Nojoto: Largest Storytelling Platform

New डस्टबिन घोटाला Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about डस्टबिन घोटाला from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, डस्टबिन घोटाला.

    PopularLatestVideo

Manmohan Dheer

डस्टबिन

read more
सुबह डस्टबिन के साथ बाहर रख देते थे बच्चे 
वो पुराने ऑफिस में अब सबकी मदद करता है डस्टबिन

VINIT TIWARY

घोटाला #कविता

read more
बिक रही सरकारी नौकरी, बिहार  सरकार मे।
परीक्षा से पहले आ जाता 
प्रश्न-उत्तर बाजार में।।
सभी जगह घोटाला,
पैसे से बहाली।
रोना आता है देखकर,
शिक्षा की बदहाली।। घोटाला

Sunil Kumar Maurya Bekhud

mute video

R K Mishra " सूर्य "

mute video

Mukesh Kumar Sinha

mute video

Anand Kumar Ashodhiya

घोटाला

पिछले कुच्छ दिनों से मेरा मन, बहुत मचल रहा है
लालच का महादानव मुझे उद्वेलित कर, आत्मा को कुचल रहा है

बेईमानी से कमाने की इच्छा, बलवती हो रही है
शिष्टाचार और सद्भावना, अन्दर ही अन्दर सती हो रही है

दिल करता है, भ्रष्ट आचार से, कोई घोटाला कर लूँ
अनीति और हराम की कमाई से, अपना घर भर लूँ

जनता की खून पसीने की कमाई, पल भर में डकार जाऊं
खुद पर लगे आरोपों को, पूरी बेशर्मी से नकार जाऊं

खाकर रकम गरीबों की, बेशर्म और नम्फ्ट हो जाऊं
सब इल्जामों पे मिट्टी डाल, कुम्भकर्णी नींद सो जाऊं

ये "थर्ड रेट" आन्दोलनकर्ता मेरा क्या कर लेंगे
अपने खिलाफ मुंह खोलने वाले, एक एक को धर लेंगे

हार, बेइज्जती और सजा के बावजूद भी, नहीं आऊंगा बाज़
करके झूठे वादे धोखे, पांच साल बाद, फिर पहनूंगा ताज़

घपले और घोटालों के फ़ेरहिस्त में, अपना नाम लिखवाऊंगा
करके कायम अराजकता, फिर धृतराष्ट्र हो जाऊँगा

रचयिता : आनन्द कवि आनन्द कॉपीराइ

©Anand Kumar Ashodhiya #घोटाला 

#MereKhayaal

डॉ जेपीएस चौहान

#Scar घोटाला

read more
Scar   पिछली सरकार के  सहायक  भर्ती  घोटाले पर वर्तमान मप्र  सरकार क्यों पर्दा  डालने की कोशिश कर रही है,समझ से परे है!
इतना बड़ा पाप यूं ही नही ढंक जाएगा साहब #Scar घोटाला

Vikram Prashant "Tutipanktiyan "

डस्टबिन का कर्तव्य #Mic #समाज

read more
डस्टबिन को चाहिए कि वो घर के बाहर रहे
हालांकि कुछ लोग डस्टबिन
 किचन, ड्राइंगरूम, बेडरूममें भी रखते है
कम से कम डस्टबिन को चक्कर नहीं लगाने चाहिए
जहाँ रखा गया है वहीं रहे।

डस्टबिन का कर्त्तव्य

©Vikram Prashant "Tutipanktiyan " डस्टबिन का कर्तव्य

#Mic

Bhagwati Lal Gehlot

व्यापम घोटाला #mppebscam #WalkingInWoods #poem

read more
मेहनत बिकी,नींदे बिकी,बिक गया व्यापम महान,  
समय रहते जाग जाओ भाई, कहीं बिक न जाए यह सुंदर जहान! 
नींदे त्यागी, रोटी त्यागी, त्याग दिया हमने जहान! 
चंद पैसों में तूने खुशियां बेच दी,वाह रे मेरे व्यापम महान! 
घंटों की मेहनत ,पल में बेच दी ! सीट हमारी,शर्मा को सौंप दी! 
यह कैसी कीमत तुमने लगाई, मेहनत करने वालों की!
माइकोप्लाजमा - बैक्टीरिया हो गया,जय हो तुम दलालों की! 
घर को छोड़ा,गांव भी छोड़ा,एक समय का खाना  छोड़ा ! 
पैसों के लालच में तुमने, हमारे सुंदर सपनों को तोड़ा! 
शिक्षा का व्यापार करके, तुमने पैसा कमाया है! 
शर्मा जी को पेपर देकर, मौत को अपनी बुलाया है! 
कड़ी धूप में मेहनत करता हम उसकी औलादे हैं!
 न्याय लेकर ही दम लेंगे,रगों में हमारे फौलादे है! 
अब ना हमारी आवाज रुकेगी,आंधी या तूफानों से!
घोटालों की सरकार गिरेगी,बातों या बवालों से! 
लड़ते रहेंगे संघर्ष करेंगे,अपनी अंतिम सांसों तक!
जब तक ना भ्रष्टाचारी पकड़े जाएं,संसद के गलियारों तक! 
अब कोई अत्याचार ना होगा, शिक्षा का व्यापार ना होगा!
सहते रहे हैं अब ना सहेंगे, तुम ना रहो या हम ना रहेंगे!
 भगवती लाल गेहलोत

©Bhagwati Lal Gehlot व्यापम घोटाला
#mppebscam

#WalkingInWoods

Dinesh Gupta

आप इस मुल्क में किस उजाले की बात करते हैं
यहाँ तो अंधेरे रौशनी से मिल कर के रात करते हैं

कोई मजहब नहीं है देश के गद्दारों का
आप व्यर्थ में ही जाँत-पाँत करते हैं

इस शहर का मौसम भी कुछ अजीब है
बादल भी यहाँ घर देख के बरसात करते हैं

बेेजवह ही चिंतित है आप मुल्क के हालात पे
यहाँ तो हर रोज सङकों पर जज्बात मरते हैं

जो मिल लिये जमाने भर से तो आइये
जरा खुद से मुलाकात करते हैं #PNB#घोटाला#षडयंत्र
#नई_गजल
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile