Nojoto: Largest Storytelling Platform

New माली इन इंग्लिश Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about माली इन इंग्लिश from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, माली इन इंग्लिश.

Stories related to माली इन इंग्लिश

    LatestPopularVideo

Shreyansh Bhardwaj

इंग्लिश #फ़िल्म

read more

Geeta Sharma pranay

माली

read more
"गुलशन का माली "
================
ये जो घर बना हैं,,
मेरे पापा की बदौलत हैं, 
इसकी हर ईट में जान 
बसी हैं मेरे पापा की,,, 
एक-एक बूँद इकट्ठा कर 
अपनी मेहनत से इसे सिंचा है,, 
उन्हें हमारे गुलशन का 
माली भी कहूँ
 तो कोई अतिशयोक्ति 
नहीं होगी,, 
जैसे माली अपनी लग्न-मेहनत सेज
अपने गुलशन को आबाद रखता है 
वैसे ही मेरे पापा 
हमारे घर-अँगना को 
सदैव अपनी खुशबू से 
महकाते रहते हैं ,,,
ये जो घर बना हैं... 
मेरे पापा की बदौलत ही हैं |
      
विपीन शर्मा'आरव' माली

Rupam Rajbhar

#माली

read more
ना जाने क्यों फूल उस बाग का अच्छा लगता है,
जहां का माली फूलों को दिलो से पानी देता है।
🤗🤗🤗 #माली

D P

इंग्लिश #कॉमेडी

read more

Shilpi Vikram

मैंने कभी कहा नहीं, लेकिन 
 एक माला थी बनाई माली ने बड़े प्यार से
 पिरोए थे मोती चुन चुन के कतार से
 धागा बांधा था मजबूत प्यार और विश्वास से
 वर्ष लग गए थे उसको कई ये माला बनाने में
 बदलने वाली ही थी उसकी माला सुंदर हार में
खुश होता था माली मन ही मन वो माला देख के
मोती थे प्यारे प्यारे उसमें छोटे और बड़े
माली इससे था अनजान हुई थी चूक कोई बड़ी
उस प्यारी सी माला में थी कमजोर एक कड़ी
टूटी माला, बिखरे मोती अाई मुसीबत थी बड़ी
बरसों की मेहनत पल भर में थी मिट्टी में मिली
माला के बहाने सुनाई हमने कहानी थी अपनी
दर्द उस माली का कैसे बताएं जिसकी माला है बिखरी।। #माली

Mali quotes

माली

read more
कुछ मेरे खवाब हैं जो आसमान 
से ऊपर चाहता  हूँ  जिंदगी 
चाहे विरान रहे  लेकिन 
मौत में मशहूर चाहता हूँ माली

vimlesh Gautam https://youtube.com/@jindgikafasana6684

माली #समाज

read more
जो सबाल का जबाब देना जानतें हैं तसल्ली और ज़बाब भी उन्हें ही दिया जाता है

©vimlesh Gautam https://youtube.com/@jindgikafasana6684 माली

Rupam Rajbhar

#माली

read more
कीमत अदा कीजिएगा जरूर
बूढ़ापे में अपने माता पिता को 
😍ये माली 😍
मुफ्त में रखवाली किया करता है अपने बगीचे की। #माली

राग

# माली.. #शायरी #nojotophoto

read more
 # माली..

Jacks Sahu

#माली

read more
अब तराने👨‍🎤👨‍🎤 गाने का मन ही नही करता 
कुछ इस कदर बिखरे  हैं 👩‍🦰उसकी चाहत में
चाहा था जिस🎍🌿 बगियाँ को हमने अपना 💐💐गुलिस्ता समझ कर
वो माली ही छोङ गया हमे बेगाना समझ कर😰😢 #माली
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile