Nojoto: Largest Storytelling Platform

New क्लेद Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about क्लेद from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, क्लेद.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Deepak Kanoujia

नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावकः। न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुतः॥ तो तुम मरोगे तो वैसे भी नहीं बस विचरण करते रहोगे इस ब्रह् #LatenightThoughts #silentvibes #modishtro #deepakkanoujia #pradhunik #mergedwithone

read more
वो गुम हो जाना चाहता है 
ज्वार भाटे के समय उठी ऊँची लहरों में सदा के लिए...
वो चला जाना चाहता है हमेशा के लिए 
किसी तेज़ तूफ़ान के समय आये बवंडर के संग...
या फिर बस छिन जाना चाहता खुद से वैसे ही 
जैसे छिन जाती है शांति किसी सुनसान हाईवे की 
किसी माल ले जाते ट्रक के गुजर जाने भर से आधी रात को ...

यादाश्त को भी रहती है तलाश 
गुमशुदगी की,
और पलायन रहता है फ़िराक में 
फरार होने की...

 नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावकः। 
न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुतः॥

तो तुम मरोगे तो वैसे भी नहीं बस विचरण करते रहोगे इस ब्रह्

यशवंत कुमार

आओ, चलें! दो कदम तुम चलो; दो कदम हम चलें, हर कदम सही दिशा में हो, कारवां बनता चले, कंटक कितने पैरों तले, और कब तक आयेंगे ? #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqdada #yqhindi #yqquotes #yqlove #yqlife

read more
आओ,  चलें!

दो कदम तुम चलो;
दो कदम हम चलें,
हर कदम सही दिशा में हो,
कारवां बनता चले,
कंटक कितने पैरों तले,
और कब तक आयेंगे ?
पैरों की ठोकर खा वो,
धूल में मिलते जायेंगे.
Read in Caption...
 आओ,  चलें!

दो कदम तुम चलो;
दो कदम हम चलें,
हर कदम सही दिशा में हो,
कारवां बनता चले,
कंटक कितने पैरों तले,
और कब तक आयेंगे ?

Vishw Shanti Sanatan Seva Trust

गीता जयंती 14 दिसंबर को, रोजाना पढ़ने चाहिए गीता के ये श्लोक धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मार्गशीर्ष माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन कुरु #समाज

read more
जय श्री कृष्ण

©Vishw Shanti Sanatan Seva Trust गीता जयंती 14 दिसंबर को, रोजाना पढ़ने चाहिए गीता के ये श्लोक
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मार्गशीर्ष माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन कुरु

Vikas Sharma Shivaaya'

✒️जीवन 📖की पाठशाला 🖋️ जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मार्गशीर्ष माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन कुरुक्षेत्र म #समाज

read more
✒️जीवन 📖की पाठशाला 🖋️

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मार्गशीर्ष माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन कुरुक्षेत्र में अर्जुन को भगवान कृष्ण ने गीता का उपदेश दिया था। तभी से मार्गशीर्ष माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी पर गीता जयंती मनाई जाती है। श्रीमद्भगवद्गीता दुनिया का सबसे श्रेष्ठ ग्रंथ है। इस ग्रंथ का पाठ करने वाला व्यक्ति जीवन में कभी भी परेशान नहीं हो सकता है। श्रीमद्भगवद्गीता का अनुसरण करने वाले व्यक्ति को मृत्यु के पश्चात मोक्ष की प्राप्ति होती है। 

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की -
नैनं छिद्रन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावक: ।
न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुत ॥
आत्मा को न शस्त्र  काट सकते हैं, न आग उसे जला सकती है। न पानी उसे भिगो सकता है, न हवा उसे सुखा सकती है। अर्थात भगवान कृष्णइश श्लोक में आत्मा को अजर-अमर और शाश्वत कह रहे हैं।

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की -
यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत:।
अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्॥
परित्राणाय साधूनाम् विनाशाय च दुष्कृताम्।
धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे-युगे॥
 हे भारत (अर्जुन), जब-जब अधर्म में वृद्धि होती है, तब-तब मैं (श्रीकृष्ण) धर्म के अभ्युत्थान के लिए अवतार लेता हूं।
सज्जन पुरुषों के कल्याण के लिए और दुष्कर्मियों के विनाश के लिए और धर्म की स्थापना के लिए मैं (श्रीकृष्ण) युगों-युगों से प्रत्येक युग में जन्म लेता आया हूं।
                         
आखिर में एक ही बात समझ आई की-
कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।
मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि॥
कर्म पर ही तुम्हारा अधिकार है, लेकिन कर्म के फलों में नहीं। इसलिए कर्म करों और फल की चिंता मत करो। 
                  
बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गई की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ....सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ....!
       🌹आपका दिन शुभ हो 🌹
   🙏सुप्रभात 🌹
स्वरचित एवं स्वमौलिक 
विकास शर्मा'"शिवाया" 
🔱जयपुर -राजस्थान 🔱

©Vikas Sharma Shivaaya' ✒️जीवन 📖की पाठशाला 🖋️

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मार्गशीर्ष माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन कुरुक्षेत्र म

Divyanshu Pathak

कोराकाग़ज़ मानव जीवन से जुड़ा हुआ एक ऐसा उपागम है,जो कालक्रम की हर एक गतिविधि का साक्षी बनता है। श्रष्टि के आरंभ में श्रुतियों का लिपिबद्ध होकर #collabwithकोराकाग़ज़ #जन्मदिनकोराकाग़ज़ #KKजन्मदिनमहाप्रतियोगिता #KKHBD2022 #KKजन्मदिन_5 #पाठकपुराण

read more
नव निर्माण और उन्नति का माध्यम ( कोराकाग़ज़ )
----
स्वामी दयानंद सरस्वती विरजानन्द जी के आश्रम में पहुंचे और उनसे अपना शिष्य बनाने की विनती की तब विरजानन्द जी ने उनसे पूछा कि बेटा तुम क्या जानते हो आज तक कुछ पढा है क्या? तब स्वामी जी ने कहा कि मैंने बहुत सी पुस्तकों को पढ़ा है। यह सुनकर विरजानन्द जी बोले, ठीक है किताबें पढ़ीं हैं तो पर मैं तुम्हें अपना शिष्य नहीं बना सकता इसलिए तुम जा सकते हो। जब स्वामी दयानंद जी ने ये बात सुनी तो उनकी आँखों से आँसू निकलने लगे वे विनीत भाव में बोले गुरुजी मैं क्या करूँ जो आप का शिष्य हो सकूँ।तब विरजानन्द जी ने कहा कि अब तक जो कुछ भी तुमने अपने मन के काग़ज़ पे अंकित किया है उसे मिटा दे और इन किताबों की गठरी को यमुना जी में बहा दे तब मैं तुम्हें अपना शिष्य बनाऊँगा, तेरे मन में कुछ लिख पाऊँगा। कुछ स्पष्ट सुंदर और स्थाई लिखने के लिए "कोराकाग़ज़" होना बहुत जरूरी है।
( कैप्शन देखें ) कोराकाग़ज़ मानव जीवन से जुड़ा हुआ एक ऐसा उपागम है,जो कालक्रम की हर एक गतिविधि का साक्षी बनता है। श्रष्टि के आरंभ में श्रुतियों का लिपिबद्ध होकर

Unconditiona L💓ve😉

HELLO! HELLO! ::: MYTHHIII❤❤,,HAVE A PEACEFUL DAY 😊😊😊, I HOPE, YOU ALL OF DEAR❤ PEOPLE ALSO MAY BE FINE, HEALTHY 💝💝 AND KEEPING WRITES WAY'S #Women #yqbaba #yqdidi #नारी_सम्मान #yqlovetales #astheticthoughts #नारी_शक्ति_हमारी_शक्ति #मैं_मर_गई_हूँ

read more
मैं मर गई हूँ.. तुम देख लो विधाता..!
परन्तु
कुछ वेदना
कुछ प्रश्न
कुछ अपनों की फ़िक्र
अब भी बाक़ी है... जो तुमसे करनी है,
 क्या कमी थी मुझमें.. यहीं न कि मैं स्त्री थी 
बताओ तुम... उस कमी को अब कैसी भरनी है..!!

««अनुशीर्षक में कुछ है..»» HELLO! HELLO! ::: MYTHHIII❤❤,,HAVE A PEACEFUL DAY 😊😊😊,
I HOPE, YOU ALL OF DEAR❤ PEOPLE ALSO MAY BE FINE, HEALTHY 💝💝 AND KEEPING WRITES WAY'S
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile