Nojoto: Largest Storytelling Platform

New चन्द्रयान Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about चन्द्रयान from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चन्द्रयान.

    LatestPopularVideo

भगवान ukpedia

मत इतरा कि चकनाचूर कर दिया,
मत इठला कि अकरूर कर दिया,
फिर तेरे माथे पे लहराएगा तिरंगा,
ए-चाँद! तूने असफल कर हौसला भर दिया...! #चन्द्रयान_2

Kumar Bhupesh

संपर्क टूटा हैं मगर, #चन्द्रयान2

अभी तो सिर्फ़ छुआ तुझे
आगे तेरी गिरेबां में झाकेंगे !
तू लगा ले चाहे जितना जोर
तेरे  हर पहलू  को  आंकेंगे ।

ये  जिद्द  हैं  हिंदुस्तान  की
सिलवटों को फिर से टाकेंगे !
हारना तो हमने सीखा ही नहीं
इस बार तेरा हर गरूर भापेंगे । #चन्द्रयान2

Mukesh More

#Chandrayaan2 चाँद से पृथ्वी वैसे ही दिखती हो…
जैसे मेरे सारे अपने दिखते है… #चन्द्रयान2

Anand Prakash Nautiyal tnautiyal

ankit saraswat

#Chandrayaan2 इस बात का कोई गम नहीं कि इतना पास जाने गिरे तुम, 
खुशी इस बात की है कि तुम वहाँ तक पहुँचे तो सही। 
#अंकित सारस्वत# #चन्द्रयान2

Kumar Bhupesh

#Chandrayaan2 #चन्द्रयान2

विक्रम ने ज्यूँ छुआ
चाँद को कुछ हुआ !
चाँदनी की कसम
दे  गया  वो  सनम ।

उनकी अठखेलियाँ
पर हो कैसी नज़र !
इक-दूजे  के संग
रहते हैं  हर  डगर ।

प्यार  हैं  बेहिसाब
क्यूँ  करें  तकरार !
तूने  आकर  ज़रा
कर दिया आर-पार। #चन्द्रयान2

Kumar Bhupesh

संपर्क टूटा हैं मगर, चन्द्रयान2

अभी तो सिर्फ़ छुआ तुझे
आगे तेरी गिरेबां में झाकेंगे !
तू लगा ले चाहे जितना जोर
तेरे  हर पहलू  को  आंकेंगे ।

ये  जिद्द  हैं  हिंदुस्तान  की
सिलवटों को फिर से टाकेंगे !
हारना तो हमने सीखा ही नहीं
इस बार तेरा हर गरूर भापेंगे । #चन्द्रयान2

MiTheAnonymous

संपर्क ही टूटा है जनाब 
अभी हार थोड़ी मानी है

इतने जल्दी हार मान ले 
ये भारतीयों नहीं निशानी है #चन्द्रयान2 #isro

Gunjan Agarwal

Chandrayaan2 #चन्द्रयान
छुपन  छुपाई  खेलता, अंतरिक्ष  में चाँद।
विक्रम  पहुंचा  खेलने,सारे ऑर्बिट फाँद।
सारे ऑर्बिट फांद, हो गया गुम ये लल्ला।
जनक रुआंसा हाय, धरा पर होवे हल्ला।
दादा जी के वाक्य, लाल  ने  शान  बढ़ाई।
विक्रम के सँग चाँद, खेलता छुपन छुपाई।
-अनहद गुंजन अग्रवाल #चन्द्रयान

Nitin Pandit

We will definitely यें अंजाम नही आगाज है,
ये ऊंची उडान वाला बाज है ।

फिर से सपनों को खडा करेंगें ,
इस बार इससे भी बडा करेंगें ।

चाँद को भी नाप लेंगें ,
एक दिन पूरा नभ माप लेंगें ।

ये पूरा गीत नही बस साज है
ये अंजाम नही आगाज है ।

मत होना निराश मेरे देश के लाल
हमने तो पहला बार में ही किया है कमाल
फिर पैदा होगा चन्द्रयान भारत माँ की कोख से
ये कोख फिर भरेगी ये बांज नही
ये आगाज है अंजाम नही ।। #चन्द्रयान
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile