Nojoto: Largest Storytelling Platform

New भोले की बारात Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about भोले की बारात from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भोले की बारात.

    LatestPopularVideo

maher singaniya

मेरे भोले की बारात आयी है...

read more
नंदी पर सवार, सृंगी आदि गणों संग,
मेरे भोले की बारात आयी है..!

ढोल, डमरू बजाते , नचाते गाते,
मेरे भोले की बारात आयी है..!

भवानी को व्हाने, आदिशक्ति को पाने,
मेरे बाबा की बारात आयी है..!

शिव को पुर्ण करने, शक्ति सम्पूर्ण करने,
मंगल विवाह की बैला आयी है..!

मेरे भोले की बारात आयी है,
मंगल महाशिवरात्रि आयी हूं..!

©maher singaniya मेरे भोले की बारात आयी है...

Sumit R Das

कोरोना की बारात

read more
नवम्बर महीने से हुई शादी के‌ मौसम की‌ शुरुआत
भूल गये कोरोना है ले आये मेहमान एक सौ सात
ना ही मुख पर मास्क है ना दो गज दूरी का ख्याल
जैसे सबने मान लिया हो कि यही है आखिरी रात

कैसे माने पढा लिखा है जो समझे ना यह हालात
बस अपनी ही चला रहा हो माने ना एक भी बात
संग में डीजे और बैंड बाजा है दुल्हे की फरियाद
देखिये धूमधाम‌ से निकल रही कोरोना की बारात

सबसे आगे भाई बंधू है और पीछे बूढों की जमात
बच्चे भी जमकर नाच रहे है दे कर सभी को‌ मात
महामारी के इस दौर में ये जान‌ की बाजी खेल रहे
और हम भी ये सब मान रहे है रखते हुये जज्बात

पहले तो नही लेते थे पर अब उन्हें चाहिए जकात
कैसे उन्हें बताये और कहाँ से हो पैसो की बरसात
जैसे तैसे सब इंतजाम हुआ है अब बस है इंतजार
जान पे खेल जान लेने आ रही कोरोना की बारात कोरोना की बारात

Kr. Mannu

यादों की बारात।

read more

Manglesh Dutt Chaturvedi

"लाशों की बारात" #शायरी

read more
किसे पता था विश्व पर, होगा ये आघात ।
कोरोना दिखलाएगा, लाशों की बारात ।।
लाशों की बारात, घना रंग छाया काला ।
अर्थी इकली जाय, न कोई रोने वाला ।।
याद रखेंगे पल-पल, कैसे काल कटा था ।
रोज नये शमशान, बनेंगे किसे पता था ।।

©Manglesh Dutt "लाशों की बारात"

Shinawar

यादों की बारात

read more
यादों की भूली-बिसरी दहलीज़ पर यह
किसके क़दमों के निशां हैं। यह किसका चेहरा है..
जाना-पहचाना सा। अपनी गहरी.आंखों से ज़िन्दगी के फ़ल्सफ़े को
तलाश करता हुआ। कभी.. कभी.. तन्हा उदास तो कभी मुस्कान के
गुलाब बिखेरता हुआ। वह ज़िन्दगी से आंख मिलाता रहा..मुस्कुराता
रहा..जैसे मुस्कुराहट उसके ज़ख़्मों को छुपा ले जायेगी। 
बाबू म़ोशाय..ज़िन्दगी....
यह थे रुपहले पर्दे के पहले सुपर स्टार..राजेश खन्ना..जिनके 
जानदार शानदार सदा बहार अभिनय ने हर धड़कते दिल को
दीवाना बना दिया।
मिट्टी ही से निकले थे
मिट्टी हो गये सारे फूल
( Its a part of my documentary named..यादों की बारात )
Shinawar यादों  की  बारात

Manoj Kataria

गमों की बारात #बात

read more
गम उसका क्या बिगाड़ेगा जिसनै खुद खुशियां तै तलाक दे राख्या हो । गमों की बारात

भानु

#बादल की बारात

read more

Bazirao Ashish

#यादों की बारात

read more
 #यादों की बारात

अजय शुक्ला

आशिक की बारात

read more
जुगनुओं से उम्मीद अभी बाकी है
न कटने वाली रात अभी बाकी है
वो टिमटिमा कर इशारा कर रहे
मेरे धडक़न में सांसे अभी बाकी है
गुज़र जाएगी रातें यूँ ही "बनारसी"
कल आशिक की बारात अभी बाकी है
जुगनुओं से उम्मीद अभी बाकी है
न काटने वाली रात अभी बाकी है आशिक की बारात

KUMAR SHIVAM

यादों की बारात #Life

read more
वापस लौटती हुई ठंड में तुम्हारे हाथ कि बनी चाय फिर याद आएगी....... तुम भी वापस आजाते तो.....अच्छा था...............

©KUMAR SHIVAM यादों की बारात
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile