Nojoto: Largest Storytelling Platform

New लिपट लिपट लिपट लिपट Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about लिपट लिपट लिपट लिपट from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लिपट लिपट लिपट लिपट.

Stories related to लिपट लिपट लिपट लिपट

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर तेरी आमद ने दिये दिल को सुकून ऐसे, कि हर लम्हा ख़ुशी में गुलज़ार गुज़री है। तेरा ज़िक्र आया तो माहौल महक उठा, कि जैसे गुलों से ल

read more
तेरी आमद ने दिये दिल को सुकून ऐसे,
कि हर लम्हा ख़ुशी में गुलज़ार गुज़री है।
तेरा ज़िक्र आया तो माहौल महक उठा,
कि जैसे गुलों से लिपटी बहार गुज़री है।

तेरी राहों में जो ठहरे थे सिलसिले,
वो सब रातों में बनके खुमार गुज़री है।
तू जो आया तो एहसास यूँ हुआ नवनीत,
ज़िंदगी अब तलक बेकरार गुज़री है।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
तेरी आमद ने दिये दिल को सुकून ऐसे,
कि हर लम्हा ख़ुशी में गुलज़ार गुज़री है।
तेरा ज़िक्र आया तो माहौल महक उठा,
कि जैसे गुलों से ल

theABHAYSINGH_BIPIN

#coldwinter कोहरे से ठिठुर गया है सूरज दिखता नहीं कहीं भी मुहूर्त। छाई है काली घटा सी धुंध, धरती ढकी बर्फ की चादर में। हाथ-पैर अब जमने लगे

read more
कोहरे से ठिठुर गया है सूरज
दिखता नहीं कहीं भी मुहूर्त।
छाई है काली घटा सी धुंध,
धरती ढकी बर्फ की चादर में।

हाथ-पैर अब जमने लगे हैं,
सर्दी ने रोका हर काम।
हिम्मत भी थरथर कांप उठी,
लिपटे हम गर्म चादर में।

उठकर मुंह धुलना भी दुश्वार है,
किसने बर्फ डाल दी पानी में?
कौन है जो यूं कहर ढा रहा,
पूरे गांव को कैद किया है घर में?

राह अंधेरी, जमी हुई है,
थोड़ी उम्मीद बची है मन में।
चलता हूं बस सहारे इसके,
जो दिख रहा टॉर्च की रोशनी में।

शिथिल पड़े हैं मेरे जज्बात,
आलस ने ले लिया गिरफ्त में।
यह कैसा दिन, एक पल न सुहा,
सिकुड़ा पड़ा हूं एक चादर में।

हर कदम जैसे थम सा रहा,
जीवन को ढो रहा धुंध में।
क्या कभी सूरज की रौशनी लौटेगी,
या मैं यूं ही खो जाऊं रजाई में?

©theABHAYSINGH_BIPIN #coldwinter 
कोहरे से ठिठुर गया है सूरज
दिखता नहीं कहीं भी मुहूर्त।
छाई है काली घटा सी धुंध,
धरती ढकी बर्फ की चादर में।

हाथ-पैर अब जमने लगे

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर वो जो लम्हे तेरे साथ गुज़ारे कभी, आज भी साये से लिपटे रहे हैं सभी। तेरे इश्क़ का जादू जो दिल पे छा गया, हर धड़कन में बस तेरा ही

read more
वो जो लम्हे तेरे साथ गुज़ारे कभी,
आज भी साये से लिपटे रहे हैं सभी।

तेरे इश्क़ का जादू जो दिल पे छा गया,
हर धड़कन में बस तेरा ही नाम आ गया।

तेरी यादों के दिए आज भी जलते हैं,
ख़ामोशियों में तेरे कदमों को सुनते हैं।

वो लम्हे, वो बातें, वो खुशबू का सफर,
हर पल, हर घड़ी बन गए दिल का असर।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
वो जो लम्हे तेरे साथ गुज़ारे कभी,
आज भी साये से लिपटे रहे हैं सभी।
तेरे इश्क़ का जादू जो दिल पे छा गया,
हर धड़कन में बस तेरा ही

Anjali Singhal

"ये जो मन से लिपट गया है ना तुम्हारा एहसास, यही लाया है मेरे दिल को तुम्हारे पास। वरना मेरा ये दिल नहीं आता किसी के भी वश में, जो खींच ले ज

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile