Nojoto: Largest Storytelling Platform

New lightning Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about lightning from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, lightning.

Stories related to lightning

    LatestPopularVideo

SONU BARKHANE

ऐसी किस्मत लिखवा कर लाए हैं ,
कि चारों तरफ गमों के साए हैं। 
गैरों में कहां दम था ,हमने तो अपनों से ही धोखे खाए हैं।
🥀🥀🥀🥀🥀

©SONU BARKHANE #lightning

संजय श्रीवास्तव

न थी सूरत मेरी न कोई सीरत थी
फिर क्यूं उसने मुझसे मुहब्बत की
मिल जायेगा उसे हमसे बेहतर कोई
इसलिये हमने उसकी  न चाहत की

©संजय श्रीवास्तव #lightning

Sachin Maurya

#lightning

read more

YOGESH SHARMA

#lightning

read more

Abhishek Choudhary Sanskrit

मन्दं मन्दं पवनस्सरति,
अस्या भूम्यास्तापं हरति।
मेघो वर्षति सिंहो गर्जति,
मयूरनृत्यं मनो हर्षति।।

हवा मन्द गति से बह रही है और इस धरा के ताप को शोषित कर रही है मेघ बरस रहा है, सिंह गरज रहा है और मयूर का नृत्य सभी के मनों को आह्लादित कर रहा है ।

शनै: शनै: मण्डूक: कूर्दति,
कृषक: क्षेत्रे बीजं वपति।
कूपो भरति जन्तुश्चरति,
बालो नद्यां हर्षेण तरति।।

मेंढ़क धीरे धीरे कूर्दन कर रहा है,किसान खेत में बीज बो रहे हैं 
वर्षा के द्वारा कुआं भरा जा रहा है पशु चर रहे हैं और बच्चे प्रमुदित होकर नदी में तैर रहे हैं।

पक्षी कूजति पिको गायति,
दृश्योऽयन्निश्चयो विभाति।
बाल: क्षिप्रं भवनं याति,
ग्वालो धेनुङ्गेहन्नयति।।

पक्षी कूजन में तल्लीन है कोयल गायन में संरत है बच्चे शीघ्रातिशीघ्र गृहप्रस्थान कर रहे हैं, ग्वाला भी गाय को लेकर वासस्थल पर जा रहा है 
अहो यह दृश्य निश्चित ही सबके मनों को हरने वाली है।

कवि:-अभिषेककुमार:✍️✍️

©Abhishek Choudhary Sanskrit #lightning

सम्राठ

#lightning

read more
किस तरफ़ को चलती है अब हवा नहीं मालूम,
हाथ उठा लिए सबने और दुआ नही मालूम।

आज सबको दावा है अपनी-अपनी चाहत का,
कौन किससे होता कल जुदा नहीं मालूम।

मंजिलों की तब्दीली बस नज़र में रहती है,
हम भी होते जा रहे क्या से क्या नही मालूम।

हम फ़राज़ शेरों से दिल के ज़ख्म भरते हैं,
क्या करें मसीहे को दवा नही मालूम।








,

©सम्राठ #lightning

Vj Modgil

#lightning

read more

Anuraag Bhardwaj

आजकल उसका मेरा रिश्ता।
बड़ा formal सा हो गया है।
कैसे हो और सब कैसे हैं।
जैसे और कोई बात नही बची।
मगर फिर भी जताया जा रहा है
मुझे फिक्र है तुम्हारी।
इस फिक्र में अपनेपन से जायदा।
एक जबरदस्ती सी झलकती है।
ये बताने को अब भी हम वैसे ही है।
मगर क्या सच में ही वैसे ही है।
नही अब अपनेपन का हक सा।
 नजर नही आता तुम्हारी बातो में।
एक खाना पूर्ति पूरी कर रही हो जैसे।
अब लगता है वो दौर आयेगा भी नही 
जहा हक जताने की जरूरत नहीं पड़ती थी। 
वक्त बेवक्त अनजाने में होती थी सब बाते।
हो सकता है  वक्त के सब कुछ बदल जाता हो।
 या हमारा नजरिया बदल जाता हो।
मगर वो अपनापन वो गुजरे लम्हे।
कही ना कही चिढ़ाते रहते हैं मन को।
और हम अपने दिल को झूठी तसल्ली देते हैं। 
नहीं कुछ नही बदला। 
जो वाक्य में ही बदल चुका होता है।
देर सवेर ये दौर सबकी जिंदगी में भी आता है। 
ये हम पर निर्भर करता है।
 हम सच्चाई को स्वीकार करते हैं।
या नजरंदाज करते हैं ।
#अनुराज

©Anuraag Bhardwaj #lightning

RK Raj Chaure

#lightning

read more
वेदन्नाचा गाव झाला,
पुरे आता डाव झाला.
हार की जीत,
आता उरले ना काही.
शब्दांचा खेळ,
मात्र मनावर घाव झाला,
वेदनानंचा गाव झाला,
पुरे आता डाव झाला.

©RK Raj Chaure #lightning

Drx Kumar pankaj

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile