Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सामने छिपकली का गिरना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सामने छिपकली का गिरना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सामने छिपकली का गिरना.

gaTTubaba

#Thinking दो समंदर भला पानी से पानी दुश्मनी क्यों रखता होगा ? देखना चाहता हूँ घर के सामने का समंदर आँखों का बीच में क्यों आता होगा ?

read more
White 
दो समंदर 

भला पानी से पानी 
दुश्मनी क्यों रखता होगा ?

देखना चाहता हूँ घर के सामने का समंदर 
आँखों का बीचमें क्यों आता होगा  ?

©gaTTubaba #Thinking 
दो समंदर 

भला पानी से पानी 
दुश्मनी क्यों रखता होगा ?

देखना चाहता हूँ घर के सामने का समंदर 
आँखों का बीच में क्यों आता होगा  ?

tripathi

#Sad_Status वो मेरे ही सामने तड़प उठा किसी और का होने के लिए ☹️😓

read more
White वो मेरे ही सामने तड़प उठा
किसी और का होने के लिए
☹️😓

©tripathi #Sad_Status वो मेरे ही सामने तड़प उठा
किसी और का होने के लिए
☹️😓

Vs Nagerkoti

#love_shayari एक खूबसूरत रिश्ता दौलत और शोहरत का मोहताज नहीं होता सिर्फ सामने वाले को आपकी हंसी के पिछे का दर्द समझ आना चाहिए।

read more
White क्या कभी सोचा है किसी के आपकी जिंदगी से अचानक 
चले जाने के पीछे क्या Reason हो सकता है ।
(1) या तो आप उसकी औकाद से ज्यादा ही उसे दे चुके हों 
(2)  या आप खुद उसे कभी समझे ही नही ।
(3) या सिर्फ उसको आपसे अपना कोई मतलब हल 
करना था ।
(4) या उसे आपके बारे मैं कुछ पता चल चुका है जो वो 
सुन भी नही सकता ।
(4) या फिर आपकी हसती खेलती life को किसी की नजर 
लग गई है।
(4) कही ऐसा तो नही की आप दोनो ही fake हो ।

दोस्तो रिश्ता कोई भी क्यों न हो आपके सिर्फ जज्बातों से 
मजबूत होता है जिसके साथ रहकर अकेलापन महसूस 
हो वो रिश्ता नहीं कैद है,,,।









जो रिश्ता आंसुओं से जुड़ा होता है वो कभी नही टूटता 
क्या कोई है जो आपके लिए रोता हो ।

©Vs Nagerkoti #love_shayari एक खूबसूरत रिश्ता 
दौलत और शोहरत का मोहताज नहीं होता सिर्फ सामने वाले को आपकी 
हंसी के पिछे का दर्द समझ आना चाहिए।

Vs Nagerkoti

#sad_dp रहस्य,,,, कभी कभार गिरना भी ज़रूरी होता है । जब अथाह अहंकार आ जाएं । और कभी गिरके संभलना भी,

read more
White जिंदगी में वक्त वक्त पर हमे हमारी औकाद 
भी पता चलना जरूरी है । ये घटना right 
या wrong way मैं भी हो सकती हैं । एक 
तो तब जब हम बहुत घमंड से भर जाते है ।
और दूसरा उस वक्त जब हमारे लिए खुद 
को समझना अतियंत आवश्यक हो जाता 
है। की क्यों लोग आपको ही नीचा दिखाने 
मैं लगे होते है । इसका मतलब आप मै 
कुछ तो खाश बात है । जो किसी को हजम 
 नही  होती और यही नीचा दिखाने वाले कुछ
 लोग ही जाने अंजाने मैं आपको खुद को 
समझने के लिए मजबूर करते हैं। और खुद 
ही एक नया और शक्तिशाली प्रतिद्वंदी 
खड़ा कर लेते है । जरा सोच कर देखिए 
इंसान इतना मूर्ख होता है कि अपने नए 
शत्रु खुद ही बना लेता है । जब की कोई 
खाश जरूरत होती ही नही ।

©Vs Nagerkoti #sad_dp रहस्य,,,,  कभी कभार 
गिरना भी ज़रूरी होता है । जब अथाह 
अहंकार आ जाएं । और कभी गिरके संभलना भी,

F M POETRY

#सामने तेरा घर...

read more
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset दिल न बस में अगर हो तो मैं क्या करूँ..

सामने तेरा घर हो तो मैं क्या करूँ..

©F M POETRY #सामने तेरा घर...

Dar.baar

#leafbook वो मुस्करा कर, मुकर जाते हैं सामने से वो आंखे चुरा कर गुजर जाते हैं, सामने से  हम बात करना चाहते हैं यकीनन उनसे  मुंह फेर कर न

read more
Unsplash वो मुस्करा कर, मुकर जाते हैं सामने से
वो आंखे चुरा कर गुजर जाते हैं, सामने से 

हम बात करना चाहते हैं यकीनन उनसे 
मुंह फेर कर निकल जाते हैं, सामने से 

एक वो शख्स ही जो हमे बहुत भाता है 
यूंतो कही हसीन चेहरे गुजरते हैं सामने से 

कोई वजह है क्या हमसे आखें चुराने की
क्यों नजरे चुराकर गुजर जाते हैं, सामने से

©Parmeshwar gujjar Parm #leafbook वो मुस्करा कर, मुकर जाते हैं सामने से

वो आंखे चुरा कर गुजर जाते हैं, सामने से 


हम बात करना चाहते हैं यकीनन उनसे 

मुंह फेर कर न

Parasram Arora

एक दूसरे के सामने

read more
Unsplash मुझे लगता हैँ  
अब हमारा एक 
दूसरे के सामने 
नहीं आना ही 
हम दोनों के लिए बेहतर होगा
 
 लेकिन एक बात मुझे 
हमेशा चुभती रहेगी
कि तुम्हे बिना देखे 
मै जी भी पाऊँगा या नहीं?

©Parasram Arora एक दूसरे के सामने

Vinod Mishra

"परिस्थितियों के सामने घुटने टेकने वाला दास बनता है और जिसके सामने परिस्थितियां घुटने टेकती हैं स्वामी बनता है." #विनोद #मिश्र मोटिवे

read more

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर अंधेरों में उजाले का खिलना, दर्द के बाद राहत की उम्मीद का होना ज़रूरी। कभी टूट कर गिरना, फिर उठकर चलना, ज़िंदगी के इस सफर मे

read more
White 
अंधेरों में उजाले का खिलना, 
दर्द के बाद राहत की उम्मीद का होना ज़रूरी।

कभी टूट कर गिरना, फिर उठकर चलना,
ज़िंदगी के इस सफर में संभलना ज़रूरी।

मंज़िल तक पहुँचने के लिए रास्ते हों या कांटे,
हर फिज़ा में संघर्ष का होना ज़रूरी।

हर असफलता से कुछ सीखा है, सच्चाई यही,
अच्छे दिन आने तक मेहनत का होना ज़रूरी।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 

अंधेरों में उजाले का खिलना, 
दर्द के बाद राहत की उम्मीद का होना ज़रूरी।

कभी टूट कर गिरना, फिर उठकर चलना,
ज़िंदगी के इस सफर मे

sanju पहाड़ी

# वो सामने

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile