Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best छिप Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best छिप Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutछिपकलियों को मारने की दवा, छिपकली का घर में होना, छिपकलियों को भगाने का उपाय, छिपकलियों को मारने का तरीका, छिपकर meaning in hindi,

  • 64 Followers
  • 349 Stories

बेजुबान शायर shivkumar

#SunSet #nojotohindi #ढलते -ढलते जब #सूरज #बादलों में #छिप सा जाता है, फिर #धीरे -धीरे तेरे #यादों का #सूरज उग सा आता है.

read more

Anup_yg

#उसका #सबसे #छिप कर यूँ #नज़रें milana #accha लगता है #मुझे #puraniyaadein #BeatMusic Ayesha Aarya Singh Durgesh nandani Anshu writer Shalvi Singh Pooja Udeshi

read more

Rakesh frnds4ever

।। मनुष्य और विष... ।। #मनुष्य तुम कहां हो ! #देव हैं #दानव हैं समुद्र है--- ---बिना चिंतन मंथन है

read more

नितिन कुमार 'हरित'

फिर से चाहत को हवा देते हैं, आग बुझती है, जला देते हैं । अब मैं आऊँ तो इनकार ना करना मुझको, फिर से कसमों से लाचार ना करना मुझको । अपनी ज़ुल्फ़ें तू हल्की सी झटक सी देना, मेरी उल्फ़त को थोड़ी सी कसक सी देना । याद कर लेना मुझको भी सवालों में कहीं, गुनगुना लेना छिप छिप के ख्यालों में कहीं ।

read more
फिर से चाहत को हवा देते हैं,
आग बुझती है, जला देते हैं ।
अब मैं आऊँ तो इनकार ना करना मुझको,
फिर से कसमों से लाचार ना करना मुझको ।
अपनी ज़ुल्फ़ें तू हल्की सी झटक सी देना,
मेरी उल्फ़त को थोड़ी सी कसक सी देना ।
याद कर लेना मुझको भी सवालों में कहीं,
गुनगुना लेना छिप छिप के ख्यालों में कहीं ।
इतना काफी है तू चाहत का सिला रख लेना,
मुस्कुरा देना फिर चाहे गिला रख लेना ।।
बात इतनी है, चल फिर से गिला देते हैं...
आग बुझती है, जला देते हैं।
फिर से चाहत को हवा देते हैं,
आग बुझती है, जला देते हैं ।।
#NitinDilSe #NKHarit

- Nitin Kr Harit फिर से चाहत को हवा देते हैं,
आग बुझती है, जला देते हैं ।
अब मैं आऊँ तो इनकार ना करना मुझको,
फिर से कसमों से लाचार ना करना मुझको ।
अपनी ज़ुल्फ़ें तू हल्की सी झटक सी देना,
मेरी उल्फ़त को थोड़ी सी कसक सी देना ।
याद कर लेना मुझको भी सवालों में कहीं,
गुनगुना लेना छिप छिप के ख्यालों में कहीं ।

Anuj Ray

जब अपने पराए हो जाते

read more
दिल चूर चूर शीशे की तरह,
 अफ़सोस प्यार पर होता है.. 
.लोगों की नजर से छिप छिप के,
 दिल फूट-फूट कर रोता है..

 जब अपने पराए हो जाते ,
वो कैसा मंजर होता है..
 एक रात गुजारे आंसू संग ,
एक नई सेज पर सोता है..
 क्यों जोड़ता है दो टुकड़े दिल
 उसे तोड़ के दुख नहीं होता है 
लोगों की नजर से छिप छिप के 
दिल फूट-फूट कर रोता है... जब अपने पराए हो जाते

Miss. Rajput

read more
छिप-छिप अश्रु बहाने वालों !
मोती व्यर्थ बहाने वालों !
कुछ सपनों के मर जाने से , 
जीवन नहीं मरा करता है ।

सपना क्या है , नयन सेज पर
सोया हुआ आँख का पानी
और टूटना है उसका ज्यों
जागे कच्ची नींद जवानी
गीली उमर बनाने वालों !
डूबे बिना नहाने वालों !
कुछ पानी के बह जाने से , 
सावन नहीं मरा करता है ।

माला बिखर गयी तो क्या है
खुद ही हल हो गयी समस्या
आँसू गर नीलाम हुए तो
समझो पूरी हुई तपस्या
रूठे दिवस मनाने वालों !
फटी कमीज़ सिलाने वालों !
कुछ दीपों के बुझ जाने से , 
आँगन नहीं मरा करता है।

खोता कुछ भी नहीं यहाँ पर
केवल जिल्द बदलती पोथी
जैसे रात उतार चांदनी 
पहने सुबह धूप की धोती
वस्त्र बदलकर आने वालों !
चाल बदलकर जाने वालों !
चन्द खिलौनों के खोने से ,
बचपन नहीं मरा करता है ।

लाखों बार गगरियाँ फूटीं ,
शिकन न आई पनघट पर ,
लाखों बार किश्तियाँ डूबीं ,
चहल-पहल वो ही है तट पर ,
तम की उमर बढ़ाने वालों ! 
लौ की आयु घटाने वालों !
लाख करे पतझर कोशिश 
पर उपवन नहीं मरा करता है।

लूट लिया माली ने उपवन ,
लुटी न लेकिन गन्ध फूल की ,
तूफानों तक ने छेड़ा पर ,
खिड़की बन्द न हुई धूल की ,
नफरत गले लगाने वालों ! 
सब पर धूल उड़ाने वालों !
कुछ मुखड़ों की नाराज़ी से 
दर्पण नहीं मरा करता है !

savi

नाराज़ नाराज़ हैं हम आपसे...
हम रूठें थे मनाया भी नहीं...
झूठा रूठने का बहाना लिए... 
छिप छिप कर मुस्कुराना आपका...
सब पता हैं हमें...


savideep #nojoto#nojotohindi#savi#लम्हें

Kiran Bala

बहुत बनाए थे हमने मिलकर , घर वो मिट्टी वाले
नन्हें हाथों वाले हम थे, शिल्पकार बड़े ही निराले
छिप-छिप के जाया करते थे,हम धुन के मतवाले
अम्मा, बाबा बुआ की भला , कहाँ थे सुनने वाले
जिस मिट्टी में सनके खिलके, बने थे हिम्मतवाले
आज फिर क्यों सब उसको,रोग का कारण माने #BachpanAurMitti #bachpan#mitti #nojoto #nojotohindi #कविता #विचार #life #tst #bachpan

कवि सौरभ साहिल

mai yun hi tumko chahunga

read more
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा, मै यूँ ही तुमको चाहूँगा,,
तुममें ही मै खो जाऊँगा,,
खाब तुझे पाने के रोज सजाऊँगा,
शाम ढले तेरे दिल मेें  आ जाऊँगा
मै यूँ ही तुमको चाहूँगा,,

भीड़ में रिश्तों के कहीं तू खो जाए
कल गर तू किसी और की हो जाए,,
नयी सी दुनिया में तेरी,
पुराना बनकर
आऊँगा,,
मै यूँ ही तुमको चाहूँगा..

तुम छत पे खड़ी होकर गलियों में झाँकोगी
लोगों से छिप छिप कर तुम मुझको ताँकोगी
तेरी एक झलक पाने की खातिर,
गलियों में तेरी रह जाऊँगा.. mai yun hi tumko chahunga

Dr. Nishi Ras (Nawabi kudi)

वो जगा के हमें रात भर, 
खुद नींद के आगोश मे छिप गये! 
©निशि की कलम से! 
Nishi ...
#raat #NojotoHindi #nojoto #आगोश #रात #खुद #छिप #गये
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile