हूँ में,
कास कोई ऐसा नगमा मिल जाए,
हर रोज खोजती हूँ में,
कास कोई ऐसा जुमला मिल जाए,
बयां करने की
जरूरत भी न हो।
और आप जनाब,
बिन बोले सब समझ जाए।।
वैसे तो खूब समझते हैं,
आप यूँ ही हमदर्द न कहलाते हैं।
थोड़ा"और'" कि ख्वाहिश है,
कास यह चाहत भी हमारी पूरी हो जाए।।

©BINOदिनी #Hum

Sh@kila Niy@z

White यूॅं तो इक-दूसरे पर कोई हक़ भी नहीं रखते हैं हम दोनों 
फ़िर भी न जाने किस हक़ से,इक-दूसरे से अक्सर नाराज़ रहते हैं हम दोनों।

इक-दूसरे को नज़र-अंदाज़ करने का दिखावा भी कर लेते हैं आज कल 
लेकिन इंतज़ार फ़िर भी इक-दूसरे का ही करते हैं हम दोनों।

और न जाने क्या वजह है, कि बार-बार दूर हो कर इक-दूसरे से,
फ़िर से कहीं न कहीं मिल ही जाते हैं हम दोनों।

#bas yunhi  ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil  #Rishta  #Aqiidat  
#mohabbat  #hum_dono 
#nojotohindi 
#Quotes 
#12Dec

priyanka verma

#Hum

read more
"यह शक़्ल सुरत कर्ज़ हैं,
उस मालिक का 
यथार्थ कर्म है। 
जो इतिहास बनकर संसार में रह जाएंगे। ।"

©priyanka verma #Hum

Writer Mamta Ambedkar

#Hum

read more
किरदार

किरदार कोई बाजार में बिकने वाली चीज नहीं,
जो दाम चुका कर झोली में भर लाओगे।

ये तो तप का फल है, मेहनत की स्याही,
संघर्ष की गीली मिट्टी से गढ़ पाओगे।

ये राज़ है आत्मा की गहराई का,
जहां झूठ और दिखावा टिक नहीं पाते।

सच के आईने में चेहरा निखरता है,
और किरदार के रंग खुद-ब-खुद चमक जाते।

न कोई मोल है इसका, न कोई तिजारत,
ये तो मन का उजाला और आत्मा की विरासत।

झूठे दिखावे की भीड़ में भी जो अडिग रहे,
वही किरदार है, जो सच्चाई से आगे बढ़े।

तो मत ढूंढो इसे बाजार की गलियों में,
खुद के भीतर के अंधेरों को टटोलो।

किरदार वही है, जो हर कठिनाई में भी,
तुम्हें इंसान बनाकर रखे, तुम्हें न कभी तोलो।

©Writer Mamta Ambedkar #Hum

Yash Patil (Aghyaar)

White इंसानियत....
दिखा एक बच्चा, जिसके आखो मे ख्वाब थे, 
मगर माथे पे मजदूरी थी.,
कलम की जगह, हथोडी थामे, रोटी की बस बजबूरी थी...
दुसरी और वो दौलत का मालीक, शौक मे हर सिक्का बहाए.,
इल्म् से खाली, मगर दुनिया के आगे इतराए...
बन जा रहबर उस उजाले का, जो हुनर को मंजिल दिखाए.,
मोहब्बत से आगे बढ, और इंसानियत का फर्ज निभाए.....
राह बना और उसके ख्वाबो को फिरसे उडान दे.,
जिंदगी के इस सूने सफर मे उसे एक नयी पहचान दे.....

                           __यश पाटील (अग्यार)

©Yash Patil (Aghyaar) #GoodMorning #HumanityForAll

seema patidar

#Hum

read more
सब्र इतना की साथ देख किसी के 
उफ तक न करू........
और व्याकुलता इतनी की किसी को
नजरभर  तुझे देखने ना दू .........

©seema patidar #Hum
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile