Find the Latest Status about जल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जल.
Srinivas
एक बार जलना तक़दीर थी, दूसरी बार जलना तेरी भूल होगी। जो आग लगा चुका, वो बुझाने नहीं आएगा! ©Srinivas एक बार जलना तक़दीर थी, दूसरी बार जलना तेरी भूल होगी। जो आग लगा चुका, वो बुझाने नहीं आएगा!
एक बार जलना तक़दीर थी, दूसरी बार जलना तेरी भूल होगी। जो आग लगा चुका, वो बुझाने नहीं आएगा!
read morePraveen Jain "पल्लव"
White पल्लव की डायरी दर्दो को लोग आँसू बहाकर कम कर लेते है ताने और दोष देकर हल्का मन कर लेते है गिना देते है गृहस्थी के काम कद मर्द का कम कर देते है परवरिश की पीड़ा चैन लेने नही देती है जोखमो में जिंदगी डालते मुस्कराकर डिमांडे पूरी करते है सूरज की तरह होते है पति और पिता खुद जलकर रोशन परिवार करते है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #Sad_shayri खुद जलकर रोशन परिवार करते है
#Sad_shayri खुद जलकर रोशन परिवार करते है
read morePraveen Jain "पल्लव"
पल्लव की डायरी चुभ रही हवा चुभन बनकर तन मन कोई सहला रहा हो गुलाबी हुये गाल कोई थप थपा रहा हो मस्ती में माला माल हुये हम अंग अंग अंगड़ाई ले रहा है चुनर धानी उड़ी उड़ी जाये बसन्त अपना जलवा दिखा रहा है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #Freedom बसन्त अपना जलवा दिखा रहा है
#Freedom बसन्त अपना जलवा दिखा रहा है
read moreNaveen Dutt
White तू छोड़ गई थी उस... अनजान शख़्स के लिए... अब तू ही लुटना चाहता है,उसी अनजान शख़्स की वजह से... जिसे चाँद समझा था तूने,वो धुंधला सा साया निकला... जिसके वादों पे इतराती थी,वो तेरी ही परछाईं निकला... तेरे अश्कों की कीमत उसने,एक हँसी में उड़ा दी थी... जिस राह पे तेरा घर था,वहीं आग लगा दी थी... अब लौटकर आई है,खुद को समेटने की ख़ातिर... पर जो टूटा था तेरा दिल,वो जुड़ता नहीं है आखिर... वो लफ्ज़ जो तूने कहे थे,अब भी सीने में चुभते हैं... तेरी बेवफाई के ज़ख्म,हर रोज़ नए दर्द लिखते हैं... ख़्वाब जो संजोए थे मैंने,वो राख बनकर उड़ गए... तेरी मोहब्बत के मौसम,बस पतझड़ बनकर रह गए... अब शिकवा नहीं,न गिला कोई,बस सब्र की राह पकड़ी है... जो रोशनी बुझी थी दिल में,वो अब अंधेरों से गहरी है... ©Naveen Dutt "बेवफ़ाई की राख में जलते ख़्वाब"
"बेवफ़ाई की राख में जलते ख़्वाब"
read more- Arun Aarya
21-01-2025 अब मेरे ख्यालों ने जगह पा लिया है , तुम्हें भूल जाने का वजह पा लिया है ! माचिस सिर्फ़ चूल्हा थोड़ी जलाती है मेरी जान ,, इस बार इसने मेरा जिश्म जला लिया है..!! - अरुन आर्या ©- Arun Aarya #feelings #जला लिया
shridhar
Unsplash success become experience and experience become from bad experience ©Swapnil #Book life it's to sort जलते आंसू
#Book life it's to sort जलते आंसू
read moreShashi Bhushan Mishra
दीप जलता है सदन में, अंधेरा है व्याप्त मन में, चलाता है श्वास सबका, वही रक्षक है भुवन में, प्रेम और विश्वास से ही, प्रकट होते ईश क्षण में, कर रहे गुणगान सारे, धरा से लेकर गगन में, सिंधु से जलश्रोत लेता, वही भरता नीर घन में, जागता है साथ हरपल, साथ रहता है सयन में, हृदय में है व्याप्त गुंजन, बसा ले उसको नयन में, -शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ०प्र० ©Shashi Bhushan Mishra #दीप जलता है सदन में#
#दीप जलता है सदन में#
read more