Nojoto: Largest Storytelling Platform

New परिवेशीय सजगता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about परिवेशीय सजगता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, परिवेशीय सजगता.

Stories related to परिवेशीय सजगता

    LatestPopularVideo

Yasmeen Ali

# सजगता #विचार

read more
कर्मरथ को नहीं तन्द्रा ,नहीं विराम वो लक्ष्य भेद करते हैं
करके धारण संकल्प हृदय में मार्ग जो अपना चुनते हैं । 
नहीं दुरूह बाधाएँ बनती झंझावतों को ठेल आगे बढ़ते हैं
शूरवीर  वही जो त्याग विरती स्वयं अपना मार्ग तय करते हैं

©Yasmeen Ali # सजगता

Asleem khan

सजगता #AdhureVakya #विचार

read more
कितना अच्छा होता अगर मैं मैंने उसे अपने दिल में जगह दी।
पर अब उसके दिल में मेरे लिए जगह नहीं  ।
क्योंकि 
आज काल का दिल भी पत्थरदिल हों गया है ‌।

©Asleem khan सजगता

#AdhureVakya

Chandan Ki kalam

कौन अपनी सजगता से अमूल चूल परिवर्तन लाएगा
कौन अबकी हमारे इस राष्ट्र का नायक कहलाएगा !

©Chandan Kumar #परिवर्तन
#सजगता

अविरल अनुभूति

सजगता से मानवता की ओर

read more
कट गई फिर इक रात, ये सोचते सोचते।
जिंदगी में अपना वजूद, खोजते खोजते।।
जन्म दिया जो मानव का, उसने कुछ सोचा होगा।
आ सकू काम मैं औरौ के, सोच यही भेजा होगा।।
मूक पशु भी जीवन अपना, बिन विवेक जी लेते हैं।
स्वयं ही अपने श्रम बल से, पेट अपना भर लेते हैं।।
फिर क्या अंतर है दोनो में, यदि हमनें ऐसा व्यवहार किया।
जो नहीं किसी की सेवा की, और नहि कभी उपकार किया।।
गजब है तेरी लीला प्रभु, कुछ छप्पन भोग लगाते हैं।
कुछ तपडें सूखी रोटी को, और भूखे ही मर जाते हैं।।
आंखो के आंसू सूख गए, है दुख का पारावार नहीं।
अभावों से मरते गरीब को, क्या जीने का अधिकार नहीं।।
मरती मानवता प्रतिपल है, होता जीवन का उपहास यहां।
दुखी पीड़ित कोई रोता हैं, कहिं होता उत्सव उल्लास यहां।।
प्रकृति-मानवता ही है ईश्वर, कुछ होता इनसे बडा नहीं।
मंदिर मस्जिद क्या जाना, जब ह्दय प्रेम से भरा नहीं।। 
भूल के अपना राग द्वेष, आओ कर्तव्य महान करें।
दीन हीन की सेवा कर, मानवता का उत्थान करें।।
अविरल विपिन सजगता से मानवता की ओर

usFAUJI

#कोरोना एक संदेश सजगता और सतर्कता के लिए #Talk

read more

REETA LAKRA

पोइला बोइशाख मनाएँ पर सतर्कता के साथ सजगता के साथ। सावधानी रखें, नकारात्मकता को दूर रखें। yreeta-lakra-9mba

read more
आज पोइला बोइशाख 
बंग समुदाय में नए वर्ष की शुरुआत 
एक दूसरे को 'शुभ नबो बरसो' कहते 
पूरा वर्ष शुभ हो इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना करते 
खीर, पूड़ी, 5 तरह का भाजा, सोंदेश और मछली बनाए जाते 
बंग समुदाय में इस दिन का बहुत महत्व 
कोरोना की वजह से ज्यादा धूम धड़ाका नहीं  परंतु उत्सव का उत्साह कम नहीं 
कोरोना से मुक्ति के लिए निवेदन कम नहीं 
एक दूसरे के लिए शुभकामनाएँ कम नहीं 
सभी एकत्र नहीं हो पा रहे 
पर नजदीकियाँ भी कम नहीं... 
नए संकल्पों के साथ 
नए वर्ष की शुरुआत दिन है - पोइला बोइशाख 
👉 ८६/३६५@२०२१  पोइला बोइशाख मनाएँ पर सतर्कता के साथ सजगता के साथ। सावधानी रखें, नकारात्मकता को दूर रखें। yreeta-lakra-9mba

saurabh

दूर जाना जरूरी नहीं पर सुनो है जरूरी कि तुममें सहजता बढ़े बांधकर ना चलें छोड़ दें ठौर पर तब मुनासिब तुममें सजगता बढ़े

read more
कर लो फैसला तुम अब बीते हाल का 
हमसे सुनो जवाब हर एक सवाल का दूर जाना जरूरी नहीं पर सुनो
है जरूरी कि तुममें सहजता बढ़े
बांधकर ना चलें छोड़ दें ठौर पर 
तब मुनासिब तुममें सजगता बढ़े

Kulbhushan Arora

अपने मन को अयोध्या बनाएं, अपने मन में ही *राम* बसाएं, शांति, स्नेह, सजगता और खुशी का, अपने अपने मन स्नेह दीप🪔जलाएं सबको दीवाली की दिलवाली श #yqhappydipawali #yqकुलभूषणदीप #yqदीपावली #yqदिवाली

read more
अपने मन को अयोध्या बनाएं,
अपने मन में  ही *राम* बसाएं,
शांति, स्नेह, सजगता और खुशी का,
अपने अपने मन स्नेह दीप🪔जलाएं
सबको दीवाली की दिलवाली शुभकामनाएं
🪔🪔😍😍❤️❤️🙏🏼🙌🪔🪔 अपने मन को अयोध्या बनाएं,
अपने मन में  ही *राम* बसाएं,
शांति, स्नेह, सजगता और खुशी का,
अपने अपने मन स्नेह दीप🪔जलाएं
सबको दीवाली की दिलवाली श

journalistrajashrivastava

बंगाल के तिहरे हत्याकांड पर, ना आमिर खान की बेगम डरी, ना जावेद अख्तर डरा, ना नसीरुद्दीन शाह डरा, ना अनुराग कश्यप डरा, ना सोनम कपूर डरी, ना व #विचार

read more
बंगाल के तिहरे हत्याकांड पर, ना आमिर खान की बेगम डरी, ना जावेद अख्तर डरा, ना नसीरुद्दीन शाह डरा, ना अनुराग कश्यप डरा, ना सोनम कपूर डरी, ना वह 49 लोग डरे, जो तबरेज के लिए, प्रधानमंत्री जी को चिट्ठी लिखे थे,
धर्म के प्रति सजगता ,मौत का कारण बन रही है
✍️RaJa ShRiVaStAvA✍️ बंगाल के तिहरे हत्याकांड पर, ना आमिर खान की बेगम डरी, ना जावेद अख्तर डरा, ना नसीरुद्दीन शाह डरा, ना अनुराग कश्यप डरा, ना सोनम कपूर डरी, ना व

Neeta Bharadwaj

#कुछ विरोध , जीवन को गति देने के लिए होते हैं.. गतिरोध के लिए नहीं!! कुछ आक्रोश सजगता के लिए होतेहैं , प्रतिशोध के लिये नहीं!! यह #Life #shayri #poem #kavita #nojotohindi

read more
कुछ विरोध ,
जीवन को गति देने के लिए होते हैं..
 गतिरोध के लिए नहीं!!
 कुछ आक्रोश सजगता के लिए होतेहैं ,
       प्रतिशोध के लिये नहीं!!
 यह एक खरा  सच है ,
 कुछ रिश्ते निभाने ही  होंगे दोस्त ,.. क्योंकि जीवन के ये विषय ,जीने के लिए होते हैं,
 शोध के लिए नहीं..!!                                                                                                    ©neeta bharadwaj #कुछ विरोध ,
जीवन को गति देने के लिए होते हैं..
 गतिरोध के लिए नहीं!!
 कुछ आक्रोश सजगता के लिए होतेहैं ,
       प्रतिशोध के लिये नहीं!!
 यह
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile